Chhapra: जाने-माने पर्यावरणविद एवं रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित जलपुरूष डाॅ राजेन्द्र सिंह के द्वारा भारत पुननिर्माण अभियान के तत्वावधान में बिहार संवाद यात्रा किया जा रहा है.

जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे ने बिहार संवाद यात्रा के शुभारम्भ के अवसर पर लोकनायक जय प्रकाश नारायण के गाँव सिताब दियारा के लाला टोला पहुँच यात्रा को अपनी शुभकामना दी.

इस अवसर पर डाॅ राजेन्द्र सिंह ने कहा कि गाँधी पखवारा के दौरान बिहार संवाद यात्रा 30 जनवरी 2021 से लोकनायक की भूमि सिताब दियारा से प्रारम्भ होकर सिवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण पर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, बोधगया होते हुए प्राचीन ज्ञान स्थली नालंदा तक जाएगी.

यात्रा का समापन 12 फरवरी 2021 को होगा. बिहार संवाद यात्रा का उद्देश्य वसुधैव कुटुंबकम के स्वर्णिम उद्देश्य को केंद्र में रख कर जलवायु परिवर्तन, अहिंसा की ताकत, श्रम केंद्रित समाज निर्माण, लोक-शासन की संकल्पना, गरीबी उन्मूलन समतामूलक समाज और पर्यावरण-स्वास्थ्य पूरक मानवता का निर्माण करना है. यह यात्रा आम नगरिकों-मीडियाकर्मियों आदि से संपर्क, परस्पर विचार-विमर्श खुली चर्चा जीवन्त बहस और सार्थक संवाद स्थापित करेगी.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार, बिहार संवाद यात्रा के संयोजक मनोहर मानव एवं बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सा पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे शुक्रवार की शाम छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने नवनिर्मित सिटी स्कैन भवन का उद्घाटन किया. पत्रकारों से बात करते हुए पथ निर्माण मंत्री ने एनएच 19 को लेकर कहा कि हाल ही में मैंने प्रधान सचिव के साथ समीक्षा की है. 15 फरवरी तक डोरीगंज स्थित एनएच 19 का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.


उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में सड़क ने बिहार के स्वरूप व पहचान को बदला है. किसी भी जिले से लगभग 6 घंटे से कम समय में पटना पहुंचने का मुख्यमंत्री का लक्ष्य हम सब ने पूरा किया है. छपरा से सिवान जाने के लिए छह-सात महीने पहले तक घंटो में सफर पूरा करना पड़ता था. आज लगभग एक से डेढ़ घंटे में सफर पूरा किया जा रहा है. छपरा से बाहर बन रहे बाईपास के कार्यों में काफी गति आई है. 15 फरवरी तक इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: योगी बाबा क्विज क्लब के तत्वावधान में देवरिया ग्राम में आयोजित शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल क्विज कांटेस्ट 2021 का पुरस्कार वितरण सह शिक्षक सम्मान समारोह 27 जनवरी बुधवार को आयोजित हुआ.

मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पांच बेस्ट टीचरो मुकेश कुमार प्राचार्य दलन सिंह उच्च विद्यालय मांझी, राजेश तिवारी उ वि मोहब्बत परसा, अशोक कुमार, ग्लैक्सी पब्लिक स्कूल जलालपुर, नागमणी जलालपुर संजय कुमार सिंह एन आई एस सम्होता मां यूथ आर्गनाईजेशन बंगरा सहित 300 अव्वल प्रतिभागी छात्रो को सम्मानित किया.

उन्होंने मौके पर कहा कि योगी बाबा क्विज क्लब पिछले21वर्षो से सेवा भाव से नि:शुल्क ग्रामीण युवाओं को तैयारी करा नौकरी प्राप्त करने योग्य बना रहा है. यह काबिले तारिफ है.

संचालन रामकुमार सिंह व अखिलेश्वर पांडेय ने किया. इसके पहले कार्यक्रम मे सांसद सिग्रीवाल, हेमनारायण सिंह उमेश तिवारी ललनदेव तिवारी प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर पासवान प्रो राजेश्वर कुंवर प्रमोद सिग्रीवाल मनोज सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित किया. रामजानकी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद मिश्रा, राजश्री, पूजा अमलेन्दू मिश्र, मिंटू जी ने स्वागत गीत व भजन प्रस्तुत किया.

