योग आत्मिक संतुलन, मानसिक शांति और शारीरिक सुदृढ़ता के लिए आवश्यक: प्रमेन्द्र रंजन सिंह

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गंगा सिंह महाविद्यालय छपरा के एनएसएस यूनिट 1 की ओर से महाविद्यालय परिसर में ‘योग संगम’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक डॉ प्रहृष्ठ सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को योग के विभिन्न आसनों की जानकारी देते हुए उसकी महत्ता बतलाई।

योग संगम के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने कहा कि हमारा देश सांस्कृतिक विविधताओं का प्रदेश रहा है। सभी धर्मों का चिंतन एवं दर्शन तथा जीवन-पद्धति एवं आचार-व्यवहार अपनी-अपनी विशिष्टताओं के साथ हमारे बीच मौजूद है। योग एक ऐसी साधनात्मक पद्धति है, जिसे शारीरिक एवं मानसिक शुचिता तथा आध्यात्मिक शांति के लिए लाभकारी माना गया है।

प्राचार्य ने कहा कि हमारा प्रदेश तो प्राचीन काल से ही ज्ञान व अध्यात्म की भूमि रही है। यह गौरव का विषय है कि मुंगेर का बिहार योग विद्यालय विश्व का पहला योग विश्वविद्यालय रहा है। योग तो हमारे जीवन और चिंतन में समाहित है। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने किया।

0Shares

Chhapra: 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर किरण कुमारी के संरक्षण में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर बिंदी कुमारी इकाई 2 एवं डॉ रेखा सिंह, डॉ शबाना मलिक, डॉ नम्रता कुमारी, डॉ बबीता सिंह, डॉ अनवर अली अंसारी द्वारा “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग “थीम पर योग के महत्व को दर्शाते हुए योग का आरंभ किया गयायोगाभ्यास मे कपालभाति, अनुलोम विलोम,ध्यानमुद्रा इत्यादि किए गए। इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी,स्वयंसेविका एवं अन्य छात्राओं ने अपनी सहभागिता दिखाई।

 

0Shares

Chhapra: 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राम जयपाल महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 के0 के0 बैठा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में इकाई 1 डा0 राकेश कुमार और इकाई 2 डा0 तोषी ने विद्यार्थियों को योग के महत्व को बतलाते हुए “योगः चित्तवृत्ति निरोधः” को समझाया साथ ही अनुशासित आहार, विचार और श्रम के प्रति विद्यार्थियों को निरन्तर सचेत रहने को कहा। यही ध्यानमुद्रा, ताड़ासन इत्यादि आसनों को सामूहिक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर बन्धुगण एवं छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहें।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के मांझी एवं भेल्दी थाना में नए थानाध्यक्ष को पदस्थापित किया गया है। पुलिस कार्यालय से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि जिला अंतर्गत मांझी एवं भेल्दी थाना में थानाध्यक्ष का पद रिक्त रहने के कारण बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं बेहतर प्रशासनिक सुगमता हेतु नए थानाध्यक्ष को पदस्थापित किया गया है।

पु0अ0नि0 अविनाश कुमार झा (2018 बैच), को यातायात थाना, सारण को थानाध्यक्ष, मांझी थाना तथा पु0अ0नि0 अखिलेश कुमार (2018 बैच), मकेर थाना को थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना, सारण के पद पर पदस्थापित किया गया है.

इसके पूर्व कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में भेल्दी और मांझी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया था। 

0Shares

माणिकपुर – बाकरपुर भारतमाला परियोजना, शेरपुर – दिघवारा रिंग रोड परियोजना पथ पुल निर्माण का सचिव और डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

Chhapra: बिहार पथ निर्माण विभाग, पटना के सचिव नेतृत्व में बुधवार दिनांक 18.06.2025 को जिलाधिकारी सारण, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, सोनपुर, परियोजना निदेशक NHAI, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा/सोनपुर, अंचलाधिकारी, दिघवारा/सोनपुर तथा चयनित एजेंसी के मैनेजर एवं पूरी टीम के साथ सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत माणिकपुर – बाकरपुर भारतमाला परियोजना तथा दिघवारा अंतर्गत शेरपुर – दिघवारा रिंग रोड परियोजना के तहत चल रहे पथ/पुल निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा समीक्षात्मक बैठक की गई।

