पटना: बिहार में सत्तारूढ़ सहयोगी गठबंधन के दो घटक दलों के नेताओं ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर विरोध प्रकट किया है। हम पार्टी के प्रमुख जीतनराम मांझी के बाद मंत्री मुकेश सहनी ने भी जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध किया है।
मुकेश सहनी ने कहा,सेवा में लगे पप्पू यादव की गिरफ्तारी असंवेदनशीलता
मंगलवार को ट्वीट कर नीतीश कैबिनेट में मंत्री मुकेश सहनी ने साफ-साफ कहा कि सरकार ने असंवेदनशील काम किया है। सहनी ने ट्वीट कर कहा कि जनता की सेवा ही धर्म होनीचाहिए।सरकार को जन प्रतिनिधि, सामाजिक संस्था एवं कार्यकर्ता को आमजन के मदद के लिए प्रेरित करना चाहिए।जन प्रतिनिधि को भी कोरोना गाइड्लाइन का सख़्ती से पालन करते हुए कार्य करना चाहिए।ऐसे समय में सेवा में लगे पप्पू यादव को गिरफ़्तार करना असंवेदनशीलता है।
इससे पूर्व जीतनराम मांझी ने मंगलवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले का विरोध किया। उन्होंने लिखा है कोई भी जनप्रतिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके एवज में उसे गिरफ्तर किया जाये, ऐसी घटना मानवता के लिए खतरनाक हैं। ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जांच हो तब ही कोई कार्रवाई होनी चाहिए नही तो जन आक्रोष होना लाजमी है। इस तरह से राजग गठबंधन के भीतर ही बवाल मच गया है।जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी की पार्टी के 4-4 विधायक नीतीश सरकार का समर्थन कर रहे हैं।
A valid URL was not provided.