Jalalpur: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में बिहार पुलिस सप्ताह 2021 के अंतर्गत जलालपुर थाना के तत्वावधान में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के लिए बच्चों के बीच बाल विवाह, दहेज निषेध तथा शराबबंदी का थीम दिया गया था. कक्षा6से आठ के 100 से अधिक प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया |कक्षा सात की सलोनी कुमारी को प्रथम, कक्षा 8 की अंकिता कुमारी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ वही पिंटू कुमार साह को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया. वहीं रणदीप, आदित्य, दीपांशु ,अनिशा कुमारी, रवि कुमार मांझी ,विकु कुमार, प्रियांशु ,प्रज्ञान तथा ईशान व शुभम को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वही वरीय वर्ग की छात्राओं ईशा कुमारी को प्रथम स्थान तथा प्रज्ञा कुमारी को द्वितीय स्थान के लिए जलालपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार ने सम्मानित किया है.

मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस 22 फरवरी से 27 फरवरी तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा कर रही है. इसी क्रम में आज इस उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगोलापुर मठिया में बाल विवाह, दहेज निषेध तथा शराबबंदी पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. उन्होने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए एक अभिशाप है. इससे बचने के लिए खास करके बच्चियों को जागरूक करना जरूरी है. दहेज निषेध के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें बच्चे और बच्चियों दोनों को जागरूक कर इस अभिशाप से हम बच सकते हैं. शराब परिवार व समाज के लिए अभिशाप है| इसके लिए शराबंदी ही एकमात्र उपाय है. शराबबंदी को और सफल बनाने के लिए सभी को जागरूक रहना जरूरी है. शराब परिवार को तहस-नहस कर देता है ,बच्चों का हक छीन लेता है अतः इस से बचकर समाज का परिवार व समाज का सुदृढ़ निर्माण किया जा सकता है.

कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापकम अखिलेश्वर पांडेय ने किया. मौके पर वरीय शिक्षिका निर्मला पाठक ,धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी ,विजय कुमार साह, सुधा देवी ,अमृता कुमारी सहित कई अन्य भी उपस्थित रहे.

0Shares

अमनौर: प्रखण्ड के तरवार पंचायत के केवाड़ी कला गांव में एक युवक की मौत विधुत स्पर्श घात हो गई. घटना का विधुत का तार टूट कर गिरा होना बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 18 वर्षीय जमील अहमद पिता सुल्तान अहमद पुत्र बताया जाता है. वह मस्जिद से नमाज़ पढ़ कर लौट रहा था तभी बिजली के टूटे तार के चपेट आ गया एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद पुरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गई. मृतक तीन भाईयों में माजिल था वह पढ़ाई के साथ साथ मजदूरी कर परिवार के लिए जीवको पारजन करता था. विगत इण्टर परीक्षा में भी शामिल हुआ था. परिवार को भविष्य में उससे बड़ी आशा थी जो बुझ गई. घटना की सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस एस आई विजय यादव ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया.

 

0Shares

Chhapra: मांझी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घोरहट गांव में छापेमारी कर हरियाणा नंबर के 12 चक्का ट्रक को भारी मात्र में शराब सहित जब्त किया है.

ट्रक पर प्लास्टिक की बोरी में छुपाकर शराब रखा गया था. पुलिस ने इस मामले में धंधे में लिप्त तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में हरियाणा निवासी ट्रक चालक विष्णु कुमार एवं ताजपुर निवासी त्रिलोकी शर्मा का पुत्र विकास शर्मा तथा अनिल शर्मा का पुत्र अंकित शर्मा शामिल है जो लेबर का काम करता है.

थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि घोरहट गांव में ट्रक से शराब उतारा जा रहा है. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने दल बल के साथ छापेमारी कर ट्रक जब्त कर लिया. जिस पर शराब लदा हुआ था. जो प्लास्टिक के बोरी में प्लास्टिक भरकर पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से कार्टून में के ऊपर रखा हुआ था. जिसके अंदर विभिन्न प्रकार का 300 कार्टून शराब रखा गया था. छापेमारी होते ही मौका का लाभ उठाकर पीछे के रास्ते से गृह स्वामी व शराब का कारोबारी बिट्टू चौधरी उर्फ ढेला चौधरी सहित कई लोग भागने में सफल हो गए. वहीं घर के अंदर से ट्रक चालक सहित तीन लोगों को दबोच लिया गया. जबकि भागे हुए लोगों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उसके घर की तलाशी लेने पर घर के अंदर धंधा के लिए विशेष रूप से बनाए गए सुरंग से 102 लीटर शराब बरामद किया गया.

