पटना: बिहार में जातीय जनगणना कराए जाने पर बनी सहमति के बाद वीआईपी ने सरकार को कुछ सुझाव दिये हैं। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शनिवार को यहां कहा कि राज्य में जातीय जनगणना को कराया जायेगा, जिससे आम जनता पर भी बोझ बढ़ेगा और सरकार के राजकोष के ऊपर को भारी-भरकम दबाव बन सकता है। इसलिए राज्य सरकार चाहे तो इसके लिए कुछ और उपाय भी कर सकती है, ताकि जातीय जनगणना भी हो जाए और जनता पर कम से कम भार पड़े।

उन्होंने कहा कि सरकार को राज्य के सभी एमपी, विधानसभा सदस्य, विधान पार्षद के फंड से भी एक निश्चित राशि जातीय जनगणना कराने के लिए उपयोग करना चाहिए। इससे एक तरफ जहां सरकार के पास फंड एकत्र होगा, वहीं दूसरी तरफ आम जनता पर भी दबाव कम पड़ेगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी पहले ही इस बात की भी घोषणा कर चुके हैं कि अगर राज्य सरकार अपने बूते पर जातीय जनगणना करना चाहती है तो वह पार्टी फंड से पांच करोड़ रुपये देने को तैयार हैं।

0Shares

राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी ने 12 जून को बुलाया

Desk: नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए नया समन जारी किया है।उन्हें अब 12 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले जारी किए गए समन में उन्हें 2 जून को ही बुलाया गया था, लेकिन वह विदेश दौरे पर होने के चलते पेश नहीं हुए थे। राहुल गांधी के अलावा उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी समन जारी किया गया है। उन्हें केंद्रीय एजेंसी ने 8 तारीख को दिल्ली स्थिति दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है। सोनिया गांधी फिलहाल कोरोना संक्रमित हैं, लेकिन कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि वह भी 8 जून को पेशी के लिए तैयार हैं।

8 वर्ष पूर्ण होने पर BJP किसान मोर्चा द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ॠण योजना के चयनित आवेदकों का साक्षात्कार इन तिथियों को

राहुल गांधी ने ईडी को लिखा था कि वह विदेश दौरे पर हैं। इसलिए उन्हें पेशी के लिए नई तारीख दी जाए। उनकी लिखित मांग के बाद यह नई तारीख दी गई है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी 5 जून को भारत लौट सकते हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन जारी किए जाने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। समन के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि हम डराने और धमकाने की कार्रवाई के आगे झुकने वाले नहीं हैं।

ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर घुसे छह अपराधी ने हथियार का भय दिखाकर दो करोड़ के आभूषण लूटकर हुए फरार

महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का सात जून को होगा उद्घाटन

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि ईडी ने 2015 में इस मामले को बंद कर दिया था, लेकिन केंद्र सरकार ने उन अधिकारियों को हटा दिया और नए अफसरों को लाकर केस खुलवाया गया है। यही नहीं उनका कहना था कि इस मामले में मनी लॉन्ड्रिग के तहत ईडी जांच कर रही है, जिसका कोई आधार नहीं है। सिंघवी का कहना था कि इस केस में संपत्ति या फिर पैसे का कोई ट्रांसफर नहीं हुआ है। ऐसे में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच का कोई आधार ही नहीं बनता।

A valid URL was not provided.

 

0Shares

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीजीपी ने प्रमंडल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Chhapra: सूबे के मुख्यमंत्री के छपरा आगमन को लेकर बिहार के डीजीपी एस के सिंघल छपरा पहुंचे. प्रमंडलीय स्तर पर छपरा मे आयोजित किए जाने वाले मुख्यमंत्री के जनता दरबार को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. सारण समाहरनालय सभागार मे तीनों जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ डीजीपी एस के सिंघल ने प्रमंडल मे विधि व्यवस्था, आपराधिक कांडो का अनुसंधान , सहित अपराध नियंत्रण से जुड़े मामलों की समीक्षा की. बैठक मे एडीजी संजय सिंह, एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार,  डीआईजी सारण पी कन्नन, सारण एसपी संतोष कुमार, सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, गोपालगंज एसपी आनंद कुमार सहित तीनो जिला के तमाम एडीपीओ, इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस अधिकारी पदाधिकारी मौजूद रहे.

A valid URL was not provided.

बैठक के पूर्व सारण एसपी संतोष कुमार ने डीजीपी एस के सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. वही जिला बल के जवानो ने सलामी दी. जिसके बाद बैठक की कार्यवाही शुरू हुई.

