नव दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ को लेकर गरीबनाथ मंदिर धनौरा में निकली भव्य कलश यात्रा

नव दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ को लेकर गरीबनाथ मंदिर धनौरा में निकली भव्य कलश यात्रा

गरखा: प्रखंड के कोठियां नरांंव धनौरा गांव में अवस्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित हो रहे 9 दिवसीय रूद्र महायज्ञ को लेकर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद जी महाराज के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा सह मंगल कलशयात्रा निकाली गई.

मंगल कलश यात्रा गरीबनाथ मंदिर धनौरा से राम-सीता, हनुमानजी, शिव-पार्वती झांकी के साथ हाथी, ऊट, घोड़े, बैंड बाजा, सिंघा, डीजे नगाड़े, के साथ सैकड़ों महिला पुरुष, बच्चे उत्साह के साथ धनौरा बाजार, रसुलपुर, डुमरी,NH 19 होते हुए सिंगही राघव बाबा के सामने गंगा तट पर जलभरी के लिए पहुंचें.

जहां यज्ञाधीश सत्यानंद जी महाराज के द्वारा गंगा तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान के साथ कलश में जलभरी किया गया. जलभरी के उपरान्त हजारों महिला पुरुष, किशोर-किशोरियों एवं बच्चों ने जयश्रीराम जय हनुमान के साथ साथ जय गरीबनाथ बाबा के नारों से गूंजयमान कर दिया.

गरीबनाथ मंदिर से गंगा तट पर जाने एवं वापसी में आने के क्रम में जलभरी में हजारों भक्तों को उत्साह, पंक्तिबद्ध एवं जयकारे देखकर रास्ते के गांव रसुलपुर डुमरी सिंगही आदि गांवों के लोगों में काफी श्रद्धा के साथ सर्वत्र एवं ठंडे जल की व्यवस्था की गई थी.

इसके साथ ही शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए सूर्य मंदिर सेवा समिति की ओर से पिआऊ एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई थी.

जलभरी कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर के पुजारी गौरीशंकर उपाध्याय, यज्ञाचार्य सम्पूर्णानंद मणीदास चंदन जी, उपाचार्य राजू पांडे, विष्णुजी महराज मौजमपुर के मुखिया धर्मदेव राय, नरांव पंचायत के मुखिया कामख्या सिंह, सरपंच ओमकृष्ण कुमार सिंह, कोठियां के मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि अजय मांझी, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार सिंह,रामजी सिंह,विजय कुमार सिंह, श्याम किशोर सिंह, विवेक कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, हिमांशु सिंह, अभिषेक कुमार, रणधीर कुमार सिंह सहित हजारों संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें