जलालपुर: योगी बाबा क्विज क्लब द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव मेधा चयन प्रतियोगिता परीक्षा के प्रथम दिन विभिन्न केंद्रों पर 25 सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. इस आशय की जानकारी देते हुए परीक्षा आयोजन समिति के सदस्यों सूजीत दूबे, प्रिंस यादव, मयंक पांडेय, निशांत पांडेय ने बताया कि सम्होता, कोपा, बनकटा, मैनपुरा, भटवालिया, मोहब्बत परसा सहित दर्जनभर परीक्षा केंद्रों पर प्रथम दिवस की परीक्षा आयोजित की गई. जिसमे वर्ग 5-6 , 7- 8 ,9-10 तथा 11 + के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी|परीक्षा में छात्राओं की उपस्थिति सबसे ज्यादा रही. 3 फरवरी को भी जलालपुर, बनियापुर तथा मांझी के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें चयनित 200 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को जिसमें 50% छात्राएं होंगी को मेधा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा.

0Shares

बिहार सरकार इस साल शिक्षक दिवस पर राज्य के 20 शिक्षकों को सम्मानित करेगी. इस संबंध में सरकार की ओर से सूची जारी कर दी गई है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि इन शिक्षकों को राजकीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार इस वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार सरकार 20 शिक्षकों को राजकीय सम्मान से सम्मानित करेगी. बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने बिहार के 2 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए चयन किया था.

शिक्षा विभाग की ओर से सूची जारी- शिक्षक दिवस के मौके पर जिन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा, उनका नाम जारी कर दिया गया है. इनमें निशि कुमारी (पटना) धनंजय आचार्य (पटना), कुमारी विभा (मधुबनी), जितेंद्र कुमार (औरंगाबाद), कंचन कामिनी (भोजपुर), मनोज निराला (गया), नसीम अख्तर (सारण), राम एकबाल राम (मुजफ्फरपुर), अमित कुमार (समस्तीपुर), शिव नारायण मिश्र (मधुबनी), प्रमोद कुमार (जहानाबाद), राजीव कुमार (चंपारण), शशिभूषण शाही (सारण), नम्रता मिश्रा (भागलपुर), पूनम यादव (सुपौल), सुनीता सिन्हा (नालंदा), भारती रंजन (दरभंगा), श्रुति कुमारी (दरभंगा), मंजू कुमारी (नवादा) और विभा रानी (बेगूसराय) है.

0Shares

Chhapra:  सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा पंचायत के पीपरा गांव में बुधवार की अहले सुबह शौच को गये एक बुजुर्ग की जलाशय में डूबकर मौत हो गयी. मृत बुजुर्ग पीपरा गांव निवासी 68 वर्षीय रघुवीर दास बताये जाते हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुवीर दास बुधवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे शौच के लिए गए थे. इसी दौरान पीपरा मंदिर के पास छठ घाट पर पानी लेने गए थे. जहां सीढ़ियों पर लगी काई के कारण उनका पैर फिसल गया एवं गहरे पानी मे डूब जाने से उनकी मौत हो गयी.

घटना के कुछ देर बाद गांव की कुछ महिलाएं शौच के लिए बाहर गयी तो छठ घाट के पास मृतक का टॉर्च एवं गमछा पड़ा था. वही मृतक का शव पानी मे तैरते देख महिलाओं ने शोर मचाया. जिसके बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं शव को बाहर निकाला.

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और शव के देख वे दहाड़ मारकर रोने लगे. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया.

0Shares

रसूलपुर: थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव निवासी प्रधानाध्यापक सुशील शाही को 2 सितम्बर को उत्तर प्रदेश में शिक्षामंत्री के द्वारा ऐडूलीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा, जो सारण के लिए गौरव का विषय है। बता दें कि सुशील शाही सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव के स्थाई निवासी है जो वर्तमान में यूपी के सेमराडाढ़ी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।
कोरोना काल में विषम परिस्थितियों में अपने व्यक्तिगत प्रयासों के द्वारा शिक्षा स्तर को ऊपर लाने के लिए बाल अखबार, नवाचार, ऑनलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास, ई -पाठशाला व शैक्षिक नवाचार और अन्य माध्यम से पढ़ाई कराने हेतु इन्हे एडुलीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।


इस सम्मान के लिए पूरे उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे जिनमे से राज्य कमेटी द्वारा बिहार के सुशील कुमार शाही का भी चयन किया गया। इसके पहले भी उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है। उनके मिलने वाले सम्मान से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
चंदन कुमार दूबे, पप्पू शाही, संदीप शाही समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है।

0Shares

Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथलेश कुमार राय ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर अपनी बातों को रखा.

