वायुसेना के विशेष विमान से 147 ऑक्सीजन कान्संट्रेटर्स पटना पहुंचा

वायुसेना के विशेष विमान से 147 ऑक्सीजन कान्संट्रेटर्स पटना पहुंचा

पटना: वायुसेना के विशेष विमान से  मंगलवार को 147 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स दिल्ली से पटना पहुंचे। वायुसेना ने इन ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स को  बिहार सरकार के हवाले कर दिया है।
वायुसना की मदद  से लाए गए ऑक्सीजन कान्संट्रेटर्स से बिहार  में मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 2 हजार, 500 से 3 हजार  लीटर प्रति मिनट(एलपीएम) ऑक्सीजन उत्पादन वाले संयंत्र लगाए जाएंगे। 
केंद्र सरकार के निर्देश पर पेट्रोलियम मंत्रालय ने राज्य के 9 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है। इसी परिपेक्ष में ये ऑक्सीजन कान्संट्रेटर्स दिल्ली से पटना लाये गये हैं।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच) पटना, जेकेटीएमसीएच मधेपुरा, विम्स राजगीर और एमएनएमसीएच गया में 2 हजार, 500 एलपीएम  क्षमता वाले ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाए जाएंगे। इसी तरह पीएमसीएच में 5 हजार एलपीएम  क्षमता वाला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगेगा। ये सभी प्लांट ऑयल इंडिया लिमिटेड की ओर से लगाए जायेंगे। 
दूसरी ओर, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, डीएमसीएच दरभंगा, जेएलएनएमसीएच भागलपुर और एमजीकेएमसीएच बेतिया में दो हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट नमलीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) लगायेगा।

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें