Chhapra: सारण जिला जनता दल यूनाइटेड के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से जिले के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे.
बैठक में जिलाध्यक्ष विशाल सिंह राठौर ने उपस्थित सभी अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को प्रदेश से मिले दिशा निर्देश को विस्तृत रूप से बताते हुए चर्चा की. इस दौरान प्रखंड अध्यक्षों एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए कदम से कदम मिलाकर संगठन को मजबूत बनाने का आश्वासन दिया.
सभा का संचालन मनोज कुमार सिंह धन्यवाद ज्ञापन सचिन्द्र सिंह ने किया. बैठक में मुख्य रूप से पवन श्रीवास्तव, प्रभाष शंकर, गामा सिंह, सत्यनारायण सिंह, उमाशंकर चौधरी, राजेश सिंह, संजीत सोनी उपस्थित थे.