Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए 51000 रुपये का दान किया है. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विजय सिंह, जिला कार्यवाह सरोज सिंह, विद्यार्थी परिषद की पूर्व अध्यक्ष डॉ पूनम सिंह समेत अभियान से जुड़े सदस्य उपस्थित थे.
अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रतिकुलपति ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि में भव्य मंदिर बने इसके लिए उनके मन में भी भाव है जो शब्दों में बताया नही जा सकता. श्रीराम मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता देकर अपने को धन्य मानता हूं.
वही डॉ पूनम सिंह ने कहा कि निधि संग्रह के लिए विश्वविद्यालय के पदाधिकारी और कर्मचारियों से संपर्क किया गया. सभी ने बढ़-चढ़ कर समर्पण किया है.