Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र में सारण पब्लिक स्कूल के स्कूली वैन में अचानक आग लगने के अफरा तफरी मच गयी. वैन में जब आग लगी उस वक़्त बच्चे भी सवार थे और स्कूल से घर वापस जा रहे थे. हालांकि चालक ने सूझ बुझ का परिचय दिया और बच्चों को तुरंत वैन से सुरख्सित बाहर निकलने में कामयाब रहा.


मिली जानकारी के अनुसार जब यह हादसा हुआ स्कूली वैन में 10 बच्चे-बच्चियां सवार थें. जानकारी के अनुसार स्कूली वैन चालक गाड़ी खराब होने पर रोककर उसे देखने लगा. इसी बीच इंजन में तेल का पाइप लिक दिखा. जिससे आग लग गयी.

आग की लपट देखकर बच्चे वैन से कूद कर भागने लगे. गाड़ी धू-धू कर जलने लगी.

स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम वहां पर पहुंची और लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. तब तक गाड़ी जलकर राख हो गयी.

गर्मी में वाहन में आग लगने की घटनाएँ बढ़ जाती हैं. ऐसा वाहनों के सही देख रेख ना होने के कारण होता है.

0Shares

Chhapra: गरखा क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पुलिस ने 4604.4 लीटर विदेशी शराब बरामद कर किया है. इस मामले में  एक दस चक्का ट्रक एवं एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. 
सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गरखा थानान्तर्गत ग्राम ठीकहा मरीचा स्थित मिश्री लाल सिंह के बंद पड़े चिमनी भट्ठा के पास एक दस चक्का ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब उतरवाकर सप्लाई किया जा रहा है.

सूचना के सत्यापनोपरांत पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर ट्रक से 4604.4 लीटर विदेशी शराब एवं शराब की सप्लाई हेतु प्रयोग किये जाने वाले एक ट्रैक्टर जब्त किया गया.
इस संबंध में गरखा थानान्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने पिछले 72 घंटों में विशेष अभियान चलाकर 126 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान हत्या के प्रयास के कांडो में 04 , अनु0 जाति / जनजाति के कांड में 02 , महिला उत्पीड़न के कांड में 05 , अपहरण के कांड में 01 , लूट के कांड में 01 , चोरी के कांड में 04 , आर्म्स अधिनियम के कांड में 02 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 65 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया. वहीँ 6024 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. 
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने हवाले से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 13.05 .2022 से 15.05.2022 तक विशेष अभियान चलाकर कुल 126 ( एक सौ छब्बिस ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ट्रक – 01 , स्कूटी – 01 , टेम्पू – 01 , मोटरसाईकिल – 09 , मीठा – 05 कि० ग्रा० , गैस सिलेन्डर -02 , गैस चूल्हा -01 , ट्रैक्टर -02 एवं 6024 लीटर शराब जब्त किया गया है. 
पिछले 72 घंटो में विशेष अभियान चलाकर कुल 33 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 12200 लीटर पाश / अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया है. 
0Shares

Chhapra: बंगाली बाबा घाट पर गंगा महाआरती 14 जून को होगी जिसमें सारणवासियों को बनाली बाबा घाट पर दशाश्वमेध घाट का दर्शन होगा. आगामी 14 जून को चिरांद के गंगा तट स्थित बंगाला बाबा घाट पर इसका आयोजन किया जायेगा.

महाआरती में काशी के 11 बटुक गंगा आरती करेंगे. वही वाराणसी के पंडित पुरोहित शंख ध्वनि तथा भगवान शंकर के डमरू आकर्षण के केंद्र होगें। महाआरती के आयोजन से बंगाली बाबा घाट का दृश्य काशी जैसा दिखेगा ।

चिरांद विकास परिषद तथा गंगा समग्र की बैठक चिरांद के अयोध्या मंदिर में परिषद के अध्यक्ष के के ओझा के अध्यक्षता में हुई। जिसमें गंगा महाआरती के भव्य आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया कि देश और समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले लोगों को चिरांद रत्न आदि से सम्मानित किया जाएगा जिसमें चिकित्सा सेवा पर्यावरण शिक्षा नारी सशक्तिकरण पर कार्य करने वाले लोग होंगे।
वही मातागंगा को अविरल, निर्मल पर कार्य करने वाले लोगों को भागीरथ पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा, कार्यक्रम में वाराणसी, चित्रकूट, इलाहाबाद, अयोध्या, हरिद्वार आदि जगहों के संत महात्मा महाआरती का हिस्सा बनेंगे।

