Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने सारण के सिविल सर्जन से मिलकर स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जाना.
उन्होंने जिले के सभी प्रखंडों में चल रहे वैक्सीनेशन तथा कोरोना मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. सिविल सर्जन ने बताया सभी पीएचसी में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. कहीं भी वैक्सीन की कमी नहीं है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर से बेहतर सुविधा कोरोना मरीजों को दी जा रही है.
इस दौरान जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने सिविल सर्जन के साथ सदर अस्पताल का मुआयना भी किया. जानकारी विज्ञप्ति के माध्यम से जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने दी.