आरा मे अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली

दाउदपुर पिलुई गांव स्थित पोखरा के समीप 21 वर्षीय युवक का शव बरामद

0Shares

ईसाई मिशनरी द्वारा गांव के लोगों को बरगला कर बन रहा है चर्च, बजरंग दल नही करेगा बर्दास्त

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सदर प्रखंड के मंगाही डीह गांव में एक आपात बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उस गांव में निर्माणधीन चर्च के काम को रोकने का निर्णय हुआ.

बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने कहा कि अभी नैनी जटुआ गांव का प्रकरण खत्म भी नहीं हुआ कि यहां ईसाई मिशनरी द्वारा गांव के लोगों को बरगला कर चर्च का निर्माण किया जा रहा है.

उन्होंने लोगों से अपील की किसी भी कीमत पर चर्च का काम नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूरी तरह से हर स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयार है.

उन्होंने कहा मिशनरी हमारे भोले भाले गरीब हिंदू भाइयों को पैसा का प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाना चाहती है, ऐसे में सभी लोगों का दायित्व है वह अपने आसपास नजर रखें. ऐसा कोई भी मामला प्रकाश में आए तो तुरंत हमारे कार्यकर्ताओं को सूचित करने का काम करें. जिससे कि समय रहते हम लोग इस पर उचित कार्रवाई कर सकें.

इस अवसर पर भाजपा नेता शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि वहां के लोगों के साथ बहुत पहले से जुड़े हुए हैं और इस चर्च बनाने की कवायद को रोकने के लिए जो भी कदम उठाया जाएगा उसमें वह हर स्तर पर लोगों का साथ देंगे.

बैठक की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए युवा नेता राणा यशवंत प्रताप सिंह कहां की सारण में प्रशासनिक उदासीनता का नतीजा है कि लोगों का धर्मांतरण करवाया जा रहा है और जहां तहां लोगों के मर्जी के खिलाफ चर्च का निर्माण करवाया जा रहा है, इससे जिले का सामाजिक सौहार्द बिगड़ेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

इस अवसर पर बजरंग दल संयोजक वसंत कुमार सिंह ने कहा कि ईसाई मिशनरियों की मनसा बजरंग दल कभी पूरा होने नहीं देगा.

उन्होंने साफ कहा कि अगर वह लोग स्वयं चर्च बनाना नहीं छोड़े तो बजरंग दल कार्यकर्ता अपने तरीके से आंदोलन कर पूरे जिले को ईसाई मिशनरियों से मुक्त कराएंगे.

बैठक में मुख्य रूप से नगर मंत्री प्रभात कुमार सिंह, नगर संयोजक अनुज कुमार, सहसंयोजक धनंजय जी, मठ मंदिर प्रमुख विकास भारती, उप मुखिया राजू राय, रवि कुलभूषण, राहुल कुमार, रितेश कुमार, दीपक जी, गिरिधरि स्वर्णकार, संजीव उपाध्याय, रणजीत सिंह, जितन राय, रिक्की, करण, प्रितम, बबलू, अंकित, रवि, वरुण, रूपक, संजय, अजय और स्थानीय लोग काफी संख्या में मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जन जन पार्टी सारण जिला इकाई ने जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर पार्टी का स्थापना दिवस सोमवार को मनाया.

इस अवसर पर जिला के विभिन्न प्रखंड एवं पंचायतों से पार्टी के सक्रिय जनसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

पार्टी के स्थापना दिवस में सम्मिलित होने वाले सभी जनसेवकों ने एक सुर से पार्टी के विचारधारा को गांव – गांव और जन – जन तक पहुँचाने का संकल्प लिय.

इस अवसर पर राष्ट्रीय जन – जन पार्टी के जिला अध्यक्ष टुल्लू सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनावो मे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में बिहार के सभी सीटो पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी. 15 जून के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार बिहार के सभी चिन्हित लोक सभा क्षेत्रों के प्रत्येक गांव में पहुँच कर ग्राम चौपाल लगाएंगे.

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव राजेश सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष पंकज चौधरी, प्रमंडल प्रभारी नवीन कुमार, जिला युवा अध्यक्ष शशि शेखर, जिला महिला अध्यक्ष अनामिका सिंह, सोनू सिंह, भिखम सिंह, राज पांडे, विकाश सिंह विश्वास, शशि भूषण सिंह वकील सहित कई जनसेवकों ने भाग लिया.

0Shares

Patna: राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और जदयू ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा रविवार को कर दी. इसके साथ ही जदयू कोटे से केंद्र में मंत्री और नीतीश कुमार के नजदीकी माने जाने वाले आरसीपी सिंह का टिकट कट गया है.