भारी मात्रा में शराब जब्त होने पर एसपी संतोष कुमार मांझी थाना पहुंचे और जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए. गिरफ्तार लोगों में हरियाणा निवासी ट्रक चालक विष्णु कुमार एवं ताजपुर निवासी त्रिलोकी शर्मा का पुत्र विकास शर्मा तथा अनिल शर्मा का पुत्र अंकित शर्मा शामिल है जो लेबर का काम करता है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री व सूबे के वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. तार किशोर प्रसाद ने पहली बार बजट पेश किया गया. बजट का एक ओर जहाँ सत्ता पक्ष समर्थन कर रहा है और सराह रहा है वही दूसरी ओर विपक्ष इसपर सवाल खड़े कर रहा है.

मढ़ौरा से राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि सरकार की ओर से पेश किया गया बजट एक खोखला बजट है. जिसमें युवा और शिक्षकों ने काफी उम्मीद लगा कर रखी थी. उन सभी को यह सरकार ने धोखा देने का काम किया. पूरा बजट झूठ का पुलिंदा पेश किया गया है.

उन्होंने कहा कि बजट में पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और दवाई का कहीं जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा की बजट में सात निश्चय पार्ट 2 की बात की गई है. लेकिन एक इंडस्ट्री कारखाने की बात नहीं की गई. जूट मिल, चीनी मिल किसी का भी जिक्र नहीं हुआ. फूड प्रोसेसिंग यूनिट, मकई और मखाना इन सब चीजों का कहीं चर्चा नहीं किया गया है.

0Shares

Chhapra: भाजपा की जिला बैठक भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के अध्यक्षता में हैजलवुड विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई. इस बैठक में पंचायत चुनाव हेतु विषय पर विस्तृत चर्चा की गई. इस बैठक में यह बताया गया कि बिहार भाजपा के प्रदेश में नेतृत्व ने फैसला किया है कि इस बार पंचायत चुनाव में पार्टी अपने समर्थित उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी. जिला के पंचायती राज प्रभारी सिवान के पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने इस बार फैसला किया है कि वह अपने कार्यकर्ताओं को पंचायत स्तर पर भी मजबूत करेंगी. इसीलिए वह पंचायत चुनाव में उतरने का फैसला किया हैं.

भाजपा बिहार प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को समर्थकों को पंचायत चुनाव में मौका देना चाहती है एवं पार्टी को पंचायत स्तर तक मजबूत करना चाहती है ताकि विकास की मुख्यधारा में पंचायत भी शामिल हो सके. पार्टी इस बार के पंचायत चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को मौका देगी. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि इसके लिए पार्टी एक जिला स्तर पर एवं विधानसभा स्तर पर एक कोर कमेटी का गठन करेगी जो चुनाव में प्रत्याशियों का चयन कर प्रदेश को सूची भेजेगी. इसमें मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी जिला अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने दी.

0Shares

Chhapra: महर्षि सद्गुरु सदाफलदेव आश्रम सिंगही (सारण) का 18वाँ वर्षगांठ बहुत ही भव्य तरीके से सिंगही स्थित आश्रम परिसर में मनाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेन्द्र प्रसाद राय ने कहा कि अध्यात्म के क्षेत्र में आज बहुधा ऐसा दिखलाई पड़ता है कि किसी भी साधक, सन्त या महात्मा को एक छोटी-सी भी उपलब्धि हो जाती है. एक वनस्पति-शास्त्र की पढ़ाई के लिए हमें वर्षों परिश्रम करना पड़ता है और तब हम ठेठ शब्दों में घास-पात के विज्ञान के बारे में थोड़ा-बहुत जान पाते हैं. इस छोटे से विषय की पूर्णता में जाने के लिए हमें शोध की जरूरत पड़ती है, तो भी पूरा ज्ञान मिलना इतना आसान नहीं है.


