Chhapra: रिविलगंज प्रखंड के टेकनिवास पंचायत में NH -85 से लेकर अखिलेश तिवारी के घर तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क का लोकार्पण  विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने किया. उक्त सड़क मार्ग के निर्माण से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा प्राप्त होगी.

सड़क लोकार्पण के पश्चात् विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि अब यहाँ के लोगों को कीचड़ से मुक्ति मिल जाएगी. क्षेत्र में लोगों के समस्याओं के ध्यानार्थ ही वह कार्य करते है. वह इससे पूर्व जब पहले कार्यकाल में विधायक थे तब भी लोगों के बीच रह कर उनके समस्याओं का हल करने में काई कसर नहीं छोड़ते थे और आज जब पुनः दुबारा विधायक हैं तो वह अपने कार्य व कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है.

इसे भी पढ़ें: छपरा: युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, पटना रेफर

उन्होंने कहा कि वे इलाके के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं और छपरा विधानसभा क्षेत्र आने वाले दिनों में विकास की नई इबारत लिखेगा. विधायक ने यह भी कहा कि कोरोना की वजह से विकास की गति थोड़ी धीमी हुई है. जिसे गति देने का प्रयास किया जा रहा है.

इस अवसर पर बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी एवं पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन, रिविलगंज मण्डल उपाध्यक्ष संजय वारसी, डॉ वी के सिंह, विनोद सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष अनुरंजन  कुमार, महेश गुप्ता, गुड्डू साह, मनोज सिंह, संतोष कुमार, अमित कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के दर्जन से अधिक मामलों में वांछित अजित कुमार सिंह उर्फ़ हीरो को एक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा और चार जिन्दा कारतूस, दो मोबाइल बरामद किया गया है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि रिविलगंज थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा सघन छापेमारी में रिविलगंज थाना क्षेत्र के योगी बाबा बगीचा से लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के दर्जन से अधिक मामलों में वांछित अजित कुमार सिंह उर्फ़ हीरो और बिट्टू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा और चार जिन्दा कारतूस, दो मोबाइल बरामद किया गया है.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अजित कुमार सिंह ने रिविलगंज और कोपा थानाक्षेत्र में लूट के कई कंडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके ऊपर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है.

0Shares

Chhapra: कोपा थाना क्षेत्र के नयका बाजार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 531 पर अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. मृतकों में रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी देवेंद्र पांडेय के पुत्र 55 वर्षीय माधव पांडेय तथा उनकी पत्नी मुन्नी पांडेय शामिल है. वही एक अन्य मृतक शीतलपुर बरेजा निवासी 30 वर्षीय विवेक कुमार सोनी बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने नयका बाजार के पास अपनी बाइक से छपरा जा रहे पति पत्नी माधव पांडेय तथा मुन्नी पांडेय को जोरदार धक्का मार दिया जिससे दोनों सड़क पर गिर गये तथा गम्भीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद भागने के क्रम में नयका बाजार के आगे छपरा से बाइक से दाउदपुर अपने घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को भी धक्का मार दिया जिसमें एक विवेक कुमार सोनी की मृत्यु हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल 25 वर्षीय राधेश्याम बताया गया है.

दुर्घटना में घायल तीनों की मौत इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. घटना के बाद बोलेरो चालक सड़क पर बोलेरो छोड़कर फरार हो गया. रिविलगंज पुलिस ने आकर बोलेरो को अपने कब्जे में लिया.

0Shares

Rivilganj: छपरा-बलिया रेलखंड पर रिविलगंज के भदपा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़े: दो बाइक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के भदपा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटे एक अज्ञात का शव बरामद किया गया है. शव मिलने की खबर स्थानीय लोगो द्वारा दी गयी. जिसके बाद पुलिस और जीआरपी ने पहुंच जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. शव की पहचान नही हो सकी है.