बंगाली बाबा घाट पर देश के नामी-गिरामी कलाकारों का भी होगा जमावड़ा जिसमें नृत्य संगीत का भी आयोजन होगा। समारोह के सफल आयोजन को ले कई उप समितियों का गठन किया गया।

0Shares

Chhapra: सदर प्रखंड अंतर्गत चिरांद आवास पर उनके 13वी पुण्यतिथि पर मीडिया के लोगों के अलावे कई गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुण्यतिथि के अवसर पर सारण जिला पत्रकार संघ के महासचिव जाकिर अली ने कहा कि रणधीर बहुत कम समय में ही लोगों के चहेते हो गए थे।

वही पत्रकार श्रीराम तिवारी ने कहा कि मृदुभाषी सरल स्वभाव तथा अपने कर्तव्य के प्रति सदा जागरूक रहते थे रणधीर और बहुत कम समय में लोगों के चहेते हो गए थे।

ज्ञात हो कि वर्ष 2009में पूर्व पत्रकार रणधीर लोकसभा चुनाव के मतगणना की कवरेज करने के लिए जा रहे थे कि सड़क दुर्घटना में मौना चौक के पास उनकी मौत हो गयी थी। उनके पैतृक आवास पर उनके पिता द्वारा एक आदमकद मूर्ति का अनावरण किया गया है ।वे अपने मां-बाप के इकलौते पुत्र थे। माल्यार्पण के समय उनके पिता की आंखें नम देख सभी की आंखों में आंसू छलक गए।

पिता राय जगन्नाथ प्रसाद तथा माता सुशीला रानी अपने पुत्र की प्रतिमा पर हर रोज माला चढ़ाती हैं। उनके यहां भोजन के पहले अपने पुत्र के सामने भोग लगता है तब दोनों खाना खाते हैं।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रणजीत सिंह, चंदन कुमार, सुबोध कुमार तिवारी, रीतीक कुमार, उमेश राय, सहित कई लोग शामिल थे।

0Shares

तरबूज तोड़ने जा रहे लोगों की नाव पलटी, 3 की मौत

Saran: गंडक नदी में नाव डूबने से बाप-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई. मकेर थाना क्षेत्र के लगुनिया गंडक घाट के पास हुआ. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि लगुनिया निवासी भरत राय के बेटे की बारात लौटकर आने के बाद रिश्तेदारी में आए लड़के गंडक नदी में तरबूज तोड़ने के लिए चले गए. डेगी नाव पर सवार होकर नदी पार करने लगे. बीच नदी में नाव पहुंचने के बाद डगमगाने लगी और एकतरफा होकर नदी में डूब गई. नाव पलटने से नाव पर सवार सभी लोग पानी में डूब गए. शोर मचाने पर स्थानीय नाविक और गोताखोर रेस्क्यू में जुटे हैं.

लापता लोगों में तीन लोग की पहचान लगुनिया निवासी विजय राय (40वर्ष), विजयर राय के पुत्र रितिक कुमार (13वर्ष) और रिश्तेदारी में आये मढ़ौरा के संजय कुमार (14 वर्ष) के रुप मे हुई है. गंडक नदी के धारा में तेज बहाव होने के कारण लापता लोगों को तलाशने में परेशानी हो रही है. स्थानीय नाविक और गोताखोर कर रहे तला शनाव पलटने की खबर के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

स्थानीय गोताखोर और नाविकों के मदद से लापता लोगों का खोजबीन किया जा रहा है. नाव पर कितने लोग सवार थे. इसका निश्चित जानकरी नहीं मिल सका है, लेकिन स्थानीय लोगो ने बताया कि 5 लोग के सवार थे. फिलहाल लापता लोगो को ढूंढने के लिए NDRF और SDRF की टीम को बुलाया जा रहा है.