17 से 21 फरवरी के बीच पांच दिवसीय 67वी परम निर्वाण दिवस भी महर्षि सद्गुरु सदाफलदेव आश्रम सिंगही में मनाया गया. इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन समारोह बहुत ही भव्य तरीके से किया गया. कार्यक्रम में सारण प्रमंडल के तीनों जिला (छपरा सिवान गोपालगंज) के हजारों लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सारण प्रमंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, संयोजक महात्मा महतो, व्यवस्थापक ओमप्रकाश सिंह, सह प्रबंधक प्रदीप कुमार, कार्यक्रम में मुख्य रूप से सारण जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय, पूर्व मुखिया बिरेन्द्र साह, हेमन राय, जनार्दन राय, डॉ कृष्णा राय और कई गनमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra:  जन-समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए विभाग की ओर से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर सरकार भी प्रतिबद्ध है। सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रारंभ की जायेगी.

रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री के द्वारा रविवार को ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन, अश्विन पोर्टल, वंडर ऐप, 102 बिहार इमरजेंसी एंबुलेंस पोर्टल की लॉन्चिंग की जाएगी. इसको लेकर विभागीय तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. Subscribe chhapratoday.com on YouTube https://youtu.be/ey7-9Crkv5M 

मुख्यमंत्री के द्वारा राज्य के 1700 स्पोक्स (स्वास्थ्य उपकेंद्रों) पर ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा का शुभारंभ किया जायेगा. शुभारंभ के लिए चिह्नित 1700 स्पोक्स (स्वास्थ्य उपकेंद्रों) एवं 221 हब्स ( प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों/अन्य अस्पताल ) को ई-संजीवनी पोर्टल पर एएनएम एवं चिकित्सा पदाधिकारियों को मैप करते हुए सूची उपलब्ध करायी गयी है. सभी स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. साथ ही ड्राई रन भी किया जा चुका है. ई संजीवनी टेलीमेडिसिन शुभारंभ के लिए लैपटॉप, वेबकास्टिंग के लिए टीवी स्क्रीन, साउंड सिस्टम और कम से कम दो सेवा प्रदाताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनी है.

इन प्रखंडों में शुरू होगी ई संजीवनी टेलीमेडिसिन
• सदर प्रखंड
• मांझी
• मशरक
• मढौरा
• जलालपुर
• गड़खा
• दरियापुर
• अमनौर
• बनियापुर

ऑन लाइन मिलेगी एंबुलेंस 102 की सेवा

एंबुलेंस सेवा 102 को ऑनलाइन लाइव भी किया जा रहा है. मरीजों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक नया मोबाइल एप लंच किया गया है. जिसके तहत राष्ट्रीय 102 एंबुलेंस सेवा की निगरानी की जायेगी. इस पोर्टल की लंचिंग सीएम नीतीश कुमार के द्वारा की जायेगी. इस एप्लीकेशन से अधिकारी एम्बुलेंस की रियल टाइम ट्रैकिंग कर सकेंगे. 102 एंबुलेंस अब आसानी से हर किसी के लिए सुलभ होगी. लाइव लोकेशन ट्रेस करने के लिए इन्हें मोबाइल एप से जोड़ा जा रहा है. इसके माध्यम से पल-पल की जानकारी कंट्रोल रूम के साथ ही एंबुलेंस के लिए कॉल करने वालों को मिलती रहेगी. जैसे ही कोई मरीज या परिजन 102 एंबुलेंस के लिए कॉल करेगा, संबंधित के पास मैसेज चला जाएगा। इसमें चालक, टेक्नीशियन के मोबाइल नंबर, एंबुलेंस के नंबर लिंक होंगे. इस लिंक को खोलने पर एंबुलेंस की लाइव लोकेशन मिलती रहेगी. टेक्नीशियन को भी मरीज के पास पहुंचने पर संबंधित जानकारी एप पर डालनी होगी. साथ ही किस अस्पताल में ले जा रहे हैं, यह भी विवरण दर्ज कराना होगा. एंबुलेंस में पहले से जीपीएस लगा है. मोबाइल एप से निगरानी और बेहतर होने का दावा है.