वही क्लब के संस्थापक व संचालक अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को 22 केन्द्रों पर हुई परीक्षा में 3000 से अधिक प्रतिभागियों में से चयनित 300 प्रतिभागी सम्मानित किए गए. उन्होने बताया कि वर्ग पांचवी से लेकर स्नातक तक के प्रतिभागियों को चार ग्रुपों में बांटा गया था. प्रत्येक ग्रुप से 75 प्रतिभागियों को जिसमें आधा छात्राओं को चयनित किया गया है उन सभी को सम्मानित किया गया. वही टेलीग्राम एप पर आयोजित क्विज कांटेस्ट के भी प्रतिभागी सम्मानित किए गए. धन्यवाद ज्ञापन पवन तिवारी ने किया. मौके पर बी ईओ निभा कुमारी, उमेश सिंह धीरज तिवारी सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Mashrakh: सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आम जनता में सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए मशरख पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. मशरक थाना पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गांधी गिरि दिखाते हुए बिना हेमलेट पहने मोटरसाइकिल सवार चालक को गुलाब का फूल दिया.
पुलिस कर्मियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य यही है कि सड़कों पर यात्रा सभी के लिए सुरक्षित हो. सड़क दुर्घटनाओं पर व्यापक रूप से लगाम लगाईं जा सके. थाना पुलिस में भी जोर शोर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया.

पुलिस बलों द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में यातायात नियमों का पालन ना करने वालों को फूल भेंट कर गांधीगीरी के अंदाज में समझाया कि वह क्या गलत कर रहे हैं और इससे उनको ही नुकसान है. बिना हेलमेट वाहन चलाने पर या बाइक पर दो से अधिक सवार देखने पर पुलिस ने उनको रोका और उन्हें फूल देकर आगे से सावधानी बरतने की अपील की.

प्रशिक्षु डीएसपी कुमार चंदन के निर्देशानुसार यातायात नियमों की पालना ना करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर चेताया गया. यातायात नियमों की पालना हेतू पुलिस चालान काटती है, वहीं इस तरह के तरीकों से उनको नियमों की जानकारी भी दी जा रही है. पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि सड़कों पर हेमलेट न पहनने और चौपहिया वाहनों में सीट बेल्ट न लगाने वालों को भी कारवाई से जुड़े बिंदु बताएं. भविष्य में हेमलेट न पहनने और सीट बेल्ट न लगाने पर कारवाई की चेतावनी भी दी.

वही थाना पुलिस ने घूम घूम कर बाजार क्षेत्र और एस एच-73 व एस एच-90 पर घूम घूम कर माइक से सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत सड़क यातायात नियमों का प्रचार किया गया.

थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हर दिन अलग-अलग तरीकों से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा. जिसमें स्कूलों व कालेजों में यातायात नियमों को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.

0Shares

Chhapra: 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सारण जिला में राष्ट्रध्वज शान से लहराया. छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में सारण प्रमंडल की आयुक्त पूनम ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. वही आयुक्त कार्यालय में भी ध्वज फहराया.

इसे भी पढ़ें:पद्मश्री रामचंद मांझी के घर पहुंचे जिलाधिकारी, किया सम्मानित

सारण समाहरणालय में जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे ने राष्ट्रध्वज फहराया. वही पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने झंडा फहराया. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ फारूक अली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. वही सामाजिक संगठनों और राजनितिक पार्टियों के कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किये गए.

इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस: छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयुक्त ने फहराया राष्ट्रध्वज

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर सिंह विद्द्वान ने कांग्रेस भवन, भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने पार्टी कार्यालय में ध्वज फहराया. वही छपरा नगर निगम में मेयर सुनीता देवी, जिला परिषद् में अध्यक्ष मीना अरुण ने तिरंगा फहराया.

इसके साथ ही पत्रकारों के संस्था एनयूजेआई के स्थानीय कार्यालय पर पत्रकार राकेश कुमार सिंह ने ध्वज फहराया. जबकि एसडीएस स्कूल में अरुण सिंह, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह, आरबीएस स्कूल में निदेशक जगदीश सिंह, श्री प्रकाश ओर्नामेंट्स के मालिक व भाजपा नेता वरुण प्रकाश ने ध्वज फहराया. इनर व्हील क्लब छपरा में विना शरण ने राष्ट्रध्वज फहराया.