निरीक्षण के दौरान माणिकपुर – बाकरपुर भारतमाला परियोजना में जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर किमी 8.00 से किमी 12.00 तक पथ निर्माण में व्याप्त सभी समस्याओं को निष्पादित करते हुए तीन माह के अंदर पथ निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

साथ ही शेरपुर – दिघवारा रिंग रोड परियोजना में आगामी बारिश से पूर्व त्वरित रूप से कार्य करते हुए अधिक से अधिक पोल का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही दोनों परियोजनाओं में लगातार कैम्प आयोजित कर भू अर्जन की कार्रवाई में भी तेजी लाते हुए संबंधित रैयतों को मुआवजा भुगतान की राशि प्रदान करने का निदेश दिया गया।

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से 30 जून,2025 तक चलाई जा रही 03215/03216 पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी का संचलन 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक 92 अतिरिक्त फेरों के लिये निम्नवत बढ़ाया जायेगा।

03215 पटना-थावे विशेष गाड़ी 01 जुलाई से 30 सितम्बर, 2025 तक पटना से 12.10 बजे प्रस्थान कर फुलवारी शरीफ से 12.22 बजे, पाटलिपुत्र से 12.45 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 12.51 बजे, दिघवारा से 13.52 बजे, गोल्डिनगंज से 14.25 बजे, खैरा से 15.13 बजे, मढ़ौरा से 15.32 बजे, मसरख से 15.48 बजे, राजापट्टी से 16.02 बजे, दिघवा दुबौली से 16.17 बजे, सिधवलिया से 16.32 बजे, रतन सराय से 16.47 बजे तथा गोपालगंज से 17.07 बजे छूटकर थावे 17.40 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा

03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी 01 जुलाई से 30 सितम्बर, 2025 तक थावे से 18.25 बजे प्रस्थान कर

गोपालगंज से 18.35 बजे, रतन सराय से 18.55 बजे, सिधवलिया 19.12 बजे, दिघवा दुबौली से 19.30 बजे, राजापट्टी से 19.45 बजे, मसरख से 19.57 बजे, मढ़ौरा 20.22 बजे, खैरा 20.38 बजे, गोल्डिनगंज से 21.20 बजे, दिघवारा 21.32 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 23.00 बजे, पाटलिपुत्र से 23.10 बजे तथा फुलवारी शरीफ से 23.35 बजे छूटकर पटना 23.45 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 22 तथा जी.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

दस्त की रोकथाम के लिए अस्पतालों में बनाए जाएंगे जिंक कॉर्नर, आशाकर्मी हर घर में बांटेंगी ओआरएस पैकेट व जिंक की गोली

स्टॉप डायरिया अभियान 15 जुलाई से होगा शुरू 

14 सितम्बर तक चलेगा दस्त नियंत्रण अभियान

बरसात के दिनों में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बढ़ जाता है डायरिया का खतरा

Chhapra। बच्चों को होने वाली विभिन्न रोगों एवं जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार लगातार अभियान चला रही है ताकि शिशु मृत्य दर में कमी लायी जा सके। इसी उद्देश्य से जिले में 15 जुलाई से 14 सितंबर (2 माह) तक स्टॉप डायरिया अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान आशा कार्यकर्ता घरों में जाकर ओआरएस का पैकेट एवं जिंक की टैबलेट देंगी। जिन घरों में दस्त से पीड़ित बच्चे पाए गए उस घर में 2 पॉकेट ओआरएस एवं 14 जिंक की टैबलेट प्रदान की जाएगी। 0 से 5 साल के बच्चे अक्सर डायरिया से पीड़ित हो जाते हैं। इससे बचाव को लेकर यह पखवाड़ा मनाया जाता है। अभियान जिले के सभी आंगनबाड़ीकेंद्रों में चलाया जाएगा।