आशाओं के लिए अश्विन पोर्टल की लांचिंग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के लिए अश्विन पोर्टल भी लांच किया जायेगा. सरकार द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के लिए जारी अश्विन पोर्टल आशा वर्कर परफारमेंस एंड इंसेंटिव पोर्टल के माध्यम से आशा अपना दावा प्रपत्र एवं अश्विन पोर्टल पर लोड करेगी. जिसके बाद वह एएनएम के पास पहुंच जाएगा, एएनएम द्वारा सत्यापन के पश्चात संबंधित प्रखंड के बीसीएम द्वारा सत्यापित किया जाएगा. सरकार ने आशा के प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए ई अश्विन पोर्टल लांच किया है. जिसके माध्यम राज्य से ही आशा का प्रोत्साहन राशि का भुगतान उसके बैंक खाते में कर दिया जाएगा. जिससे आशा कार्यकर्ताओं को ससमय प्रोत्साहन राशि उपलब्ध हो सकेगा. जिससे आशा पूरे मनोभाव से अपने कार्यों का निष्पादन कर सकेंगी. A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: जिला पंचायत निकाय चुनाव 2021 के सफल संचालन एवं ससमय कार्यो को सम्पादित कराने को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था के तहत कुल 13 कोषांगों का गठन किया गया है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं)-सह-जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा इसके लिए प्रभारी-सह-नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पंचायत निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण एवं फोटोग्राफी कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, मतपत्र कोषांग, ईभीएम कोषांग, आचार संहिता सह लोक षिकायत कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस बल कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग बनाये गये है.

निर्वाचन कोषांग जिला पंचायत कार्यालय में कार्यरत रहेगा. इस कोषांग के प्रभार में जिला पंचायतराज पदाधिकारी रहेंगें. कार्मिक कोषांग स्थापना शाखा में कार्यरत रहेगा इसके प्रभार में प्रभारी-सह-नोडल पदाधिकारी स्थापना उप समाहत्र्ता, सारण रहेंगें. प्रशिक्षण एवं फोटोग्राफी कोषांग जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार रहेंगे. वाहन कोषांग विष्वविधालय परीसर में कार्यरत रहेगा इसके प्रभारी पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी रहेंगे. सामग्री कोषांग नगर निगम छपरा के नवनिर्मित भवन में कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रुप में अपर अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन रहेेंगे.

मतपत्र कोषांग जिला कोषागार में कार्यरत होगा और इसके वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार रहेंगे. ईभीएम कोषांग ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभार में अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन रहेंगे. आचार संहिता सह लोक शिकायत कोषांग जिला लोक शिकायत निवारण कोषांग छपरा में कार्यरत रहेगा तथा इसके वरीय प्रभार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, छपरा रहेंगे. प्रेक्षक कोषांग जिला आपूर्ति शाखा में कार्यरत रहेगा एवं इसके वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार रहेंगे.

मीडिया कोषांग जिला जन-सम्पर्क कार्यालय में कार्यरत रहेगा जिसके प्रभार में जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी रहेेंगे, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग जिला वाणिज्य कार्यालय सारण छपरा में कार्यरत रहेगा. इसके प्रभार में जिला प्रभारी पदाधिकारी, राज्य कर संयुक्त आयुक्त, सारण अंचल रहेंगें. अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस बल कोषांग जिला जन शिकायत कोषांग छपरा में कार्यरत रहेगा, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच इसके प्रभारी पदाधिकारी होंगे. विधि व्यवस्था कोषांग जिला गोपनीय प्रशाखा में कार्यरत रहेगा एवं विशेष कार्य पदाधिकारी इसके प्रभार मे होंगे.

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र में बुधवार के दोपहर बाद पचरौड़ में एसबीआई के सीएसपी संचालक अजय कुमार सिंह से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने चार लाख उनचास हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया.