पंचायती राज मंत्री से वार्ता के बाद मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विभागीय प्रधान सचिव के द्वारा कुछ दिन पूर्व आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर योजनाओं पर रोक लगाई गई है. जिसपर लगी गई रोक को हटाने का निर्णय विभाग जल्द लेगी.

उन्होंने बताया की त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के हक पर कुठाराघात नही होगा पंचायत में विकास की योजनाएं चलती रहेंगी. इस प्रकार का आश्वासन माननीय मंत्री सम्राट चौधरी ने मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद एवं पंचायत समिति के प्रतिनिधियों संघ के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक में दिया गया है.

पंचायती राज मंत्री के साकारात्मक रुख से सभी प्रतिनिधि संतुष्ट दिखे. मुखिया श्री राय ने बताया की योजनाओं पर भ्रम की स्थिति समाप्त होगी. आमजनों की समस्याओं का निराकरण पूर्वतः चलता रहेगा. इस अवसर पर सारण जिले से दर्जनों प्रतिनिधि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जिले में कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के उद्देश्य से टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। सुबह छह बजे से अभियान की शुरुआत की गयी।

महाअभियान में उत्साह के साथ महिला-पुरुष, बुजुर्ग ,दिव्यांग आदि ने टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर अपना टीकाकरण कराया। सुबह छह बजे से हीं लोग टीकाकरण केंद्रों पर कतार में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसमें युवा ही नहीं, महिलाओं और बुजुर्गों ने खूब उत्साह दिखाया। सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गई। तेज धूप के बाद भी लोग टीका लगवाने के लिए घर से निकलकर बूथ तक पहुंचे। टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन तथा आवश्यक लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी थी।

टीकाकरण केंद्रों पर बैठने के लिए कुर्सी, पीने के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी। लोगों ने उत्साह के साथ अपना टीकाकरण कराया। महाअभियान में केंद्रों पर उत्सवी माहौल बनाया गया। हर केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए आये लोगों ने उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया। सभी लोग लाइन में लगकर अपना परिचय पत्र लेकर पंजीयन कराने के बाद वैक्सीन लगवा रहे थे। भीड़-भाड़ से निपटने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी थी।

गर्भवती महिलाओं ने भी लिया टीका
टीकाकरण महाअभियान के दौरान गर्भवती महिलाएं भी घर की दहलीज को पार कर केंद्रों पर पहुंची और बिना किसी डर के टीकाकरण कराया । इस दौरान गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया गया। ताकि किसी तरह की परेशानी न हो और नहीं उन्हें लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़े। टीककारण केंद्रों पर दिव्यांग, बुजुर्ग तथा गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया। टीकाकरण के इस महाअभियान में बुजुर्गों और दिव्यांग भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। केंदों पर नियुक्त नोडल अधिकारी, वालिंटियर द्वारा बुजुर्ग तथा दिव्यांग के आने पर उन्हें स्वयं केंद्र के पंजीयन केंद्र तक व वैक्सीनेशन टेबल तक ले जाकर टीका लगवाने में सहयोग किया गया।

सेकेंड डोज पर दिया गया विशेष जोर
कोविड टीकाकरण महाअभियान के दौरान सेकेंड डोज पर विशेष जोर दिया गया। सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों को विशेष रूप से टीकाकरण किया गया। टीकाकरण केंद्रों पर अधिक से अधिक सेकेंड डोज के ड्यू लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अगर आप वैक्सीन की एक डोज लेकर कोरोना से लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपकी बड़ी भूल है। एक डोज वाले कोरोना की लड़ाई में पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं। सरकार का कहना है कि एक अधूरा दो से ही पूरा होगा। संकल्प लिया गया है कि 6 माह में 6 करोड़ व्यस्कों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसमें तेजी से बिहार आगे बढ़ रहा है। यह भी दावा किया जा रहा है यह संकल्प पूरा होगा, इसके लिए स्लोगन दिया गया है कि कर दिखाएगा बिहार।

लगातार मॉनिटरिंग करते रहे अधिकारी
इस महाअभियान के दौरान जिलाधिकारी से लेकर सिविल सर्जन तक लगातार अभियान की मॉनिटरिंग करते रहे । सत्रों का प्रत्येक स्तर पर सघन अनुश्रवण किया गया। इसके लिये प्रति 3 सत्र पर एक पर्यवेक्षक तथा 10 सत्र स्थलों पर एक सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे। आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदी, पंचायत सदस्य, शिक्षकों द्वारा लक्षित लाभार्थियों को महाअभियान के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी तथा उनके माध्यम से लाभार्थियों का उत्प्रेरण कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया गया। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया गया था। जिसके आधार पर जिले में महाटीकाकरण अभियान चलाया गया।

0Shares

Mashrakh:  मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली बाजार पर मंगलवार को अपाची सवार दो ठग युवकों के द्वारा चावल की बोड़ी खरीदने के दौरान पचास हजार के दो हजार के नोट का फुटकर लेने के बहाने 45 हजार रूपए ठगने का मामला सामने आया है.