ओआरएस व जिंक की गोली जरूरी

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुमन कुमार ने बताया कि गर्मी व बरसात के दिनों में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में डायरिया का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में प्राथमिक उपचार में ओआरएस घोल एवं जिंक का टैबलेट बहुत फायदेमंद होता है। डायरिया के दौरान बच्चों में डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है जो बच्चों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है। ऐसे में 2 दिनों तक लगातार ओआरएस का घोल एवं 14 दिनों तक लगातार जिंक की गोली बच्चों के लिए फायदेमंद होती है। इससे बच्चों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि 0 से 6 महीना के बच्चों को दस्त हो जाये तो इसे दो दिनों तक लगातार ओआरएस का घोल एवं आधा जिंक की गोली रोज देना है। 7 माह से 5 साल के बच्चे को घोल के साथ एक जिंक की गोली लगातार 14 दिनों तक देना है। 14 दिनों तक जिंक की गोली देने के बाद अगले तीन महीनों तक बच्चों को डायरिया होने का खतरा कम हो जाता है।

स्वच्छता को लेकर किया जाएगा जागरूक

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुमन कुमार ने बताया कि बच्चों में डायरिया होने में गंदगी की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़ा के दौरान आशा कार्यकर्ता ओआरएस एवं जिंक की गोली देने के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति भी जागरूक करेंगी जिसमें सही तरीके से हाथ धोने की जानकारी भी शामिल है। घरेलू उपचार से बच्चे को डायरिया से पीड़ित होने से कैसे बचाया जाए, यह जानकारी भी देंगी।

0Shares

Chhapra: बिहार सरकार षष्ठम राज्य वित्त आयोग योजना के तहत छपरा विधानसभा क्षेत्र के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत टेकनिवास पंचायत के देवरिया ग्राम में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा बिहार डॉ राहुल राज ने महत्वपूर्ण नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय बीडीसी सदस्य कंचन सिंह, बी डी ओ रितेश कुमार सिंह एवं समाज सेवी मनोज सिंह के साथ विधिवत सम्मिलित रूप से फीता काटकर किया।

विगत दिनों में आमजन की असुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज द्वारा इस योजना के तहत उन सभी सड़क एवं नाला निर्माण की सूची सौंपी थी, जिसका आमजन के लिए आवागमन में सुविधा की दृष्टि से निर्माण अति आवश्यक है।

डॉ राहुल राज ने बताया कि आज उसी के अंतर्गत इस विशेष नाला निर्माण का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जहाँ टेक्निवास पंचायत भवन निर्माणाधीन है, वहाँ जल जमाव की गंभीर समस्या में यह नाला मिल का पत्थर साबित होगा क्योंकि विगत कई वर्षों से ग्रामीणों ने जल जमाव की समस्या के निदान हेतु जिलाधिकारी के समक्ष आवेदन किया था, जिसे प्रखंड प्रमुख द्वारा संज्ञान में लेते हुए इस समस्या पर विचार करते हुए यह योजना बनाया गया कि एक ऐसे नाले का निर्माण हो, जो बन रहे पंचायत भवन के समक्ष लगने वाले सभी पानी की निकासी कर उसे नदी तक पहुँचाया जा सके।

इस नाले के निर्माण कार्य के पूरा होने से जल्द ही ग्रामवासियों को आवागमन में जितनी भी बाधाओं का सामना करना पड़ा रहा था, वे सारी मिट जायेंगी। सारण के विभिन्न क्षेत्रों में नाले के निर्माण से बारिश के समय क्षेत्रवासियों को आवागमन में जितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन सबसे भी छुटकारा मिलेगा। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों में भी उत्साह देखने को मिला। मौजूद क्षेत्रवासियों ने बताया कि काफी लंबे से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था परंतु अब प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज के नेतृत्व में गांव में पक्की सड़क के बनने के साथ-साथ नाले के निर्माण से सभी लोगों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी। सड़कों और नालों के निर्माण को लेकर ग्रामवासियों ने प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज को धन्यवाद दिया।

मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज समेत पंचायत समिति सदस्या कंचन सिंह, समाजसेवी मनोज सिंह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नीरज राय, पूर्व मुखिया सह पंचायत समिति सदस्य शिव मांझी, भाजपा नेता गौरव सिंह एवं आकाश सिंह, समाजसेवी अमित सिंह, भीम यादव एवं पंचायत के अनेकों सम्मानित लोग उपस्थित रहे। 

0Shares

छपरा में पटना के मरीन ड्राइव की तर्ज पर बन रही लंबी फोरलेन सड़क

CHHAPRA:  छपरा में पटना के मरीन ड्राइव की तर्ज पर करीब 21 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाई जा रही है. शहर से सटे रिविलगंज से बिशनपुर तक इस फोरलेन सड़क का निर्माण होगा। जो शहर के निचले इलाके से होकर सीधे पूर्वी छोड़ शेरपुर तक पहुंचेगी। सरयू नदी के किनारे बन रही इस सड़क से लोग नदी का आनंद लेंगे। यह फोरलेन सड़क नदी के किनारे उंचे बांध पर बनाई जाएगी, जिसके कारण यह खूबसूरत के साथ बाढ़ से सुरक्षा का काम भी करेगा।

रिविलगंज की ओर से तेजी से मिट्टी भरने का काम शुरू 

फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो  गया है। रिविलगंज की ओर से तेजी से मिट्टी भरने का काम किया जा रहा है।  वहीं, इस फोरलेन सड़क के निर्माण के बाद नदी किनारे रहने वाले दो दर्जन से अधिक गांवों को फायदा होगा।  21 किलोमीटर लंबी और 45 फीट चौड़ी यह सड़क 18 गांवों से होकर गुजरेगी।  निर्माण के लिए 128 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने की प्रक्रिया जारी है।

सिवान, गोपालगंज और उत्तर प्रदेश से पटना आने वालों को भी फायदा

इसके अलावा फोरलेन सड़क का निर्माण पूरा होने से सिवान, गोपालगंज और उत्तर प्रदेश से पटना आने वालों को भी फायदा पहुंचेगा. दरअसल, इन जिलों और यूपी के लोगों को पटना आने के लिए छपरा शहर के अंदर से गुजरना पड़ता है। जिसके कारण ट्रैफिक की समस्या झेलनी पड़ती है. वहीं, फोरलेन बन जाने से सीधे रिविलगंज के पास बने इस बाइपास से होकर बिशनपुर एनएच-19 तक पहुंच सकेंगे. कुल मिलाकर देखा जाए तो भीषण जाम की समस्या लोगों को नहीं झेलनी पड़ेगी।

पटना के मरीन ड्राइव के तर्ज पर इस फोरलेन सड़क का हो रहा निर्माण

पटना के मरीन ड्राइव के तर्ज पर इस फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है।  ऐसे में रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगी। नदी किनारे होने के कारण लोगों के लिए टहलने की व्यवस्था होगी। मनोरम दृश्य होने के कारण लोग सुबह और शाम के वक्त आनंद उठाने के लिए पहुंच सकते हैं।  इसके अलावा सड़क किनारे व्यवसाई अपना दुकान भी लगा सकेंगे।  छोटे-बड़े होटल, रेस्टोरेंट, पार्किंग की सुविधा होने से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।  इसके साथ ही यह फोरलेन सड़क छपरा के विकास में भी मदद करेगा।