जानकारी के अनुसार पचरौड़ स्थित सीएसपी संचालन के लिए अजय कुमार सिंह एसबीआई बैंक के मुख्य शाखा तरैया से रुपए लेकर पर सीएसपी केंद्र जा रहे थे. तभी तरैया से ही बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया एवं तरैया-अमनौर एसएच-104 सड़क स्थित देवरिया चंद्रकांता पेट्रोल पंप से पहले टर्निंग प्वाइंट पर उनके बाइक में धक्का मारकर गिराने की कोशिश की और संतुलन बिगड़ते ही उनके कनपटी से रिवाल्वर सटा दिया और रुपए से भरा बैग एवं मोबाइल छीनने के बाद उनके बाइक की चाबी लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: सारण के युवकों से जुड़ा कश्मीरी आतंकियों का कनेक्शन, पुलिस ने दबोचा

इस थाना क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े के अंदर सीएसपी संचालक से लूट की यह तीसरी घटना है.अपराधियों के बढ़ते हौसले के देखते हुए तरैया लुटेरों के लिए सेफ जोन बनते जा रहा है.

इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया एवं घटना की सूचना पाते ही तरैया थाने की पुलिस एवं मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा घटनास्थल पर पहुंचे एवं पीड़ित सीएसपी संचालक से जानकारी ली. पुलिस ने एसबीआई बैंक के मुख्य शाखा तरैया में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला. डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि लूट में शामिल अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है, जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: सड़क सुरक्षा माह: सारण एसपी ने लोगों को हेलमेट पहनाकर किया जागरूक, गुलाब का फूल किया भेंट

A valid URL was not provided.
0Shares

मांझी: विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय वातावरण में प्रखंड धनी छपरा में धूम धाम से मनाया गया.

गाँव के विभिन्न पूजा पंडाल में माँ शारदे की प्रतिमा व पूजा पंडाल में आकर्षण ढंग से सजाया गया. जिसकी भव्यता व सुंदरता देखते ही बन रही है,इस कार्य में नवयुवक दल के सदस्य धनी छपरा का अपना बहुत योगदान किये.

इस पंडाल का कार्य सदस्य पंकज चौधरी, ददन सिंह, धर्मजीत सिंह, दीपक प्रसाद, भूपेंद्र सिंह, संजीव सिंह, बिक्की सिंह, पिंटू सिंह, संतोष सिंह, बिटू सिंह, दमोदर प्रसाद, गोलू सिंह, विशाल सिंह, सुशील सिंह तथा नवयुवक दल के सभी सदस्य के द्वारा अध्यक्षता पिंटु सिंह (प्रधान) ने किया.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: केंद्र सरकार ने 15 फ़रवरी से वाहनों पर FASTag लागना अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही Toll Plaza के कैश लेन को भी FASTag लेन बना दिया है. इस व्यवस्था का उद्देश्य तो वाहनों का सुगम परिचालन और समय और इंधन का बचत है पर वास्तव में ऐसा होता नहीं दिख रहा है.

Toll Plaza पर पहुँचने वाले बगैर FASTag वाले वाहनों के कारण FASTag धारक वाहनों को जाम का सामना करना पड़ रहा है और उनका समय बर्बाद हो रहा है.

दरअसल जिन वाहनों में FASTag नहीं है उनसे दोगुनी राशि वसूलने का प्रावधान है ऐसे में दोगुनी राशि ना देकर FASTag लगवाने को ही वाहन चालक उचित मान रहें है. इस कारण Toll Plaza पर उन वाहनों को भी जाम का सामना करना पड़ रहा है जिनमें पहले से FASTag लगा हुआ है.

जानकारों का कहना है कि सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी अब भी बहुत कम वाहनों में FASTag लगे है. जिसके कारण आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी समस्या देखने को मिलेगी. सभी वाहनों पर FASTag लग जाने के बाद ही जाम से छुटकारा मिल सकेगा.

0Shares

Chhapra: बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई. परीक्षा के लिए सारण जिले में 67 परीक्षा केंद्र बनाये गए है. इन परीक्षा केन्द्रों पर 83 हज़ार 362 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण सञ्चालन के लिए व्यापक इंतजाम किये गए है. पहली पाली की परीक्षा 9:30 और दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे शुरु होगी.

परीक्षा को लेकर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

0Shares