मांझी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया बरामद, ट्रक जब्त, तीन गिरफ्तार

मांझी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया बरामद, ट्रक जब्त, तीन गिरफ्तार

Chhapra: मांझी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घोरहट गांव में छापेमारी कर हरियाणा नंबर के 12 चक्का ट्रक को भारी मात्र में शराब सहित जब्त किया है.

ट्रक पर प्लास्टिक की बोरी में छुपाकर शराब रखा गया था. पुलिस ने इस मामले में धंधे में लिप्त तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में हरियाणा निवासी ट्रक चालक विष्णु कुमार एवं ताजपुर निवासी त्रिलोकी शर्मा का पुत्र विकास शर्मा तथा अनिल शर्मा का पुत्र अंकित शर्मा शामिल है जो लेबर का काम करता है.

थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि घोरहट गांव में ट्रक से शराब उतारा जा रहा है. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने दल बल के साथ छापेमारी कर ट्रक जब्त कर लिया. जिस पर शराब लदा हुआ था. जो प्लास्टिक के बोरी में प्लास्टिक भरकर पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से कार्टून में के ऊपर रखा हुआ था. जिसके अंदर विभिन्न प्रकार का 300 कार्टून शराब रखा गया था. छापेमारी होते ही मौका का लाभ उठाकर पीछे के रास्ते से गृह स्वामी व शराब का कारोबारी बिट्टू चौधरी उर्फ ढेला चौधरी सहित कई लोग भागने में सफल हो गए. वहीं घर के अंदर से ट्रक चालक सहित तीन लोगों को दबोच लिया गया. जबकि भागे हुए लोगों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उसके घर की तलाशी लेने पर घर के अंदर धंधा के लिए विशेष रूप से बनाए गए सुरंग से 102 लीटर शराब बरामद किया गया.

भारी मात्रा में शराब जब्त होने पर एसपी संतोष कुमार मांझी थाना पहुंचे और जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए. गिरफ्तार लोगों में हरियाणा निवासी ट्रक चालक विष्णु कुमार एवं ताजपुर निवासी त्रिलोकी शर्मा का पुत्र विकास शर्मा तथा अनिल शर्मा का पुत्र अंकित शर्मा शामिल है जो लेबर का काम करता है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें