मढ़ौरा: केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विल जन विरोधी किसान विरोधी है. केंद्र सरकार के इस जनविरोधी नीति के खिलाफ आज पूरा देश और बिहार आक्रोशित है. इसी के मद्देनजर किसानों के हित में हमारी पार्टी खड़ी है और हम लोग विरोध मार्च कर रहे हैं. उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने मढ़ौरा बाजार के के गढ़ देवी चौक पर कहीं.

श्री राय ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों को गुमराह कर रही है. कि इस कानून से किसानों को लाभ होगा जबकि जीएसटी नोटबंदी का क्या हर्ष हुआ देख चुके हैं. उसी के कारण आज हमारा देश बर्बाद हो रहा है और हमारे प्रधानमंत्री जी इस बिल को किसान का हितैषी बता रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल का स्पष्ट मानना है कि यह बिल किसान विरोधी है इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य जो निर्धारित था पहले से उसे भी समाप्त किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं किसान सभा की सारण जिला इकाई ने भारत के संसद द्वारा पारित किसान विरोधी बिल के विरोध में शहर में सड़कों पर उतर विरोध मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूतला फूंक आक्रोश प्रकट किया.

विरोध मार्च भाकपा जिला मुख्यालय मंजर रिज़वी भवन सलेमपुर से निकाला गया जिसका नेतृत्व भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह एवं जिला किसान सभा के संयोजक हरिवल्लभ सिंह एवं उप संयोजक भरत राय ने किया.

प्रदर्शनकारी किसान कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में भारत सरकार द्वारा पारित कराए किसान विरोधी बिल को रद्द करने, स्वामीनाथ आयोग के मुताबिक फसल के समर्थन मूल्य लागू करने, खेती को कार्पोरेट घरानों से मुक्त करने, अनिवार्य वस्तु अधिनियम 1925 को जारी रखने, किसानों को कर्ज मुक्त करने की मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर प्रर्दशन किया तत्पश्चात नगरपालिका चौक पर पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.

प्रदर्शनकारियों को भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह, चुल्हन प्रसाद सिंह, किसान नेता हरिबल्लभ सिंह, भरत राय, वरीय अधिवक्ता सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी, अवधेश राय, छात्र नेता राहुल कुमार यादव, अमित नयन, परमात्मा प्रसाद गुप्ता, नागेन्द्र राय, शिवजी दास, सुरेश वर्मा, सुग्रीव गुप्ता, युवा नेता दिलीप वर्मा अन्य ने संबोधित किया एवं संसद द्वारा पारित किसान बिल को रद्द करने की मांग करते हुए सरकार की किसान विरोधी नीतियों की आलोचना की.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमित सदस्य सह गोपालगंज के प्रभारी, सारण के पूर्व जिलाध्यक्ष व गंगा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रांतीय संयोजक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कृषि सुधार विधेयक बिल किसानों के हित में है. इससे किसानों का मुनाफा बढ़ेगा और अन्नदाता संपन्न होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप ही केंद्र की एनडीए सरकार ने यह बिल सदन में पास कराया है। प्रधानमंत्री की शुरू से ही यह राय है कि किसानों की आमदनी दोगुनी करनी है. इस दिशा में लगातार कार्य हो रहे हैं. चाहे हर खेत को पानी पहुंचाने का प्रयास हो या फिर कृषि फीडर की व्यवस्था करनी हो. किसानों के उत्पाद की सही कीमत मिले, इसके लिए यह विधेयक जरूरी था. इसके बाद भी अब तक किसानों का शोषण करने वाली कांग्रेस उन्हें गुमराह कर रही है. यदि कांग्रेस की नीतियां सही होती, तो आज तक किसान बदहाल नहीं रहते और अन्नदाता आत्महत्या को मजबूर नहीं होते. इसलिए अन्नदाताओं से आग्रह है कि वे कांग्रेस की चालबाजी समझ खुद के हित में इस बिल का समर्थन करें.

श्री सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के उल्लेखनीय कार्यों को भी गिनाया और कहा कि उनकी सकारात्मक पहल से सारण में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित हुए हैं. जिले में एनएचआई, पीडब्ल्यूडी व ग्रामीण सड़कों का जाल बिछ गया है. गंगा पर दो अतिरिक्त सेतु के निर्माण को भी हरी झंडी दिलाने में सांसद की महती भूमिका रही है. इन दोनों सेतु के निर्माण का सपना साकार होते ही सारण की कनेक्टिविटी सीधे तौर पर राजधानी पटना से हो जायेगी. फिर वह दिन दूर नहीं, जब ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर पटना के रूप में सारण विकसित होगा. सोनपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण की स्वीकृति भी सांसद की पहल पर केंद्र सरकार ने प्रदान कर दी है. राज्य सरकार से एनओसी मिलते ही कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है. इस एयरपोर्ट का निर्माण होते ही सारण दुनिया के मानचित्र पर स्थापित हो जायेगा.

श्री सिंह ने कहा कि सारण में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता के साथ ही दियारे के विभिन्न इलाकों में विद्युतीकरण की दिशा में सांसद ने उल्लेखनीय पहल की, जिसका नतीजा हुआ कि इन इलाकों में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची है. सांसद की पहल पर पाइप लाइन से घर-घर गैस आपूर्ति का कार्य भी प्रगति पर है. सासंद की ओर से स्थापित नियंत्रण कक्ष के माध्यम से आम लोगों को सहूलियत देने का उल्लेखनीय प्रयास हुआ है. लॉकडाउन के दौरान आम लोगों के अलावा बहुतेरे प्रवासियों का इसका लाभ मिला. सांसद की इस पहल की प्रशंसा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने करते हुए अन्य सांसदों को भी इसका अनुसरण करने को प्रेरित किया.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ सारण जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई है. चुनाव की तैयारियां शुरू है. कोरोना संक्रमण काल मे हो रहे इस चुनाव में पूरी तरह से कोविड को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करना प्रशासन के लिए एक कड़ी चुनौती है बावजूद इसके प्रशासन चुस्त दुरुस्त है.

जिले के 10 विधानसभा में इस बार 4239 मतदान केंद्र बनाए गए है. जहां सुबह 7 बजे से संध्या 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी. जिले में इस बार मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी के रूप में महिला कर्मी भी दिखेगी. जिला प्रशासन द्वारा महिला कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है. साथ ही उनकी जिम्मेवारी भी तय की जा रही है.

शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में कुल 4239 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसके अनुसार 22 हजार कर्मियों की आवश्यकता है. प्रशासन ने 23 हजार कर्मियों का डेटाबेस तैयार किया है. वही इस मतदान केंद्रों पर 7300 महिला कर्मी भी मतदान के कार्यो को संपादित करेगी.

उन्होंने बताया कि 4239 मतदान केंद्रों में से 230 मतदान केंद्रों का सिर्फ महिला कर्मी संचालन करेगी.इसके अलावे अन्य मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी मतदान कर्मी के रूप में रहेंगी. जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है.

0Shares

Chhapra: नीतीश कुमार के रूप में एक सरल, सज्जन और मेहनती व्यक्ति बिहार को मुख्यमंत्री के रूप में मिला है. उनके नेतृत्व वाली सरकार द्वारा जबरदस्त विकास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त प्रयास से आज बिहार विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है. भाजपा के सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने बुधवार लोकसभा में उक्त बाते कहते हुए आगे कहा कि अगला चुनाव प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के काम और प्रदर्शन के आधार पर लड़ा जाएगा साथ ही हमारे बिहार के सांसदों ने भी अच्छा काम किया है और इन सभी के संयुक्त मेहनत के कारण ही चुनाव के बाद हमारी सरकार सत्ता में लौट आएगी.

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को सफलतापूर्वक लागू किया गया है और इसके पाई-पाई का हिसाब प्रधानमंत्री ने जनता को दिया है. आगामी विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में जेडी (यू) -बीजेपी-लोजपा की वापसी होगी. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार चुनाव प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के काम और प्रदर्शन के आधार पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में फिर से राजग सरकार की वापसी होगी.


शून्यकाल के दौरान लोकसभा में बोलते हुए सांसद रूडी ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कनेक्टिविटी पर ध्यान दिया गया. यही कारण है कि ग्रामीण सड़कों, राजकीय और राष्ट्रीय उच्च पथों के मामले में बिहार ने नया अध्याय लिखा है. राज्य में पहले गंगा के ऊपर 4 पुल थे जो अब बढ़कर 16 हो गये है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई विशेष अस्पताल बनाए जाएंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना मेट्रो परियोजना के लिए आधारशिला भी रख दी है और शीघ्र ही पटनावासी मेट्रो की सवारी कर सकेंगे.

सांसद रुडी ने कहा कि पटना हवाई अड्डे के विस्तार के लिए कदम उठाए गए हैं इसके साथ ही चुनाव के बाद प्रधानमंत्री द्वारा पटना के लिए एक नये अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की आधारशिला रखी जायेगी. उन्होंने कहा उज्ज्वला योजना के बाद प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीति का सुखद परिणाम है रसोई गैस पाईपलाइन. अब शीघ्र ही सारण समेत राज्य की जनता को उनके रसोई घरों में पाईपलाइन के माध्यम से स्वच्छ ईंधन उपलब्ध होगा.

रूडी ने लोकसभा की कार्यवाही के सुचारु संचालन के लिए स्पीकर ओम बिरला की भी तारीफ की और कहा कि कोरोनॉयरस महामारी के बीच सदन के सफल आयोजन के लिए स्पीकर का नाम भारत के संसदीय इतिहास में लिखा जाएगा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान रुडी ने कहा कि हमारे ग्रामीण भी विश्व स्तर का ज्ञान ले सकें, तकनीकी रूप से समृद्ध हो सके और संसार के विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सकें इसके लिए गाँव-गाँव तक आप्टिकल फाईबर की तेज रफ्तार वाले इंटरनेट की सुविधा का भी शुभारंभ प्रधानमंत्री जी ने किया. इस विषय की जानकारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दी.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला के पूर्व उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान को बिहार प्रदेश भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं क्षेत्रीय प्रभारी बनाया गया है. प्रदेश खेल प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश कुमार राजू ने मनोनित किया है.

धर्मेन्द्र सिंह चौहान जिला के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी, पूर्व मुख्य प्रवक्ता, सारण लोक सभा के मीडिया प्रभारी के साथ रिविलगंज मंडल में महामंत्री के साथ बिस सूत्री के सदस्य भी रह चुके है. सारण जिला भाजपा में करीब दो दशक से कार्य करते आ रहे है.

धर्मेन्द्र सिंह चौहान को क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कार्यसमिति सदस्य एवं क्षेत्रीय प्रभारी बनाए जाने पर राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष बंशीधर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन सिंह, निवर्तमान भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा, पूर्व भाजयुमो महामंत्री वरुण सिंह आदि लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मेन्द्र सिंह चौहान एक अच्छे कार्यकर्ता के रूप में जिला में जाने जाते है.

0Shares

Chhapra: शहर में बीती शाम से देर रात तक हुई बारिश ने आम से खास सबको पानी पानी कर दिया है. नगर निगम, जिला परिषद, नगर थाना, अभियंता जिला परिषद, डीडीसी आवास यहां तक कि जज कॉलोनी में भी जलजमाव की स्थिति है.जब ख़ास लोगों के कार्यालय से लेकर ऑफिस तक जलजमाव है तो आएम जनता कैसे अपनी जिंदगी के लिए जूझ रही है आप अन्दाजा लगा सकते है.

गरीबो के लिए बुधवार की रात कयामत की रात

बुधवार को शाम करीब 6 बजे से प्रारंभ हुई बारिश देर रात 2 बजे तक बरसी है. कभी कम कभी ज़्यादा ऊपर से आकाशीय बिजली की आवाज़ गरीब ने अपने सीने पर ही हाथ रख रात गुजारी है. सड़कों के किनारे रहने और अपना जीवन गुजार बसर करने वाले लोगों के लिए बुधवार की रात कयामत की रात थी.

डीएम, एसपी आवास से लेकर जज आवास की सड़क पर था एक फिट जलजमाव

रात के 10 बजे शहर के दरोगा राय चौक से लेकर, सदर अस्पताल, जिला अधिकारी आवास, पुलिस अधीक्षक आवास, डीडीसी आवास, जिला परिषद अध्यक्ष आवास, नगर थाना, समाहरणालय, नगरपालिका चौक, जोगिनिया कोठी सड़क हर तरफ सड़कों पर एक फिट से ज्यादा पानी था.सदर अस्पताल में घुटना तक पानी

गुरुवार की सुबह कई आवासों, मुख्य सडकों से पानी निकल चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम, जिला परिषद आवास, डीडीसी आवास, नगर थाना, दरोगा राय चौक के साथ मुख्य रूप से छपरा सदर अस्पताल में घुटने तक पानी है. मरीज और उनके परिजन अपनी जान बचाने के लिए उसी घुटने तक पानी मे आने जाने को विवश है.

जलजमाव से सदर अस्पताल में संक्रमण का ख़तरा

सबसे ज्यादा विकट परिस्थिति सदर अस्पताल की है. जहां मुख्य द्वार के साथ परिसर में घुटने तक पानी है. इमरजेंसी वार्ड के सामने लबालब पानी मे ही मरीज आ रहे है. वही बगल के सुलभ शौचालय का पानी, मलमूत्र जलजमाव में घुलमिल गया है और परिसर में फैला है.सुबह सुबह ही जज कॉलोनी से पंप के सहारे निकला पानी

जज कॉलोनी से सुबह सुबह जलजमाव को हटाने के लिए पंप चलाया गया. लेकिन अस्पताल से जलजमाव को हटाने के लिए प्रशासन चिर निद्रा में सोई रही. 10 बजे तक ना अस्पताल के सफाई कर्मचारी थे ना नगर निगम के कर्मी जिससे कि जलजमाव हटाया जा सके पंप तो दूर की बात है.

बहरहाल चुनावी वर्ष में सड़कों पर जनता का सेवक बनने का दम भर रहे भावी जनप्रतिनिधि इस विपदा में नदारद है. 

 

0Shares

Chhapra: विधानसभा चुनाव करीब है. ऐसे में शहर से लेकर देहात तक भावी प्रत्याशियों के बैनर, पोस्टरों दीवालों और होडिंग्स पर देखने को मिल रहे है.

इन दिनों चुनाव के पहले ही बैनर, पोस्टरों के माध्यम से अपने को दूसरे से अच्छा प्रत्याशी साबित करने की होड़ मची हुई है. पोस्टर वार में कुछ भावी प्रत्याशी जुटे हुए है. वही कुछ आलाकमान से मिलने और टिकट फाइनल कराने के लिए पटना से लेकर दिल्ली तक दौरा करने में व्यस्त है.

वैसे तो अभी चुनाव की तारीखों का भी ऐलान नही हुआ है और ना ही प्रत्याशी तय किये गए है फिर भी कई प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर को देखकर ऐसा लगता है कि वह भावी प्रत्याशी नहीं बल्कि विधायक हो गए है.

छपरा शहर में तमाम ऐसे पोस्टर आपको देखने को मिलेंगे जिस पर नए-नए दावे किए जा रहे हैं. कोई सबका साथ सबका विश्वास की बातें कर रहा है तो कोई शिक्षित और विकसित की बातें कर रहा है. वही कुछ ने आत्मनिर्भर को अपना थीम बना लिया है. जबकि कुछ तो लाख के पार की बातें कर रहे है. वही कुछ ने तो अपना रास्ता विधानसभा तक पहुंचा दिया है.

बैनर और पोस्टर के इस वार में एक बात खास है कि प्रचार प्रसार में सबसे अधिक संख्या सत्तारूढ़ दल से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले और निर्दलीय प्रत्याशियों की है.

अब आने वाला समय ही बताएगा की पार्टियां किस पर अपना विश्वास जताती है और कौन टिकट लेकर आता है. परंतु जिस प्रकार पोस्टर वार देखने को मिल रहा है वैसे में यह बात भी साफ है कि पार्टियों को इस बार टिकट फाइनल करने में काफी मसक्कत करनी पड़ सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: सेवानिवृत्ति के बाद गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा- निष्पक्षता पर खड़े ना हो सवाल इसीलिए लिया रिटायरमेंट

0Shares

Chhapra: लोकसभा में किसानों के हित के लिए राजग द्वारा कृषि बिल स्वीकृत कराना किसानों को आत्महत्या पर विवश करने के लिए किया गया है. वही राज्यसभा में बिहार के प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह को मार्शल के द्वारा बाहर कराना एवं निलंबन के विरोध में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश्वर सिंह मुनि के अध्यक्षता में भारत के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया.


उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने का संकल्प लिया गया एवं भारत सरकार के कृषि मंत्री एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया.

जोनल चुनाव समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह सिकरीवाल, जोनल प्रचार समिति अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, रवि रंजन सिंह उर्फ कुणाल सिंह, अजीत राय, मनोरंजन सिंह, विक्रम चौधरी, संतोष सिंह, सोनू कुमार राम, वीरेंद्र कुशवाहा, उपेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, रणजीत यादव, राहुल कुमार, सूरज कुमार, गोलू कुमार, पवन कुमार सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा के भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने एक बयान जारी कर कहा है कि आए दिन चंद लोग बैठक करके वैश्य समाज की एकजुटता को खराब कर रहे हैं और सीधे तौर पर समाज की किरकिरी खुले मंच से करा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वैश्य समाज एक बहुत बड़ा समुदाय है जो तीन चार व्यक्तियों के निजी लाभ के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी से नहीं चलता. वैश्य समाज का एक सिद्धांत है. अपने समाज की एकजुटता के साथ समाज के हर जाति वर्ग विशेष को एक साथ लेकर चलना. चुनाव लड़ना अच्छी बात है हर कोई का अधिकार है कि वह चाहे तो चुनाव लड़ सकता है, लेकिन वैश्य समाज को आधार बनाकर मुझे आरोपित करना यह गलत है. जो लोग ऐसा कर रहे हैं वह निजी लाभ के लिए कर रहे हैं वास्तव में वह अच्छी तरह से जानते हैं कि जितना सुख चैन और शांति से मेरे कार्यकाल में वह हैं शायद ही कभी रहे होंगे. विधायक श्री गुप्ता ने कहा है कि अब सोशल मीडिया और पेपर में बने रहना जिसकी आदत हो जाती है वह कुछ भी कर सकता है.