0Shares

अब सरकारी अस्पतालों में बंध्याकरण और नसबंदी के बाद लाभार्थियों को घर तक पहुंचाने के लिए मिलेगी नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा
• 102 एंबुलेंस के माध्यम से मरीजों को घर तक पहुंचायी जायेगी
• पहले से भी प्रसव के बाद मिलती थी एंबुलेंस की सुविधाए
• स्वास्थ्य विभाग के पहल से लाभार्थियों के लिए आर्थिक स्थिति नहीं बनेगी बाधा
छपरा। स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और जनोपयोगी बनाने की दिशा में लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी कराने वाले लाभार्थियों को भी नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। अब स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के हित में एक और पहल की है। अब सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में महिला बंध्याकरण या पुरूष नसबंदी कराने वाले लाभार्थियों को घर तक पहुंचाने के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी।इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के विशेष कार्य पदाधिकारी सह प्रभारी रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रिय रंजन राजू ने पत्र जारी कर सभी सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
मरीजों के घर वापसी के लिए दी जायेगी सुविधा:
यह व्यवस्था पहले से ही अन्य चिकित्सा सेवाओं जैसे कि प्रसव के बाद महिलाओं, नवजात शिशुओं और गंभीर मरीजों के लिए की जा रही है। अब इसी व्यवस्था के अंतर्गत बंध्याकरण ऑपरेशन और पुरुष नसबंदी के बाद मरीजों के घर वापसी के लिए भी यह सेवा दी जाएगी। सभी सिविल सर्जन और जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को यह निर्देश दिया गया है कि नसबंदी के बाद सभी मरीज को घर भेजने के लिए 102 एम्बुलेंस सेवा का निशुल्क उपयोग सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य परिवार नियोजन कार्यक्रम को और प्रभावी बनाना तथा लाभार्थियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है। अब बंध्याकरण/नसबंदी के बाद मरीजों और उनके परिजनों को परिवहन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। परिवार नियोजन कार्यक्रम को और सशक्त किया जा सके तथा किसी लाभार्थी की आर्थिक स्थिति बाधा ना बने।
सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध:
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि परिवार नियोजन के दो साधन हैं। पहला स्थायी और दूसरा अस्थायी। स्थायी साधन में महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी की सुविधा पीएचसी स्तर से लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध है, जबकि अस्थायी साधन के रूप में छाया, माला-एन, अंतरा, कॉपर-टी व कंडोम की सुविधा उपलब्ध है। इस सुविधा की स्वास्थ्य उप केंद्र स्तर पर भी पर व्यवस्था की गयी है। जहां योग्य और इच्छुक लाभार्थी जाकर सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सभी इच्छुक लाभार्थी परिवार नियोजन संबंधी जानकारी के लिए सभी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह पहल ना केवल जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में प्रभावी साबित होगी, बल्कि मरीज-केंद्रित सेवाओं को भी मजबूती प्रदान करेगी।
0Shares

पटना, 16 जून (हि.स.)। बिहार में सारण जिले के नयागांव थाना अंतर्गत बाजितपुर गांव के पास सोमवार सुबह पिकअप गाड़ी के पलटने से एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में कई लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पिकअप में 35 से 40 लोग सवार थे।

पुलिस के मुताबिक पिकअप गाड़ी दिघवारा से मक्का लोड करके हाजीपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बाजितपुर के निकट पिकअप का एक चक्का ब्लास्ट करने के बाद गाड़ी पलट गई। इसमें छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल सोनपुर ओर हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतकों की पहचान बादल कुमार उम्र 18 वर्ष पिता सुरेन पासवान, ओहिला देवी पति भगवान मांझी, लक्ष्मी देवी उम्र 55 वर्ष पति योगेन्द्र भगत, गोलू कुमार उम्र 18 वर्ष पिता किशोरी राम, अरविंद कुमार उम्र 16 वर्ष पिता अरूण राम, फूलमती देवी पति चंदेश्वर पासवान के रूप में हुई है।

0Shares

Chhapra: दिघवारा से हाजीपुर की ओर मक्का लेकर जा रही एक ओवरलोड पिकअप वैन फोरलेन पर नयागाँव थाना क्षेत्र के बाजितपुर के पास सोमवार की सुबह पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जिनमें एक महिला भी शामिल है, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल बताए गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन ओवेरलोडेड थी। वाहन पर सवार लोग मक्का भूनवाने जा रहे थे। तभी अचानक वाहन का एक चक्का फट गया जिससे गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

0Shares