मामले में बहरौली निवासी सत्येंद्र साह ने बताया कि उनकी ओम शांति‌ गल्ला के नाम से दुकान है. मंगलवार की सुबह दो अपाची बाइक सवार युवक दुकान पर पहुच चावल का पैकेट खरीदा.
और मजदूरों के भुगतान के लिए दो हजार के गड्डी जिसमें पचास हजार रुपए थे उसका फुटकर मांगा।जिस पर उन्होंने युवकों को सौ सौ रुपए के फुटकर नोट दिए.उसी दौरान उनके द्वारा दिए गए रूपये को गिनने के अपने लड़के को दिए.

उसी दौरान दोनों ठगों ने इधर उधर की बातें करतें हुए लड़के के हाथों से पचास हजार रुपए लेकर कुछ नोट गिरा दिए उसी दौरान वे अपाची बाइक पर सवार होकर भाग खड़े हुए. जब तक वे हल्ला मचाते तब तक अपाची बाइक पर सवार होकर मशरक की तरफ फरार हो गए.मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट्स एंड गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा कैरियर काउंसलिंग के तीसरे चरण में और वायु सेना में कैरियर से संबंधित विषय पर वायु सेना में कार्यरत अधिकारियों से एक कैरियर काउंसलिंग कराई गई.

बच्चों की खास मुलाकात तथा बच्चों ने वार्ता में अपनी कैरियर से संबंधित चर्चा में भाग लिया. इतना ही नहीं किस पोस्ट पर किस योग्यता और किस तकनीक से हम अपनी सेवा दे सकते है.

राष्ट्रीय यूथ कमिटी की पहल पर आयोजित यह कार्यक्रम स्काउट गाइड रोवर रेंजर के लिए बहुत ही रोचक और आकर्षक तकनीक से वायु सेना के अधिकारियों कर्मचारियों और सदस्यों के कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और अपनी सेवा देने हेतु तत्परता भी दिखाई.

कार्यक्रम में राष्ट्रीय मुख्यालय से अमर बहादुर क्षेत्री और निदेशक राज कुमार कौशिक, सहायक निदेशक पूर्वी क्षेत्र बब्लू गोस्वामी और युथ  कमिटी के सदस्यों ने सक्रियता से भाग लिया.

छपरा से भी जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन, सारण यूथ कमिटी सदस्य अध्यक्ष प्रतीक, स्काउट मास्टर अमन राज, गाइड कैप्टन रितिका कुमारी, ऐष्वर्या, रौनक, दिव्यांशु, आयुष, अभिनव अरुण माधुरी, अमन सिंह, अभिमन्यु और अन्य सभी सारण के स्काउट गाइड ने भाग लिया.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा प्रकृति वन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर इकाई के द्वारा मानस मंदिर के प्रांगण में वृक्ष की आरती कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया और नए पेड़ लगाए गए.

कार्यक्रम में बताया गया कि आज जिस प्रकार अंधाधुंध पेड़ की कटाई हो रही है उसके कारण वायु, जल और आकाश मिट्टी में ज़हर घुल गया जो आने वाली पीढ़ी को नष्ट कर देगी. जिसके कारण जीव जंतु के कई प्रजातियां बिलुप्त हो चुकी है बचे हुए प्रजाति पर भी संकट के बादल घिर चुका है. अनेक प्रकार की कोरोना जैसी महामारी फैल रही है जो आने वाले समय में मानव प्रजाति को भी विलुप्त कर सकती है. इसलिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने तथा लगे हुए वृक्ष का संरक्षण करना और रासायनिक खाद केमिकल मुक्त खेती प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का आवाहन किया गया. उपस्थित संघ के सभी कार्यकर्ता ने संकल्प लिया अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना है. 

कार्यक्रम में संघ के विभाग संघ चालक विजय कुमार सिंह, जिला संघ चालक पुरुषोत्तम मिस्र और विभाग सम्पर्क प्रमुख अवध किशोर मिश्र, विभाग व्यवस्था प्रमुख ओम प्रकाश गुप्त ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित किया.