0Shares

भेल्दी: छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के सराय बक्स पलगवा पुल के समीप तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई,जबकि उसके साथ दूसरे युवक घायल हो गया। भेल्दी पुलिस ने दोनों को गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया मृतक का पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के तख्त भीठी शिव नारायण सिंह के 20 वर्षीय पुत्र बब्लू कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल उसी गांव के कामेश्वर सिंह का पुत्र शशि कुमार बताया जाता है।दोनों बाइक पर सवार होकर

अपने घर से हाजीपुर जा रहे थे। तभी सराय बक्स विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार कर मौके से फरार हो गई।घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को जानकारी दिया। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को इलाज के लिए ले गई मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गई।

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के बनकटा ग्राम में नवनिर्मित सुरेश्वर महादेव धाम मे शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह मेला का आयोजन 18 मई से 26 मई 2022 तक किया जाएगा. इस आशय की जानकारी यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने दी.

कार्यक्रम मे 19 मई को सुबह 6:00 बजे से कलश यात्रा का आयोजन किया गया है.जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्त्री पुरुष गाजे-बाजे के साथ शामिल होंगे.

कार्यक्रम में झांसी से पधारने वाली साध्वी प्रज्ञा किरण भारती प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से 10:00 बजे तक भक्तो के बीच कथा वाचन करेंगी .पूर्व न्यायाधीश राम प्रवेश चौबे भी प्रवचनकर्ता के रूप में शामिल होंगे.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन एकमा विधायक श्रीकांत यादव 18 मई को संध्या पांच बजे करेंगे.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गरखा विधायक सुरेंद्र राम, मढौरा विधायक जितेंद्र राय, मांझी विधायक डॉक्टर सत्येंद्र यादव, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे. प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारियां अंतिम दौर मे है.

0Shares

जलालपुर: मां यूथ ऑर्गेनाईजेशन द्वारा ब्रिलिएंट मांइड ऑफ सारण 2022 क्विज का आयोजन किया गया. जिले के जलालपुर, बनियापुर एवं नगरा प्रखंडों में लगभग 30 विद्यालयों में 3200 छात्रों ने क्विज में हिस्सा लिया.इस आशय की जानकारी देते हुए संगठन के संरक्षक अभिषेक कुमार ने बताया जिले के सरेया ,हुरहरा, जलालपुर, मिर्जापुर,बलुआ, जगदीशपुर, पिठौरी, रसूलपुर,तुजारपुर, मानपुर,कटेसर,अरवा,गम्हरिया, मिश्रवलिया,साधपुर,कुमना,हसुलाही, पोझियां,मंगोलापुर,अनवल, देवरिया,और सम्हौता स्थित विद्यालयों के आठवीं नौवीं एवं दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इस क्विज में भाग लिया. उन्होंने बताया कि जलालपुर प्रखंड के आयोजक टीम का नेतृत्व अमित कुमार सिंह एवं गुड्डू यादव ने किया वहीं बनियापुर टीम का नेतृत्व अमित पंडित तथा नगरा टीम का नेतृत्व विशाल गोस्वामी ने किया.

मां यूथ ऑर्गेनाईजेशन के राठौर श्रीमांत ने बताया की इस क्विज के माध्यम से क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन उपलब्ध करवाया जाएगा.

0Shares

दाउदपुर : छपरा-सिवान मुख्यमार्ग पर स्थित नन्दलाल सिंह कॉलेज एवं रक्षाब्रम्ह बाबा स्थान के बीच मंगलवार की अहले सुबह अनियंत्रित होकर एक स्कार्पियो कार सड़क किनारे गहरे खाई में पलट गई। दुर्घटना में बाल-बाल बचे लोग। हादसे में चालक समेत पांच लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से उपचार के लिए नजदीक के किलनिक मे भर्ती कराया गया। घटना उस वक्त की बताई जाती है जब वाहन एकमा से तेज गति से छपरा की तरफ जा रहा था तभी अचानक सड़क पर एक जानवर आ गया जिसको बचाने के चक्कर मे चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना मे चालक समेत पांच लोग जख्मी बताए जाते है। घटना में चालक ने बताया कि स्कार्पियो सोनपुर से दाउदपुर थाना क्षेत्र मे सोमवार को एक शादी समारोह में आई थी जहा मंगलवार की सुबह सोनपुर वापसी के दौरान दुर्घटना की शिकार हो गई। जिसमे पांच लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोट आई है।

0Shares

देर रात एसपी ने कई थानों का किया निरीक्षण, एक निलंबित

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा सोमवार की रात्रि में सहाजितपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों, पंजियों की जाँच की गई तथा जिन अभिलेखों, पंजियों के संधारण में त्रुटि पाई गई उसको सुधार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष, सहाजितपुर थाना एवं सहाजितपुर थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं चौकीदारों को “ स्वच्छ , पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिंग “, अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावकारी गश्ती करने एवं मद्यनिषेध कानुन के अनुपालन तथा अन्य कई बिन्दुओं पर अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया.

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा वापसी के क्रम में बनियापुर थाना का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बनियापुर थाना में संतरी ड्यूटी गृहरक्षक / 3067 सत्येन्द्र नारायण सिंह एवं ओडी ड्यूटी मो० आजाद खाँ को अपने कर्त्तव्य पर मुस्तैद पाया गया. जिसकी सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा दोनों पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के मनोबल को बनाये रखने हेतु पुरस्कृत किया गया.

पुलिस अधीक्षक द्वारा अग्रतर औचक निरीक्षण के क्रम में जलालपुर थाना में ओडी ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सअनि उमाकान्त तिवारी अनुपस्थित पाये गये. जिस हेतु ओडी पदाधिकारी सअनि उमाकान्त तिवारी द्वारा ओडी में अनुपस्थित रहने एवं थानाध्यक्ष , जलालपुर थाना द्वारा अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण नहीं रखने के कारण अविलंब सदेह उपस्थित होकर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया. सअनि उमाकान्त तिवारी द्वारा उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण समर्पित किया गया, जिसे असंतोषजनक पाते हुए पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. साथ ही पुअनि रामयश राय, थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना के द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाते हुए अपने अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने के कारण पुअनि रामयश राय, थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना को एक निंदन की सजा दी गई तथा भविष्य के लिए सचेत किया गया. पुनरावृति होने पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा थाना गश्ती वाहन एवं प्रमुख बाजारों में पैदल गश्ती की चेकिंग की गई तथा सम्बंधित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया.

0Shares

बनियापुर के कंहौली मनोहर चंवर मे नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत 

बनियापुर: बनियापुर थाना क्षेत्र के कन्हौली मनोहर गाव के वार्ड संख्या 09 में मिडिल स्कूल पैग़म्बरपुर से उत्तर चंवर मे नहाने गए तीन किशोरो की डूबने से मौत हो गयी है. जिससे परिजनों सहित गाव मे कोहराम मच गया है. वही सूचना के बाद घटना स्थल पहुंचे ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाल रेफरल अस्पताल इलाज के लिए ले गए, जहां चिकित्सकों ने तीनों किशोरो को मृत घोषित कर दिया.

तत्पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमाटम के लिए छपरा भेज दिया है.

घटना के संबंध मे बताया गया है कि गांव के उत्तर कुछ ही दूरी पर चंवर के पोखरा मे दो परिवारों के चार बच्चे नहाने गए थे. जिसमे विक्रमा प्रसाद के दो लड़के 7 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार तथा दूसरा 6 वर्षीय पुत्र अजित कुमार तथा शंकर साह का 6 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार नहाने के क्रम मे डूब गए. जिस घटना की सूचना शंकर साह का पुत्र साहिल कुमार ने परिजनों को दिया.

जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचकर तीनों किशोरो को पोखरे से बाहर निकाले. जिसके बाद रेफरल अस्पताल बनियापुर ले गए. जहां चिकित्स्कों ने सभी को मृत घोधित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इधर घटना से पीड़ित परिवार मे कोहराम मच गया है.

वही मौके पर विक्रमा प्रसाद के दो बेटे के डूब कर मरने से मृतक के माता नमिता देवी तथा शंकर साह की पत्नी बसंती देवी सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. उनके चित्कार इलाका मर्महत हो गया है. वही स्थानीय प्रशासन घटना मे आगे की प्रक्रिया मे जुटी हुई है.

0Shares