इसे भी पढ़े:70 लीटर देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार टेम्पू जब्त

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंद निराश्रित लोगों के भोजन के लिए सारणजिले में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर जिले के 22 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जिनमें जरूरतमंद लोगों को दिन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Read Also: जलालपुर हाईस्कूल में शुरू हुआ समुदायिक किचेन
Read Also: ये मतदाताओं की नही बल्कि वैक्सीन लेने के लिए कतार है

छपरा सदर प्रखंड में तीन स्थानों जिला स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी और आरसीटी भवन सदर प्रखंड में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. वही सभी प्रखंडों में भी एक-एक केंद्रों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जहां जरूरतमंद भोजन कर सकते हैं.

आप भी अपने आसपास कोई जरूरतमंद देखें तो उन्हें इन केंद्रों की जानकारी जरूर दें.

यहां देखें सूची

0Shares

Rivelganj: थाना क्षेत्र के करीयावा बाबा घाट पर सरयू नदी में स्नान के दौरान डूबने से दो युवक की मौत बुधवार की सुबह हो गई. मृतक की पहचान नगर पंचायत वार्ड नं 6 निवासी शैलेन्द्र सिंह के 17 वर्षीय पुत्र ओम कुमार सिंह तथा उसी गांव निवासी अशोक सिंह के 24 वर्षीय पुत्र सुरेश सिंह के रूप में की गई हैं.

बताया जाता हैं कि विजय राय के टोला निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र कछु सिंह, डब्लू सिंह के पुत्र बिशाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह के पुत्र ओम कुमार सिंह, अशोक सिंह के पुत्र सुरेश सिंह, सोनू सिंह के पुत्र विवेक सिंह सभी 5 युवक एक साथ स्नान करने के लिये सरयू नदी में गए थे. स्नान करने के दौरान ओम कुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह तथा कछु सिंह गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे. वही बिशाल सिंह ने कछु सिंह को जान जोखिम में डालकर बचा लिया. तब तक ओम सिंह और सुरेश सिंह डूब चुके थे.

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन और अंचल सीओ को दी. सूचना के बाद स्थानीय गोताखोर की सहायता से शव को ढूढने का प्रयास किया गया. घन्टो बाद पहुचीं रिविलगंज पुलिस व सीओ ने शव को खोजने में तेजी लाई. हालांकि दोपहर तक शव की बरामदगी नही हुई थी. स्थानीय गोताखोर द्वारा शव को खोजने का प्रयास जारी है. सूचना के बाद स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं पूरा गांव में शोक की लहर दौड़ गई हैं.

0Shares

• जिलाधिकारी के निर्देश पर टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ायी गयी
• निजी अस्पतालों में बनाये गए टीकाकरण केंद्र
• जिले में प्रतिदिन 20000 से अधिक लाभुकों को दिया जा रहा वैक्सीन


Chhapra: कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा इससे बचाव को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार सकारात्मक पहल की जा रही है। अब टीकाकरण में तेजी लाने के उद्देश्य से जिले में केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गयी है।
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया अब शहरी क्षेत्र में 17 जगहों पर कोविड-19 का टीका दिया जायेगा। जिले में पहले से 105 टीकाकरण केंद्र बनाये गये थे। जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया अब टीकाकरण के लिए लाभार्थियों को लंबे वक्त का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और टीकाकरण कार्य तेजी से होगा। इससे अधिक से अधिक लाभुकों को टीकाकरण किया जा सकेगा। उन्होने कहा शहरी क्षेत्र में अधिक संक्रमित व्यक्ति पाये गये है. इसलिए संक्रमण फैलने का संभावना अधिक है। इसलिए शहरी क्षेत्र में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई गयी है। सोनपुर शहरी क्षेत्र में भी दो टीकाकरण केंद्र और बनाये गये है। प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर 300 लाभुकों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

अब शहर में इन केंद्रों पर करा सकते है टीकाकरण
• संजीवनी नर्सिंग होम एंव मेटरनिटी सेंटर, श्यामचक छपरा
• एचएससी जानटोला, रिविलगंज
• बालाजी क्लिनिक, भगवान बाजार थाना रोड, छपरा
• निर्मला सेवा सदन, आर्मी कैँटिन, नेवाजी टोला
• डॉ. सुभाष तिवारी क्लिनिक, काशी बाजार
• रेलवे अस्पताल, सोनपुर
• चिड़िया बाजार, सोनपुर
• एचएससी प्रभुनाथ नगर, छपरा
• एचएससी, साढ़ा छपरा
• राजन पॉली क्लिनिक, छपरा
• संकल्प हेल्थ केयर, छपरा
• सदर अस्पताल, छपरा
• पीएचसी, सदर प्रखंड
• यूपीएचसी, बड़ा तेलपा
• यूपीएचसी, मासूमगंज
• मीरा हॉस्पिटल, काशी बाजार
• पारा मेडिकल संस्थान, सदर अस्पताल छपरा
टीकाकरण केंद्रों पर बैठने की कुर्सी तथा पीने की पानी की व्यवस्था

जिलाधिकारी डा. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा सभी टीकाकरण केंद्रों को आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुविधाजनक बनाया गया है। प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही शौचालय व पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।

45 साल से ऊपर के कोई भी व्यक्ति ले सकता है टीका

सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा अब 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी केंद्र पर पहुंच कर कोरोना का टीका ले सकेंगे। उन्होंने कहा टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया है। टीका लगाने के लिये उम्र व पहचान संबंधी सत्यापन के लिए टीकाकरण स्थल पर लोगों का अपना आधार कार्ड उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

0Shares

Chhapra: रिविलगंज के जय प्रकाश नारायण के जन्मस्थली सिताब दियारा के रावल टोला के इन्द्रासन सिंह के घर से छोटका सुफल टोला स्वर्गीय गोपालजी साह के घर तक 600 सौ फीट PCC एवं नाला का उदघाटन विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने किया.

विधायक ने बताया कि यह सड़क 2 गांव को जोड़ते हुए,आलेख टोला बाजार एवं इलाहाबाद बैंक को जोड़ता है. लोगो को इस सड़क बन जाने से काफी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूँ. खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है. विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ. जिसका एक उदहारण आपके सामने है.

उन्होंने बताया कि यहाँ सड़क ख़राब होने से आसपास के लोगो को काफी कठिनाई होती थी, लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई.

केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है.

उन्होंने बताया की ये सड़क बनने से कई मुख्य सड़क का वैकल्पिक मार्ग भी हो गया. ज्ञात हो कि इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड के कचनार गाँव में उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के मुद्दे को विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने सदन में उठाया. विधायक ने सदन में अपने तारांकित प्रश्न में पूछा कि 10 वर्ष पूर्व स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कचनार में कराया जा रहा था, जो आज तक अधूरा है. सरकार इसे कब तक पूरा करेगी और दोषी संवेदक विभागीय पदाधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए कब तक कार्य पूर्ण कराने का विचार रखती है.

 

इस पर सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब आया स्वास्थ्य मंत्री ने सदन को बताया कि कचनार ग्राम में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा था. इस भवन के निर्माण में विलंब को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र के नए सिरे से निर्माण कराने का निर्णय लेते हुए BMSICL के माध्यम से निर्माण अगले वित्तीय वर्ष में कराया जाएगा.

इस दौरान विधायक ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र बनने से कचनार के लोगों को काफी सहूलियत होगी और इसका सीधा लाभ आमजन को होगा.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाने में दर्ज एक हत्या के मामले में 8 वर्ष बाद आरोपित अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा मिली है. साथ ही साथ अभियुक्तों को आर्थिक दंड भी लगाया गया है.