खूब हुई जलेबी की बिक्री

राष्ट्रीय पर्व 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह से ही शहर से लेकर जिले में रौनक देखी गई. लोग घरों से बाहर निकले और झंडोत्तोलन के लिए विभिन्न जगहों पर पहुंचे. जलेबी की दुकानें भी खूब सजी थी और जलेबी की खूब बिक्री हुई. जलेबी की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ देखी गई और लोग जलेबी खरीद कर खाते हुए दिखे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के वयोवृद्ध रंगकर्मी रामचंद्र मांझी को पद्मश्री पुरस्कार देने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद उनके घर पर शुभकामना देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है.

सारण जिला के नगरा के तुजारपुर गांव में मंगलवार को जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे पहुंचे और उन्होंने पद्मश्री रामचंद्र मांझी को मुख्यमंत्री बिहार की ओर से पुष्पगुच्छ, शॉल भेंट कर सम्मानित किया.

जिलाधिकारी ने रामचंद्र मांझी से उनके कला के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही  परिवार और घर के बारे में भी जानकारी ली.

 

जिलाधिकारी ने कहा कि सारण और बिहार के लिए गर्व का विषय है. भोजपुरी के लोक कलाकार को भारत सरकार के द्वारा पद्मश्री पुरस्कार मिलना गौरव की बात है. इस पुरस्कार से लोक कलाओं और कलाकारों के प्रति लोगों की रूचि बढ़ेगी. 

इस दौरान रामचंद्र मांझी ने जिलाधिकारी को संगीत नाटक अकादमी से प्राप्त अवार्ड भी दिखाया. वही भिखारी ठाकुर से जुड़े अपने स्मृतियों को साझा किया.

 

इस अवसर पर पद्मश्री रामचंद्र मांझी ने कहा कि उनको बहुत ख़ुशी है कि उनके लोक कला को सम्मान मिल रहा है. उन्होंने देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का आभार जताया. 

इसे भी पढ़ें: भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करें केंद्र सरकार: शैलेंद्र प्रताप

0Shares

Chhapra: भोजपुरी के कलाकारों का सम्मान तभी सार्थक हो सकेगा जब केंद्र सरकार भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करेगी. उक्त बातें वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप ने भिखारी ठाकुर के सहयोगी रहे पद्मश्री रामचंद्र मांझी के तिजारपुर गाँव स्थित उनके आवास पर उनका सम्मान करने के बाद कहीं.

उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा के कलाकार को पद्मश्री देना केंद्र सरकार की एक अच्छी पहल है. लेकिन अगर केंद्र सरकार भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करें तो इन कलाकारों का और भी मान बढ़ेगा और इस क्षेत्र के लोगों को अपनी भाषा में कार्य करने के अवसर मिलेंगे. आज भोजपुरी देश के सबसे बड़े भूभाग पर और विदेशों में भी बोली जा रही है.

इसके पूर्व श्री प्रताप ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर पद्मश्री रामचंद्र मांझी का सम्मान किया.

सारण जिला के खैरा थाना अंतर्गत ग्राम तुजारपुर निवासी एवं भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर जी के सहयोगी मशहूर वयोवृद्ध…

Posted by Shailendra Pratap on Tuesday, 26 January 2021

0Shares

Chhapra: सारण जिले के खैरा के तुजारपुर गांव में निवासी व भिखारी ठाकुर के सहयोगी रहे मशहूर रंगकर्मी, वयोवृद्ध कलाकार रामचंद्र मांझी को पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. इस बाबत गृह मंत्रालय ने पत्र जारी कर दिया है.

रामचंद मांझी भिखारी ठाकुर के रंग मंडली में स्त्री की भूमिका करते थे. उन्होंने भिखारी ठाकुर के साथ विदेशिया नाटक के रखेलीन चरित्र को अपनी गायकी, अभिनय से ऊंचाई प्रदान की. रामचंद्र माझी ने सैकड़ों युवाओं को प्रशिक्षण दिया है.

इसके पूर्व रामचंद्र मांझी को राष्ट्रपति संगीत नाट्य पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं. वही बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए नामित किया है.

रंगकर्मी रामचंद्र मांझी को पद्मश्री सम्मान मिलने की खबर से लोगों में खुशी है. उन्होंने सारण का मान बढ़ाया है. लोगों का कहना है कि ऐसे कलाकार को पद्मश्री सम्मान मिलने से पुरस्कार भी धन्य हुआ है.

