UP में प्रेम प्रसंग में हुई सिपाही की हत्या में पुलिस ने सारण से GirlFriend और सहयोगी को किया गिरफ्तार

UP में प्रेम प्रसंग में हुई सिपाही की हत्या में पुलिस ने सारण से GirlFriend और सहयोगी को किया गिरफ्तार

मशरक:  मशरक थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के दक्षिण टोला गांव में यूपी पुलिस ने कानपुर के बिल्हौर थाना में कार्यरत सिपाही देश दीपक की प्रेम प्रसंग में हत्याकांड के मामले में हत्या में प्रेमिका का साथ देने वाले सहयोगी मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के सुनील सहनी का पुत्र अभिषेक सहनी और मृतक सिपाही की प्रेमिका को सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बड़का गांव से गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार दोनों को लेकर शनिवार को कानपुर चली गई।

मामला हैं कि यूपी के दयापुर फिरोजाबाद गांव निवासी और कानपुर के बिल्हौर थाना में कार्यरत सिपाही देश दीपक की बीते दिनों पहले चापड़ से गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। जिसमें कानपुर पुलिस ने सिपाही के मोबाईल को सीडीआर और सर्विलांस ली गई तों कनेक्शन बिहार के सिवान और सारण से जुड़ गया।मामले में कानपुर पुलिस ने बिहार पहुंच स्थानीय पुलिस की मदद से सारण के मशरक थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के दक्षिण टोला गांव में अभिषेक सहनी और सिवान जिले के बड़का गांव से भृगुनाथ सहनी की बेटी लालस कुमारी उर्फ लाली को गिरफ्तार कर लिया।वही टीम ने बताया कि और दो लोगों की तलाश की जा रही है। हत्या के बारे में पता चला कि सिपाही देश दीपक का फेसबुक के जरिए लालसा उर्फ लाली से दोस्ती हुई थी। उसके बाद से लालसा कई बार बिल्हौर आई थी। यहां वह देश दीपक के यहां ही आकर रुकती थी। हालांकि पुलिस इस बारे में भी जांच कर रही है। वही हत्या के बाद बिल्हौर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष अरविंद सिंह के अनुसार पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किया, छानबीन के दौरान आधा किलोमीटर दूर एक कैमरे में एक संदिग्ध युवक सिपाही देश दीपक की बाइक पर आते दिखाई दे रहा था पुलिस ने जांच-पड़ताल और आंगे की तों देश दीपक की मोबाइल के पास लालसा उर्फ लाली और अभिषेक सहनी का लोकेशन था जांच में पता चला कि दोनों देश दीपक के कमरें में थें तब देश दीपक ने खाना लाने को बाइक से अभिषेक को भेज दिया वही फुटेज कैमरे में कैद हो गई। वही पुलिस ने रेलवे पटरी से देश दीपक को मौत की घाट उतारने वाले चापड़ और उसके कमरें से महत्वपूर्ण साक्ष्य अपने कब्जे में ले लिया। कानपुर पुलिस गिरफ्तार दोनों को लेकर कानपुर चली गई।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें