Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3 नवम्बर को सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर मतदान होने है. ऐसे में 9 अक्टूबर से नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. 

इसी बीच जिले में सियासी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. जिले के कई विधानसभा सीटों पर अभी तक NDA के घटक दल BJP और महागठबंधन के RJD के प्रत्याशियों के नाम तय नहीं हो पाए हैं. जबकि NDA के जदयू ने अपने कोटे की सभी 4 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

बात छपरा विधानसभा सीट की करें तो यहां अबतक सस्पेंस बरकरार है. ना तो राजद और ना ही भाजपा ने अभी तक इस सीट पर अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा की है. इसी बीच संभावित प्रत्याशी टिकट के लिए कोशिश कर रहे हैं. प्रत्याशियों में हलचल तेज है.

भाजपा सारण में 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें छपरा, सोनपुर, तरैया, गरखा, अमनौर सीट है. वही पार्टी ने अपने कोटे की एक सीट बनियापुर  वीआईपी को दे दी है. इन सभी सीटों पर अभी तक प्रत्याशियों के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं हो सका है. ऐसा माना जा रहा है कि सारण में कई और बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं.

वही दूसरी ओर जदयू ने सारण जिले के अपने कोटे के चारों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है. पार्टी ने एकमा से सीता देवी, मांझी से माधवी सिंह, परसा से चंद्रिका राय और मढौरा से अल्ताफ़ आलम राजू को टिकट दिया है.

अब देखने वाली बात होगी कि दोनों ही गठबंधन कबतक अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते है.

0Shares

Patna: DGP का पद छोड़ राजनीतिक पारी शुरू करने वाले गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने शुभचिंतकों को कहा है कि वे इस बार चुनाव नही लड़ रहे है.

पढ़िए उन्होंने क्या लिखा–

अपने अनेक शुभचिंतकों के फ़ोन से परेशान हूँ। मैं उनकी चिंता और परेशानी भी समझता हूँ। मेरे सेवामुक्त होने के बाद सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लड़ूँगा लेकिन मैं इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा। हताश निराश होने की कोई बात नहीं है। धीरज रखें।

मेरा जीवन संघर्ष में ही बीता है। मैं जीवन भर जनता की सेवा में रहूँगा। कृपया धीरज रखें और मुझे फ़ोन नहीं करे। बिहार की जनता को मेरा जीवन समर्पित है। अपनी जन्मभूमि बक्सर की धरती और वहाँ के सभी जाति मज़हब के सभी बड़े-छोटे भाई-बहनों माताओं और नौजवानों को मेरा पैर छू कर प्रणाम! अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें !

0Shares

Chhapra: सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों के लिए जनतादल यू ने अपने प्रत्याशी तय कर दिए है. पार्टी ने चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर दी है.

मढ़ौरा से अल्ताफ आलम राजू
परसा से चंद्रिका राय
एकमा से सीता देवी और
माझी से माधवी सिंह को टिकट मिला है.

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद जनता दल यूनाइटेड के खाते में 122 सीटें आई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इन सीटों की घोषणा की है. जनता दल यूनाइटेड ने अपनी 122 सीटों में से 7 सीटों को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को दी है.

यहाँ देखें सूची:

0Shares

Patna: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीटों के बंटवारे के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने अपने कोटे की 121 सीटों का ऐलान कर दिया है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने इन सीटों की सूची को जारी किया.

आपको बता दें कि एनडीए में हुए सीटों के बंटवारे के अनुसार भाजपा 121, जदयू 122 सीटों में से लड़ेगी. जदयू अपने कोटे से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को 7 सीटें देगी. वही भाजपा अपने कोटे से विकासशील इंसान पार्टी को सीटें देगी. फिलहाल कितनी सीटें मिलेंगी इसकी घोषणा नहीं हुई है.

यहाँ देखें सूची


0Shares

Patna: सारण की 10 विधानसभा सीट में से 6 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने सूची जारी की है.

जारी की गई सूची के अनुसार सारण जिले के 10 विधानसभा सीटों में से 6 पर भाजपा चुनाव लड़ेगी.

जिनमें बनियापुर, सोनपुर, तरैया, छपरा, गरखा(सु), अमनौर शामिल है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा इन सीटों पर पुराने प्रत्याशियों को ही प्राथमिकता दे सकती है. वही कुछ सीटों में बदलाव भी संभव है.

0Shares

पटना: लोजपा के नेता चिराग पासवान ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना पर सवाल उठाया है. एनडीए के प्रेस वार्ता के दौरान चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि अगली सरकार बनते ही सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर सभी दोषियों को जेल भेजा जाएगा. लंबित राशि का तुरंत भुगतान किया जाएगा ताकि अधूरे पड़े काम पूरे हो सकें.

हालांकि इस पर सीएम नीतीश कुमार से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा रिश्ता रामविलास पासवान से अच्छा है. कौन क्या बोल रहा है इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. हालांकि लगातार चिराग पासवान नीतीश कुमार और उनके साथ में से योजना पर सवाल उठा रहे हैं इससे पहले चिराग पासवान ने सात निश्चय योजना को भ्रष्टाचार का पिटारा बताया था.

0Shares

Patna: NDA के सीट शेयरिंग का ऐलान हो गया है. पटना के चाणक्य होटल में प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की गई.इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल, चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी आदि नेता उपस्थित थे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार करेगा वही एनडीए गठबंधन में रहेगा. नीतीश कुमार ही बिहार में NDA के नेता है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि BJP 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसी के अंतर्गत विकासशील इंसान पार्टी को सीटें दी जाएंगी. वही JDU 122 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इसी के अंतर्गत हम पार्टी को 7 सीटें मिलेंगी.