कार्यक्रम में जिला संयोजक प्रहलाद चौरसिया, ज़िला कार्यवाह सरोज कुमार सिंह, नगर कार्यवाह रमेश चंद्र, नगर सह कार्यवाह सत्यप्रकाश, नगर संपर्क प्रमुख विजय कुमार सिंह, विभाग संगठन मंत्री पंकज, रंजन गुप्ता, अनूप राय, श्त्रुधान पासवान, रंजीत सिंह, अजीत राय, राहुल राय आदि उपस्थित थे.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव टोले फाटक पर निवासी दूधनाथ प्रसाद की 30 वर्षीय पत्नी उषा देवी की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई. मृतका के ससुर रामाजी राम के अनुसार घटना रविवार के अहले सुबह पांच बजे की है जब मृतका शौच करने के लिये खेत में गई हुई थी.

उन्होंने बताया कि पड़ोसी के एक मक्का के खेत में फसल की सुरक्षा के लिये बिजली का करेंट प्रवाहित किया गया था. जिसके तार में संपर्क हो जाने से उनके पुत्रवधु की मौत हो गई.

मृतका का पत्ति दूधनाथ राम रोजी-रोजगार के लिये शनिवार को ही कलकत्ता जाने के लिये निकला, अभी वह अपने गंतव्य को पहुंचा भी नहीं होगा कि अपने पत्नी की मौत की खबर सुनकर रास्ते से ही वापस होने को विवश हो गया.

0Shares

Chhapra: विगत कई वर्षों से छपरा दो बड़ी समस्याओं जलजमाव और जाम से जूझ रहा है. दोनों ही  समस्याओं से शहरवासी परेशान दिख रहे थे, लेकिन अब जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को इन दोनों समस्याओं से निजात दिलाने की पहल शुरू की गयी है. जिसका असर भी दिखने लगा है.   

देखिये VIDEO

जलजमाव और जाम की समस्या के मद्देनजर प्रशासन एक्शन में दिख रहा है. जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कई बड़े और कड़े  कदम उठाए हैं.

 

छपरा शहर की ड्रेनेज व्यवस्था की लाइफ लाइन कहे जाने वाले खानुआ नाले की सफाई के लिए नाली पर बने कई दुकानों की अनुज्ञप्ति को रद्द करने के कड़े फैसले के साथ ही उन्हें तोड़ने की कार्रवाई भी की गयी है. वही कई अन्य दुकानदारों को नोटिस भी थमा दिया गया है. जबकि जाम की समस्या को देखते हुए साधा ढाला ओवर ब्रिज के समीप पूरब और पश्चिम दिशा में अवैध कब्जा किए गए अतिक्रमण को हटाने के बाद सड़क अब पहले से 3 गुना चौड़ी दिखाई दे रही है.

जिला प्रशासन के द्वारा जाम की समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. साढ़ा से लेकर बाजार समिति तक रोड के चौड़ीकरण को लेकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. आने वाले दिनों में नए सड़क और नाला का निर्माण होगा जिससे जलजमाव और जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. वही इस सडक पर पहले बड़े वहां एक ही लेन में आते और जाते थे जिसे अब बदला गया है. अतिक्रमण मुक्त होने से सड़कें चौड़ी हुई है जिससे अब नयी व्यवस्था के तहत शहर में प्रवेश करने वाले बस अब फ्लाईओवर के निचे बायीं ओर से आकर यू टर्न लेकर बस स्टैंड जायेंगे. वही शहर से बाहर जाने वाले वाहन दायीं ओर से जा सकेंगे. जिससे ओवर ब्रिज से उतरने वाले वाहनों और बस स्टैंड जाने वाले वाहनों  के बीच जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. 

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना नीम मुहल्ले में अज्ञात अपराधियों ने दवा व्यवसायी की रविवार अहले सुबह हत्या कर दी. इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दवा व्यवसायी रघुवर दयाल शर्मा (78) सुबह ट्रेन से उतरकर रिक्सा से अपने घर आ रहे थे, इसी दौरान लूटपाट के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया. जिसके बाद रिक्सा वाले ने उन्हें घर तक पहुंचाया और परिवार वालों को सूचना दी. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

https://fb.watch/7HysvHjkZV/

मृतक दीप सागर मेडिकल एजेंसी नामक दुकान चलाते थे. मृतक के पुत्र दीपक कुमार ने अपने बयान में कहा है कि उनके पिता दुकान के लिए समान खरीदने वे बाहर गए थे जहां से सुबह में लौट रहे थे. जिसके बाद मोबाइल पर बात भी हुई और उन्होंने कहा कि आधे घंटे में पहुंच जाएंगे. जिसके बाद घायल अवस्था में पहुंचे. रिक्सा वाले ने बताया कि अज्ञात लूटेरों ने चाकू मार दिया है. जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है.

0Shares