Patna: बिहार के लिए लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु के समांतर बनने वाले पुल का निर्माण तय सीमा में ही पूरा किया जाएगा. इसके लिए काम शुरू हो चुका है. पुल का निर्माण 42 महीने में पूरा करने का लक्ष्‍य है. ये बातें पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे और प्रदेश के पूर्व पथ निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव ने बुधवार की सुबह पुल निर्माण स्‍थल का निरीक्षण करने के दौरान कहीं.

दोनों नेता बुधवार की सुबह ही पटना सिटी के गायघाट पहुंचे. गांधी सेतु के बगल में बनने वाले नए पुल के निर्माण कार्यों का दोनों ने जायजा लिया. पुल निर्माण कंपनी द्वारा गायघाट में बनाए गए कार्यालय सह कंट्रोल रूम का भी उन्होंने मुआयना किया. पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि महात्मा गांधी सेतु के पश्चिम में बनने वाले फोरलेन के सेतु का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है.

हाजीपुर के वैशाली क्षेत्र और पटना क्षेत्र में स्कूल के दोनों सिरे का निर्माण कार्य सुचारू रूप से चले, इसके लिए विभागीय अभियंताओं के साथ बातचीत की जा रही है. उन्होंने कहा कि गंगा पर बनने वाले इस दूसरे महात्मा गांधी सेतु का निर्माण तय समय सीमा में पूरा हो जाएगा. कहीं कोई अड़चन नहीं है. सेतु निर्माण के लिए पटना क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण का भी कोई मामला नहीं है. पुल निर्माण के लिए आवश्यक जगह और लेन पूरी तरह से खाली है.

पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गंगा पर बनने वाला फोरलेन पुल बिहार के विकास में बड़ी मजबूत कड़ी साबित होगा. 1800 करोड़ रुपए से बनने वाला यह पुल 42 महीनों में तैयार कर लेने का लक्ष्‍य है. उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले इस पुल से यातायात व्यवस्था सुगम हो जाएगी. विकास की रफ्तार तेज होगी. उन्होंने कहा कि बिहार आत्मनिर्भर बनने के लिए तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है.

मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली की जनता को गांधी सेतु पर बनने वाले इस दूसरे पुल का लाभ मिलेगा. उनके लिए राजधानी पहुंचना तथा राजधानी से उत्तर बिहार होते हुए दूसरे राज्यों तक आना जाना बेहद आसान हो जाएगा.

निवर्तमान पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि गांधी सेतु के समानांतर बनने वाला पुल प्रधानमंत्री द्वारा बिहार के लिए घोषित विशेष पैकेज का हिस्सा है. इस पुल का शिलान्यास बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने किया था. उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. निर्माण एजेंसी तथा विभागीय अभियंताओं से बातचीत कर चल रहे निर्माण कार्य से संबंधित जानकारियां ली गई हैं. अगले एक माह में पुल के निर्माण कार्य में और तेजी आएगी. इसके लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.

राजधानी को वैशाली से जोड़ने वाले मौजूदा महात्मा गांधी सेतु के नवनिर्मित पश्चिमी लेन से ही उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के लिए वाहनों की आवाजाही जारी है. एक लेन पर ही वाहनों का परिचालन होने से जाम की समस्या बनी रहती है. गांधी सेतु के पूर्वी लेन के सुपर स्ट्रक्चर को काटने का कार्य जारी है. हाजीपुर क्षेत्र के पाया संख्या एक से इस लेन को काटने का प्रारंभ हुआ कार्य जारी है. कुल 46 पायो के सुपरस्ट्रक्चर को काटने के बाद सेतु के पुराने पायो पर ही पश्चिमी लेन की तरह जंगरोधी लोहे से नए पुल के सुपर स्ट्रक्चर का पुनर्निर्माण किया जाएगा. इस काम के लिए विभाग ने 18 महीने का लक्ष्य रखा है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि तय समय सीमा से पहले ही पूर्वी लेन का पुनर्निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: सारण जिला जनता दल यूनाइटेड का नया अध्यक्ष विशाल सिंह राठौड़ को बनाया गया है. वे फिलहाल पार्टी के युवा विंग के अध्यक्ष थे. अब उन्हें नई जिम्मेवारी दी गयी है.

आपको बता दें कि जदयू के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के चुनाव लड़ने के कारण इस पद पर कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति हुई थी.

अब विशाल सिंह राठौर को सारण जदयू की कमान दी गयी है. इस बाबत जदयू के महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार ने पत्र जारी कर दिया है.

0Shares

Chhapra: तरैया विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बने जनक सिंह को बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल का उप मुख्यसचेतक नियुक्त किया गया है. इस बात की औपचारिक घोषणा होते ही क्षेत्र भर के समर्थकों एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई. दिन भर उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा.

विधानसभा के सदन की कार्रवाई में सत्तारूढ़ दल एवं विरोधी दल के मुख्यसचेतक एवं उप मुख्यसचेतक की भूमिका अहम होती है. यह एक संवैधानिक पद होने के साथ-साथ इन पदों को ग्रहण करने वाले व्यक्ति को मंत्री एवं राज्यमंत्री स्तर का दर्जा प्राप्त होता है.

बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा उनके इस पद पर नियुक्ति संबंधित पत्र जारी होते ही विधानसभा सचिवालय द्वारा उन्हें विधानसभा के मुख्य भवन में कार्यालय कक्ष आवंटित करते हुए इस आशय का पत्र जारी करके संबंधित विभागों को इस आशय की सूचना अग्रसारित कर दी गई. इसके साथ ही उनके राजनीतिक सफर की कहानी में एक नया अध्याय और जुड़ गया.

श्री सिंह का इस पद के लिए चुने जाना तरैया विधानसभा क्षेत्र सहित पुरे सारण वासियों के लिए गर्व की बात है. श्री सिंह के इस पद पर पहुंचने के साथ ही तरैया विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ जिले के विकास को एक नया आयाम मिलने की संभावना स्पष्ट दिख रही है.

इस आशय की औपचारिक घोषणा होने के बाद अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि बाल्यकाल से ही संघ से जुड़े होने के साथ छात्र जीवन में विद्यार्थी परिषद से लेकर अभी तक भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में हमने शुरू से काम किया है. पार्टी के हर फैसले को माना है, पार्टी ने मुझे इस पद के योग्य समझकर इस पद पर आसीन किया है. इसके लिए शीर्ष नेतृत्व को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए मैं अपने पद की गरिमा का सफलतापूर्वक निर्वाह करने को सदैव प्रतिबद्ध रहूंगा.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव काफी दिनों से बीमार चल रहे है. लालू प्रसाद यादव के इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स से उन्हें दिल्ली एम्स भेजा गया है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने उनकी रिहाई को लेकर मुहिम शुरू की है. इसके तहत समर्थकों के द्वारा #Release_Lalu_Yadav के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है.

इस हैश टैग को राजद के कई नेताओं और समर्थकों ने ट्वीट किया है. मढ़ौरा के विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से इस हैश टैग के साथ ट्वीट कर बीमार चल रहे लालू यादव की रिहाई की मांग की है.

दरअसल सोशल मीडिया पर इस कैम्पेन की शुरुआत लालू यादव के बड़े बेटे व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने पिता की एक तस्वीर पोस्ट कर की थी.

0Shares

Chhapra: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भाजपा के द्वारा धूमधाम से मनाई गई.

जिला कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीयता के प्रेरणा दूत थे. आज के युवाओं के लिए उनका जीवन मार्गदर्शन का कार्य करता है. ऐसे महापुरुष युग में कभी-कभी जन्म लेते.

सदर अस्पताल के SNCU से बच्चा गायब, मचा हड़कंप, परिजनों की सूचना पर अस्पताल पहुंच DM, SP ने की जांच

कार्यक्रम में जिला महामंत्री शांतनु कुमार,रमाशंकर मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, गयात्री देवी, आईटी सेल जिला संयोजक नितिन राज वर्मा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दयानंद पप्पू चौहान, अनूप यादव, शत्रुघ्न चौधरी, रवि प्रकाश गुप्ता, अजय साह, अर्द्धेन्दु शेखर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra : जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के सवरी गांव स्थित इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश सिंह के आवास पर रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे. श्री यादव ने रुपेश के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की.

रुपेश कुमार सिंह के पिता से मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव भावुक हो गए. पिता ने तेजस्वी का हाथ पकड़कर उनके सामने कहा कि रुपेश साहब के अच्छे दोस्त थे और आपसे ही अब आखिरी उम्मीद है. पिता का ढांढस बंधाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम हर मोर्चे पर रूपेश को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही साथ रूपेश कुमार सिंह के बच्चों को शिक्षा और पत्नी की नौकरी सहित अन्य मसलों पर भी पिता को सहयोग का भरोसा दिया.