विधायक ने गिनवाए अपने कार्य
उन्होंने कहा है कि समाज के उत्थान के लिए बहुत सारे कार्य मेरे द्वारा कराए गए. मीठा बाजार की सड़क, सोनार पट्टी की सड़क, शिव महल को जाने वाली सड़क जो समाज के मांग पर बनाई गई, गंगा हलवाई की गली या फिर मीठा बाजार में चापाकल, सरकारी बाजार और गुदरी बाजार में शौचालय का निर्माण हो या डीएन गार्डन की गली का निर्माण या फिर गुदरी बाजार में सड़क का निर्माण. ऐसे कई अनगिनत विकास वाले कार्य कराए गए हैं जिससे व्यापारियों को सीधे तौर पर लाभ हो रहा है और यह सड़क कई सालों से बनी भी नहीं थी.

विधायक ने कहा कि भाजपा सदैव से वैश्य की हितकारी पार्टी रही है. प्रतिदिन चुनिंदा लोग कुछ बैठक करते हैं. बैठक का एजेंडा कुछ और होता है और सीधे तौर पर आकर मेरा विरोध करने लगते हैं. वैश्य समुदाय और समाज के सभी वर्ग विशेष के सहयोग से मैं विधायक बना हूं और मेरा पूरा प्रयास रहता है कि अपने कार्यकाल में शांति पूर्वक, विकासपरक कार्य शहर के लिए करता रहूं और होते भी आया है.

0Shares

Chhapra; राज्य में न्याय के साथ सबका विकास और आतंक का खात्मा कर अमन शांति बहाल करना सरकार बहुत बडी उपलब्धि है. उक्त बाते मढौरा विधान सभा क्षेत्र के नगरा प्रखंड के खोदाईबाग सहित दर्जनों गांवों में जिला जद यू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कही.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. आगामी चुनाव को लेकर राज्य की जनता में विकास के मुद्दों पर पुनः उत्साह है. फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने सरकार की कल्याणकारी महती योजनाओ की जानकारी अपने दौरे के क्रम में लोगो को दिया.

उन्होंने इसरौली पंचायत के पटेढ़ी गांव में सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात सिंह की गोली मारने की खबर सुन घर पर पहुंचे परिजनों से मिलकर हाल जाना मौके पर तकनिकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश, महिला प्रखण्ड अध्यक्षा रेणु सिंह, आमिर खान, राजीव कुमार, धनंजय सिंह, आसिफ खान , जावेद खान, मेराज अरमान अली, उदय कुमार, राकी बाबू, सुभाष महतो, हसनैन, शैलेन्द्र राय, सद्दाब आलम, सोनू आलम सहित भारी संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में परिवर्तन होगा: जितेंद्र

Chhapra: युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम करना आवश्यक है. उक्त बातें मढौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने खैरा में व्यायामशाला का उद्घाटन करते हुए गुरुवार को कही. उन्होंने कहा कि मनुष्य का शरीर अगर स्वस्थ होगा तो, वह मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेगा.

उन्होंने कहा कि तन और मन जब दोनों स्वस्थ रहेंगे तो, कोई भी व्यक्ति अपने परिवार, समाज तथा देश के विकास में योगदान कर सकेगा तथा सकारात्मक सोच पैदा होगी. उन्होंने युवाओं से खेल-कूद तथा व्यायाम एवं रचनात्मक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का आह्वान किया और कहा कि आज देश में जिस तरह बेरोजगारी, गरीबी और भ्रष्टाचार बढ़ रही है. उससे लड़ने के लिए मजबूत युवाओं की आवश्यकता है.

उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में पहले कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान सरकार सभी मोर्चे पर फेल रही. वर्तमान समय में बाढ़ के दौरान किसानों मजदूरों तथा गरीबों को सहायता करने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी से युवा पीढ़ी त्रस्त हैं और डबल इंजन की सरकार रहते हुए ना तो, बिहार का विकास होगा और ना ही देश तरक्की के रास्ते पर जा सकता है.

0Shares