डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर जुअरा गाँव मे कैंडल मार्च निकालकर कश्मीर के पुलवामा के शहीदों को श्रधांजली दी गयी. कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे उमाशंकर राय उर्फ लायन सिंह ने कहा कि देश की सेवा मे अपनी जान न्योछावर करने वाले पुलवामा के शहीदों को देश कभी नही भुलेगा.
वही ब्रिटिश कोचिंग सेन्टर धारीपुर हराजी के द्वारा पुलवामा शहीदों को श्रधांजली देते हुए कैंडल मार्च निकाला गया.
A valid URL was not provided.