Exclusive: #पद्मश्री रामचंद्र_मांझी का साक्षात्कार
वर्ष 2018 में लिया गया साक्षात्कार.

Posted by Chhapra Today on Monday, 25 January 2021

0Shares

• प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
• शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने का दिया निर्देश
• अभियान को सफल बनाने में अंर्तविभागीय समन्वय जरूरी

Chhapra: जिले में मिशन परिवार विकास अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज आर्यन की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मिशन परिवार विकास के सफल क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गयी। शत-प्रतिशत लक्षय की प्राप्ति के लिए अंर्तविभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज आर्यन ने बताया एचएससी स्तर पर परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया जाएगा। 27 से 30 जनवरी तक एचएससी स्तर पर मेला लगाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक मेला में 20 लाभार्थियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन को बढ़ावा देने व आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से ई रिक्शा के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। प्रजनन दर एवं जनसंख्या वृद्धि में कमी लाने के लिए मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है। मिशन परिवार विकास को सफल बनाने में सभी विभागों का आपसी समन्वय होना आवश्यक है। बैठक में गरखा सीडीपीओ, बीएम, बीसीएम, केयर बीएम प्रशांत कुमार सिंह,एएनएम गीता कुमारी, सरोज कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।

पुरुषों की भागीदारी पर अधिक बल

केयर इंडिया के बीएम प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी 14 से 20 जनवरी तक दम्पती संपर्क सप्ताह का आयोजन किया जायेगा करेंगे। आमजन में जागरूकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतर, प्रसव पश्चात या गर्भपात पश्चात परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधान एवं परिवार कल्याण ऑपरेशन में पुरुषों की भागीदारी पर अधिक बल दिया जाएगा। साथ ही इस दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत उपलब्ध अस्थायी एवं स्थायी उपायों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। 21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का चलेगा।

सास बहु बहू सम्मेलन का होगा आयोजन

परिवार नियोजन पर अलख जगाने की नई पहल की गयी है। सास-बहू एवं बेटी के माध्यम से परिवार नियोजन पर जागरूकता फैलाई जा जाएगी। मिशन परिवार विकास अभियान के दौरान सास-बहू व बेटी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन के कुशल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी एएनएम को सौंपी गई है।

इन बिन्दुओं पर किया जायेगा जागरूक

• विवाह के सही उम्र, लड़के के 21 एंव लड़की की 18 वर्ष
• शादी के बाद कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा
• पहले एंव दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतराल
• छोटा परिवार एंव समिति परिवार के लाभ
• परिवार नियोजन के स्थाई एंव अस्थाई साधन के बारे में जानकारी

0Shares

पानापुर: थाना के महमदपुर गांव में घर की दीवाल गिरने से उसमें दबकर रामाशीष चौरसिया के 15 वर्षीय पुत्र शनि कुमार चौरसिया की मौत घटनास्थल पर हो गई. बेटे के स्कूल बैग में रखे पाव रोटी को दिखाते हुए गमगीन मां रुकमीना देवी ने बताया कि शनि गांव में ट्यूशन पढ़ने गया हुआ था. ट्यूशन की छुट्टी से घर लौटने के दौरान पाव रोटी खरीद कर लाया. घर आते ही बोला कि मां, तुम चाय बनाओ. चाय से पाव रोटी खाऊंगा. उसके बाद वह पुराने घर की दीवाल तोड़ने के लिए खंती उठाकर चला गया. इसी दौरान दीवाल का बड़ा हिस्सा उसके शरीर पर गिर गया. जिसमें शनि कुमार चौरसिया दब गया.

शनि के बगल में उसका बड़ा भाई 18 वर्षीय रंजन चौरसिया भी दीवाल तोड़ रहा था. दीवाल गिरने से लहूलुहान होकर बेहोश पड़े छोटे भाई शनि को उठाने का काफी प्रयास बड़े भाई ने किया. लेकिन शनि ईंट से पूरी तरह दब चुका था. इसलिए वह बाहर नहीं निकल सका. शनि को बाहर निकालने में असफल होने के बाद बड़े भाई ने मां को आवाज लगाई. बड़े बेटे की आवाज सुन वह पहुंची और छोटे बेटे ही हालत देख कर रोने लगी. तब आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और शनि के शरीर के ऊपर से दीवाल हटाई गई. जिसके बाद परिजन उसे लेकर पानापुर पीएचसी पहुंचे. जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर महम्मदपुर मुखिया अनिल कुमार पहुंचे और पीड़ित परिवार को तत्काल 3 हजार रुपये की आर्थिक मदद की.