नीतीश कुमार ने कहा कि एक साथ मिलकर काम करने का लंबा अनुभव है. मिलकर चुनाव लड़ेंगे. किये गए काम को लेकर जनता के बीच हम जा रहे है.

 

0Shares

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन सोमवार को पीसी विज्ञान महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र के पूर्व प्राध्यापक प्रोफेसर डॉ योगेंद्र यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा भरा.

प्रो यादव ने कहा कि उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा भरा है. उन्होंने खुद को राजद का पुराना सिपाही भी बताया.

नामांकन से पहले शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि इस बार वह चुनाव जीतते हैं तो शिक्षकों की जो भी समस्या है उसे सुलझाने के लिए प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वित्त रहित शिक्षक, नियोजित शिक्षक, अनुदान पर कार्यरत शिक्षकों की जो भी समस्याएं होंगी उन्हें तुरंत सुलझाने का कार्य किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान, स्थाई नौकरी और सरकारी कर्मचारी के तरह दर्जा मिलना चाहिए, शिक्षकों को फिक्स वेतन मिले. शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन, नियोजित शिक्षकों का सेवा शर्त में सुधार वित्त रहित शिक्षकों के लिए वेतनमान फिक्स होना चाहिए तथा नियोजन इकाई को भंग कर नियुक्ति के लिए इकाई व्यवस्था करना भी शामिल है.

0Shares

Chhapra: सारण प्रमंडलीय आयुक्त-सह- 3 सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी राबर्ट एल चोंग्थू के द्वारा बताया गया है कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 12 अभ्यर्थियां ने किया नामांकन दाखिल किया है.

सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था. सोमवार कुल पाँच अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके पूर्व सात अभ्यर्थियों के द्वारा नामंकन किया गया था.

नामांकन दाखिल करने वाले 12 प्रत्याशी
1. लालू प्रसाद यादव 
2. अशोक कुमार 
3. रणजीत कुमार 
4. केदार नाथ पाण्डे
5. चन्द्रमा सिंह
6. गणेश प्रसाद सिंह
7. लाल बाबू यादव
8. अनुजा सिह
9. योगेन्द्र प्रसाद यादव
10. अवधेश कुमार
11. डा०ओम प्रकाश गुप्ता
12. जयराम यादव

आयुक्त के द्वारा बताया गया कि 6 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र की संविक्षा की जाएगी तथा अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर निर्धारित है.

22 अक्टूबर को होगा मतदान
आुयक्त ने कहा कि मतदान की तिथि 22 अक्टूबर निर्धारित है. जिस दिन मतदान सुबह के आठ बजे से संध्या पाँच बजे तक कराया जाएगा.

मतदान प्रक्रिया की सभी तैयारी निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निदेश के आलोक में करायी जा रही है.

कुल 10371 मतदाता
मतदान में कुल 10371 मतदाता भाग लेंगे जिसमें 8583 पुरूष एवं 1788 महिलायें मतदाता शामिल हैं.

बनाये गए 103 मतदान केंद
मतदान के लिए कुल 103 मतदान केन्द्र जिसमें पश्चिमी चम्पारण में 18, पूर्वी चम्पारण में 27, गोपालगंज में 18, सिवान में 20 तथा सारण जिला में 20 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगी सुविधा
आयुक्त ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल के तहत् सभी सुविधा मतदाताओं को उपलब्ध करायी जाएगी. मतदान विल्कुल सुरक्षित तरीके से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में करायी जाएगी. आयुक्त के द्वारा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान को लेकर प्रतिदिन गठित कोषांगों के प्रमंडल स्तरीय पदाधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक की जा रही है और जरूरी निदेश दिये जा रहे हैं.

0Shares

New Delhi: लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार विधान सभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने से इनकार कर दिया है. पार्टी की संसदीय बोर्ड में बिहार चुनाव में अकेले लड़ने का निर्णय हुआ है.

पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा है कि उनका जनता दल यूनाइटेड से वैचारिक मतभेद है ऐसे में साथ लड़ना उचित नही है. हालांकि इसका केंद्र में भाजपा-लोजपा गठबंधन पर कोई असर नही पड़ेगा.

पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने बयान जारी कर कहा कि चुनाव जीतने के बाद लोजपा के सभी विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मार्ग के साथ रहकर भाजपा-लोजपा सरकार बनाएंगे.

0Shares

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में नामांकन के लिए अब दो दिन और शेष है. नामांकन 5 अक्टूबर तक किये जा सकेंगे .

नामांकन के पांचवे दिन दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिनमें जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ लाल बाबू यादव और बिहार इंटरमीडिएट वित्त रहित शिक्षक महासंघ के महासचिव गणेश प्रसाद सिंह शामिल है.

इसे भी पढ़ें: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव: डॉ लाल बाबू यादव ने किया नामांकन

इसे भी पढ़ें: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव: चौथे दिन नामांकन एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार, हुए 4 नामांकन

इसके साथ ही इस सीट पर चुनाव के लिए अबतक सात नामांकन हो गए है.

1. लालू प्रसाद यादव —           निर्दलीय
2. डॉ अशोक कुमार यादव — निर्दलीय
3. डॉ रणजीत कुमार —          निर्दलीय
4. केदारनाथ पाण्डेय —          सीपीएम समर्थित प्रत्याशी
5. डॉ चन्द्रमा सिंह —               एनडीए समर्थित प्रत्याशी
6. डॉ लाल बाबू यादव —         निर्दलीय
7. गणेश प्रसाद सिंह —            निर्दलीय

नामांकन का अंतिम दिन 5 अक्टूबर है जिसके बाद 6 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. विधान परिषद् की सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सीट में लिए मतदान 22 मार्च को होगा.

0Shares