Chhapra: सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन पर शहर के थाना चौक पर बिना हेलमेट वाले चालकों को हेलमेट प्रदान किया गया और गुलाब के फूल भेंट किये गए.
-
मैट्रिक परीक्षा में छपरा का नाम रौशन करने वाली तनु कुमारी को विधायक ने किया सम्मानित
मैट्रिक परीक्षा में छपरा का नाम रौशन करने वाली तनु कुमारी को विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने किया सम्मानित -
मैट्रिक परीक्षा में छपरा की तनु ने हासिल किया दूसरा स्थान | Chhapra Today
मैट्रिक परीक्षा में छपरा की तनु ने हासिल किया दूसरा स्थान, टॉप 10 में सारण की दो बेटियां | Chhapra Today -
छपरा में बन रहा है देश का दूसरा, सबसे लंबा डबल डेकर ब्रिज | Chhapra Today
-
फगुआ गीत | सुमिता सुगंधा | भोजपुरी गीत #Chhapra Today
-
कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण तटबंध का किया निरीक्षण | Chhapra Today
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पानापुर में किया सारण तटबंध का निरीक्षण
https://chhapratoday.com/panapur/cm-nitish-kumar-inspected-saran-dam/

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी संतोष कुमार ने बिना हेलमेट चलने वाले चालकों को रोक कर उन्हें यातायात नियमों के बारे में बताया. साथ ही गुलाब का फूल और हेलमेट देकर उनसे अपील किया जब भी वाहन पर बैठे हेलमेट जरूर लगाएं. हेलमेट आप की सुरक्षा के लिए है.
इस अवसर पर एसपी संतोष कुमार ने कहा कि लोगों में यातायात नियमों की जागरूकता के लिए माध्यम राष्ट्रीय सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके. इसी क्रम में हेलमेट वितरण किया गया ताकि लोग इसे पहने और अपने जीवन की कीमत को समझें.
इस अवसर पर यातायात डीएसपी रहमत अली, ट्रैफिक प्रभारी रामजस राय, मोटर वाहन निरीक्षक समेत अन्य लोग और पुलिसकर्मी उपस्थित थे. https://youtu.be/dOTJNnPfdWk/