रुपेश के पिता से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव दे एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री बिहार में बढ़ते हुए अपराध के कारण बौखला चुके हैं. इस हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए. क्योंकि पीड़ित परिवार की छोटी बच्ची को भी बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है कि पुलिस का काम सिर्फ बालू, दारू की आड़ में पैसा वसूली का काम रह गया है. यह बात सबको पता है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार मामले में सुस्त है. कही इसका कारण यह तो नही कि कोई उनका नुमाईंदा इसमें शामिल न हो. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर कांड में हमने आवाज उठाई थी और इस मामले में भी हम सरकार को घेरेंगे.

तेजस्वी ने कहा कि 16 साल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और होम डिपार्टमेंट भी उनके पास है.लेकिन मुख्यमंत्री उसके बावजूद जिस भाषा में बात करते हैं, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 16 साल से शासन में होने के बावजूद हड़प्पा सभ्यता की बात करते हैं.

तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार के बच्चों की पढ़ाई को लेकर पहल करने तथा रूपेश सिंह की पत्नी की नौकरी को लेकर प्रयाश करने का भरोसा दिलाया.

0Shares

Patna: आगामी बिहार विधानपरिषद उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है.

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को प्रत्याशी बनाया है.

 

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई.

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में 7 दिन और 7 रात तक अपनी ओजस्वी वाणी से सभी को मंत्रमुग्ध किया. ऐसे व्यक्ति की आज हम जयंती मना रहे हैं. स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलकर हीं आज के युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा.

जयंती समारोह में जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष बबलू मिश्रा, आईटी सेल के संयोजक निशांत राज, अनूप यादव, विक्की श्रीवास्तव, विनोद कुमार अर्धेन्दु शेखर आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी सारण जिला की कार्यसमिति की बैठक सोमवार को डा० आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज में हुई.

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी एवं प्रदेश के महामंत्री जनक चमार उपस्थित हुए. बैठक की अध्यक्षता सारण जिला के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने की.


बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के सांगठनिक मजबूती एवं पंचायती राज चुनाव में पार्टी की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता ही भारतीय जनता पार्टी के सबल है. प्रदेश महामंत्री जनक चमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अनुशासित एवं कर्मठ हैं.

प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा की भूमिका महत्वपूर्ण होगी एवं अब कार्यकर्ताओं को भी आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.

बैठक में तरैया के विधायक जनक सिंह, अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू , छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रियंका सिंह, जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, अरुण सिंह, वरुण प्रकाश, बृजमोहन सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, लाल बाबू कुशवाहा, जयशंकर बैठा, लक्ष्मी ठाकुर, तारा देवी, जिला महामंत्री अनिल सिंह, शांतनु कुमार, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, मोहन शंकर प्रसाद, गायत्री देवी, सीमा सिंह, वीरेंद्र पांडेय सहित सभी मंडल अध्यक्ष सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं जिला संयोजक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा जिला कार्यसमिति सदस्य इस बैठक में उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक जिला कार्यालय में हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने जिले के दसों विधानसभा के प्रभारियों के नाम की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें:ट्रक और बाइक के बीच हुई सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की दर्दनाक मौत
छपरा विधानसभा के प्रभारी शान्तनु कुमार, सोनपुर विधानसभा के राजेश ओझा, परसा विधानसभा के अनिल कुमार सिंह, एकमा विधानसभा के सत्यानंद सिंह, अमनौर विधानसभा के डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, बनियापुर विधानसभा के वीरेंद्र पांडे, तरैया विधानसभा के सत्येंद्र सिंह, मढौड़ा विधानसभा के लालबाबू कुशवाहा, और गरखा विधानसभा के प्रभारी सुपन राय बनाए गए है.

बैठक में 11 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने की घोषणा की गई. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्य समिति के सभी सम्मानित सदस्य तथा मोर्चा और प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तथा संयोजक एवम जनप्रतिनिधिगण उपस्थित होंगे.
बैठक में छपरा जिला प्रभारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, राजेश ओझा, जयशंकर बैठा, तारा देवी, लक्ष्मी देवी, लालबाबू कुशवाहा, महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल कुमार सिंह, रामा शंकर मिश्र, मंत्री मोहन शंकर प्रसाद, सुपन राय, गायत्री देवी, सत्यानंद सिंह, अशोक महतो, प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

0Shares

Patna: जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा हुई.

राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.

पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा. जिसे सर्व सम्मति से पास कर दिया गया.

0Shares

◼️बोले विधायक विकास के संकल्प को सिद्ध करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा.
◼️छपरावासी पारखी है जो चुनाव नतीजा ने बता दिया.
◼️एनडीए सरकार ही संकल्प से सिद्धि की ओर ले जाएगी.

Chhapra: स्थानीय जन्नत पैलेस छपरा में भाजपा एवं एनडीए की जीत पर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता की तरफ से कार्यकर्त्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया.इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की मैं आज धन्यवाद अर्पित करता हूं छपरा के कोटि-कोटि नागरिकों एवं कार्यकर्ताओ का. धन्यवाद इसलिए नहीं कि उन्होंने चुनावों में भाजपा को इतनी बड़ी सफलता दी है, इसके तो वो हकदार हैं ही. धन्यवाद इसलिए क्योंकि लोकतंत्र के इस महान पर्व को हम सभी ने मिलकर बहुत उत्साह से मनाया है.

इस चुनाव में भाजपा को NDA को अपार जनसमर्थन मिला है. इसके लिए मै भाजपा, NDA के हजारो कार्यकर्ता भाइयों-बहनों को जितनी बधाई दूं उतनी कम है. मैं हर कार्यकर्ता और उनके परिवार जनों को हृदय से बधाई देता हूं.
21वीं सदी के छपरा के नागरिक, बार-बार अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं. अब सेवा का मौका उसी को मिलेगा, जो छपरा के विकास के लक्ष्य के साथ ईमानदारी से काम करेगा.हर राजनीतिक दल से छपरा के लोगों की यही अपेक्षा है कि छपरा के लिए काम करो, विकास के काम से मतलब रखो. छपरा का विकास, राज्य का विकास, आज सबसे बड़ी कसौटी है और आने वाले समय में भी यही चुनाव का आधार रहने वाला है.
जो लोग ये नहीं समझ रहे,वो चुनाव के कुछ महीने पहले एक्टिव होते है दिखावा करते है और नहीं मानते है तो नतीजा क्या होता है नतीजा इस बार भी उनकी जगह-जगह जमानत जब्त हो गयी है.
आज छपरा के लोगों का, भारतीय जनता पार्टी पर जो स्नेह दिखा रहा है, एनडीए पर जो स्नेह दिखा रहा है उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि भाजपा ने, एनडीए ने छपरा के बिहार के देश के विकास को, लोगों के विकास को अपना सर्वोपरि लक्ष्य बनाया हुआ है. मै हर वो काम करूँगा जो छपरा को आगे ले जाए. आज भाजपा ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जिसमें गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, अपना प्रतिनिधित्व देखते हैं. आज भाजपा ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जो समाज के हर वर्ग की आवश्यकताओं को समझती है, उनके लिए काम कर रही है.

प्रिय कार्यकर्ताओ आपके विधायक और आदरणीय सांसद रूडी जी के लिए बहुत बड़ी पूंजी आपका सम्मान और स्नेह है. ये भाजपा ही है जिसके लिए जनता जनार्दन का स्नेह बढ़ता ही जा रहा है.

हमारे पास साइलेंट वोटर का एक ऐसा वर्ग है जो भाजपा को बार-बार वोट दे रहा है. ये साइलेंट वोटर है छपराa की महिला शक्ति,युवा शक्ति यूँ कहे की हर वर्ग हर तबका.मैं छपरा के अपने कार्यकर्ताओं भाइयों और बहनों से कहूंगा, आपने एक बार फिर सिद्ध किया है कि छपरा को क्यों लोकतंत्र की ज़मीन कहा जाता है. आपने फिर सिद्ध किया है कि वाकई,छपरा वासी पारखी भी हैं और जागरूक भी. हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता, आदरणीय नीतीश जी,आदरणीय तारकेश्वर जी,आदरणीय रूडी जी के नेतृत्व में NDA के कार्यकर्ता, हर छपरावाशी के साथ, इस संकल्प को सिद्ध करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे.इस दौरान मंच संचालन श्रीनिवास सिंह ने किया. इस दौरान राजेश फैशन,धर्मेद्र सिंह चौहान,अरुण सिंह, गामा सिंह, अनुरंजन कुमार, पूर्व ज़िलाध्यक्ष अशोक सिंह, वंशीधर तिवारी, रमेश प्रसाद,वशिष्ठ सिंह समेत हजारों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

0Shares