Chhapra: सोनपुर रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद सोनपुर रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है.
रेल पुलिस ने बताया कि ट्रेन से कटकर उसकी मौत हुई है. उसका शव सोनपुर के हरिहरनाथ ओपी क्षेत्र स्थित जगजीवन पुल के पिलर संख्या 78 के समीप से पाया गया है. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी. शव की पहचान है तो उसे छपरा सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है.