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एकादश सुमन कुमार दिवाकर ने रिविलगंज थाना कांड संख्या 68/12 के सत्र वाद संख्या 417 /13 में रिविलगंज थाना क्षेत्र के शमशुद्दीनपुर निवासी अवधेश राय, शंकर राय, झब्बू राय, बहरान राय उर्फ कमेश्वर राय, संतोष राय, अनिल राय को दफा 302 /34 मे आजीवन कारावास एवं 25-25 हजार रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई गई है. साथ ही अवधेश राय को 27 आर्म्स एक्ट मे पांच साल की सजा एवं 10 हजार अर्थ दंड की सजा सुनाई गई है.

इस मामले में अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक सुरेंद्रनाथ सिंह एवं उनके सहायक सुशांत सागर तथा अभियुक्तों की ओर से हरिमोहन सिंह एवं उमेश सिंह ने न्यायालय में अपना-अपना पक्ष रखा.

विदित हो कि उसी गांव के धीरेंद्र कुमार राय ने 7 जून 2012 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने दर्शाया था कि सुबह 8:00 बजे अपने घर से उत्तर बिन टोली के पास बगीचा में आम देखने अपने भाई भूटेली राय के साथ गए थे. आम के बगीचे से वापस आने के क्रम मे रास्ते में बिन टोली के पास उत्तम राय के मकान के पास पहुंचे तो अवधेश राय हाथ में पिस्तौल लिए साथ में सभी अभियुक्त मारने के लिए दौड़े.

इसी बीच अवधेश राय हाथ में लिए रिवाल्वर से फायर कर दिया. सूचक किसी प्रकार भाग कर जान बचा सका लेकिन उसके भाई भुटेली को सभी ने मिलकर पकड़ लिया और गोली मार दी. हल्ला होने पर लोग जुटे तो सभी भागे उचित इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई. 31 जुलाई 2012 को पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया न्यायालय में डॉक्टर एवं दरोगा सहित 7 लोगों की गवाही हुई.

0Shares

Chhapra: जाने-माने पर्यावरणविद एवं रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित जलपुरूष डाॅ राजेन्द्र सिंह के द्वारा भारत पुननिर्माण अभियान के तत्वावधान में बिहार संवाद यात्रा किया जा रहा है.

जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे ने बिहार संवाद यात्रा के शुभारम्भ के अवसर पर लोकनायक जय प्रकाश नारायण के गाँव सिताब दियारा के लाला टोला पहुँच यात्रा को अपनी शुभकामना दी.

इस अवसर पर डाॅ राजेन्द्र सिंह ने कहा कि गाँधी पखवारा के दौरान बिहार संवाद यात्रा 30 जनवरी 2021 से लोकनायक की भूमि सिताब दियारा से प्रारम्भ होकर सिवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण पर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, बोधगया होते हुए प्राचीन ज्ञान स्थली नालंदा तक जाएगी.

यात्रा का समापन 12 फरवरी 2021 को होगा. बिहार संवाद यात्रा का उद्देश्य वसुधैव कुटुंबकम के स्वर्णिम उद्देश्य को केंद्र में रख कर जलवायु परिवर्तन, अहिंसा की ताकत, श्रम केंद्रित समाज निर्माण, लोक-शासन की संकल्पना, गरीबी उन्मूलन समतामूलक समाज और पर्यावरण-स्वास्थ्य पूरक मानवता का निर्माण करना है. यह यात्रा आम नगरिकों-मीडियाकर्मियों आदि से संपर्क, परस्पर विचार-विमर्श खुली चर्चा जीवन्त बहस और सार्थक संवाद स्थापित करेगी.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार, बिहार संवाद यात्रा के संयोजक मनोहर मानव एवं बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 निवासी अजीम खान के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे हजारों रुपए मूल्य का सामान जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग घर में बैठे थे उसी दौरान अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई.

आग लगते देख घर मे चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में पीड़ित के अनुसार लगभग 50 हजार मूल्य के समान की आग से क्षति और नगद राशि जलकर हुई है.

0Shares