0Shares

रसूलपुर: थाना क्षेत्र के घुरापाली निवासी संजय कुमार सिंह के पुत्र अनुज कुमार सिंह का चयन दुबई में होने वाले अंतराष्ट्रीय खेल के लिए हुआ है जिससे पूरे सारणवासियों में खुशी की लहर है. जब से उनके चयन की सूचना मिली है तब से बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है और उसी दौरान उनके ही गांव के रुद्र मयूर उर्फ अनिकेत  के तत्वधान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अनुज कुमार सिंह को लोजपा नेता कामेश्वर कुमार सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया वही बनपुरा पंचायत के मुखिया विनोद कुमार गोंड,समाजसेवी रामदत्त सिंह, धनंजय बाबा, प्रकाश कुमार पुन्नू ने भी अनुज कुमार को सम्मानित किया.

इस मौके पर कामेश्वर कुमार सिंह ने कहा कि अगर युवा सच्ची निष्ठा से मेहनत करते रहे तो लक्ष्य को जरूर प्राप्त कर सकते है। मुखिया विनोद जी ने कहा निश्चित रूप से ये पंचायत वासियों के लिए गर्व की बात है यह काम युवाओं को पथप्रदर्शक का काम करेगा. समाजसेवी रामदत्त सिंह ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने से सफलता निश्चित मिलती है।धनंजय बाबा ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है हमारे क्षेत्र का नाम इस नवयुवक ने ऊँचा किया दूसरे युवा भी इससे प्रेरणा ले.

कार्यक्रम के आयोजक रुद्र मयूर ने कहा कि युवा साध्य पर ध्यान केंद्रित करे तो साधन अपने आप मिलता जाएगा.  अनुज कुमार सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर रामुदारी सिंह,कैप्टन सुरेंद्र सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, देवांशु सिंह (छुरी), मुन्ना सिंह, अमर कुमार सिंह , सीपू सिंह, धीरज कुमार सिंह, संजय सिंह, अनिकेत सिंह, मनीष कुमार सिंह, पसुराम सिंह, जितेश कुमार सिंह, बिमलेश कुमार सिंह और समस्त ग्रामीण मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: तरैया विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बने जनक सिंह को बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल का उप मुख्यसचेतक नियुक्त किया गया है. इस बात की औपचारिक घोषणा होते ही क्षेत्र भर के समर्थकों एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई. दिन भर उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा.

विधानसभा के सदन की कार्रवाई में सत्तारूढ़ दल एवं विरोधी दल के मुख्यसचेतक एवं उप मुख्यसचेतक की भूमिका अहम होती है. यह एक संवैधानिक पद होने के साथ-साथ इन पदों को ग्रहण करने वाले व्यक्ति को मंत्री एवं राज्यमंत्री स्तर का दर्जा प्राप्त होता है.

बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा उनके इस पद पर नियुक्ति संबंधित पत्र जारी होते ही विधानसभा सचिवालय द्वारा उन्हें विधानसभा के मुख्य भवन में कार्यालय कक्ष आवंटित करते हुए इस आशय का पत्र जारी करके संबंधित विभागों को इस आशय की सूचना अग्रसारित कर दी गई. इसके साथ ही उनके राजनीतिक सफर की कहानी में एक नया अध्याय और जुड़ गया.

श्री सिंह का इस पद के लिए चुने जाना तरैया विधानसभा क्षेत्र सहित पुरे सारण वासियों के लिए गर्व की बात है. श्री सिंह के इस पद पर पहुंचने के साथ ही तरैया विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ जिले के विकास को एक नया आयाम मिलने की संभावना स्पष्ट दिख रही है.

इस आशय की औपचारिक घोषणा होने के बाद अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि बाल्यकाल से ही संघ से जुड़े होने के साथ छात्र जीवन में विद्यार्थी परिषद से लेकर अभी तक भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में हमने शुरू से काम किया है. पार्टी के हर फैसले को माना है, पार्टी ने मुझे इस पद के योग्य समझकर इस पद पर आसीन किया है. इसके लिए शीर्ष नेतृत्व को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए मैं अपने पद की गरिमा का सफलतापूर्वक निर्वाह करने को सदैव प्रतिबद्ध रहूंगा.

0Shares