जदयू ने उन्हें फिर से पार्टी का उम्मीदवार ना बनाते हुए झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

भाजपा ने सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को उम्मीदवार बनाया है. जिनमे सतीश चंद्र दुबे वर्त्तमान में राज्यसभा सांसद हैं. वहीं शम्भू शरण पटेल को टिकट दिया है.

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को जदयू के द्वारा टिकट ना देने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र में उनका मंत्री पद भी जा सकता है. जदयू ने कहा है कि मंत्रिपरिषद में कौन मंत्री रहेगा या नहीं रहेगा इसका निर्णय प्रधानमंत्री को करना है. वहीं पार्टी के एकमात्र नेता नीतीश कुमार हैं. उन्होंने यह फैसला लिया है.इस फैसले का सभी को स्वीकार करना चाहिए.A valid URL was not provided.

0Shares

नगर निकाय चुनाव: टमटम, बाइक पर आएंगे मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद बजाएंगे तबला-डमरु

Patna : नगर निकाय चुनाव का इंतेजर कर रहे भावी प्रत्याशियों के लिए सुखद खबर आई है. भले ही नगर निगम चुनाव को लेकर कोई ठोस आदेश सामने नहीं आया है लेकिन नगर निगम चुनाव मे दिये जाने वाले चुनाव चिन्ह को निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया है. निकाय चुनाव कब तक कराए जाएंगे इसकी अधिसूचना जारी नहीं की ज्ञी है. लेकिन चुनाव को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग ने मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद का चुनाव लड़नेवाले उम्मीदवारों के लिए इलेक्शन सिंबल की लिस्ट जारी कर दी है.

मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं पार्षद पद के लिए अलग-अलग चिह्न निर्धारित किए गए हैं. मुख्य पार्षद पद के लिए 32, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 21 एवं पार्षद पद के लिए 36 अलग-अलग चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं. नगर निकाय (नगर निगम, नगर पर्षद व नगर पंचायत) चुनाव- 2022 में उम्मीदवारों को दिलचस्प चुनाव चिह्न मिलेंगे। कोई कप-प्लेट लेकर वोट मांगता दिखेगा तो काई, सीढ़ी, हारमोनियम, शंख, तराजू, कार और घोड़ा के सहारे अपनी चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश करेगा. वहीं कोई हवाई जहाज और ऊंट की सवारी करता हुआ नजर आएगा.

मुख्य पार्षद के लिए निर्धारित चुनाव चिह्न:कप-प्लेट, मोटरसाइकिल, नल, ताला-चाबी, टमटम, प्रेशन कुकर, सिलाई मशीन, कबूतर, चरखा, चारपाई, टाइपराइटर, मछली, वैन, मेज, टेबल लैंप, रेल इंजन, गैस सिलेंडर, हारमोनियम, बल्ब, जलता दीया, कोट, जोड़ा हिरण, मुर्गा, तुरही, कछुआ, लेटर बॉक्स, स्टूल, कुदाल, अलमीरा, जीप, शंख तथा सीढ़ी.

उप मुख्य पार्षद के लिए निर्धारित चिह्न:गेहूं की बाली, पीपल का पत्ता, घड़ा, चश्मा, कुल्हाड़ी, टेबल फैन, तितली, पानी का जहाज, आम, स्कूटर, रोड रोलर, बकरी, हाथ ठेला, बत्तख, तराजू, कार, छाता, डमरू, घोड़ा, तबला तथा डोली.

पार्षद पद के उम्मीदवारों को मिलेगा यह चुनाव चिह्न

कलम व दावात, ढोलक, टेम्पु, वायुयान, मोमबत्तियां, काठ गाड़ी, मोर, चिमनी, कैमरा, पुल, जोड़ा बैल, खजूर का पेड़, बाल्टी, जग, चापाकल, टोकरी, उगता हुआ सूरज, तोता, टेलीविजन, टार्च, डीजल पंप, टॉफी, गाजर, मोबाइल, ट्रैक्टर, कुंआ, कुर्सी, स्टोव, ब्लैक बोर्ड, ऊंट, किताब, सीटी, हंसिया, केतली, गैस चूल्हा तथा सेब.

25 चुनाव चिह्न रखे गए है सुरक्षित

25 चुनाव चिह्न सुरक्षित रखे गए हैं. इनका उपयोग एक क्षेत्र में एक से अधिक उम्मीदवार होने या विशेष परिस्थिति में किया जाएगा. इन सुरक्षित चिह्नों में लट्टू, बगुला, हल, बरगद का पेड़, चौका-बेलन, टोप, लिफाफा, मक्का, कांच की ग्लास, अंगूठी, ट्रक, बांसुरी, भोजन की थाली, माचिस, हैंगर, कंघा, खल-मूसल, खुरपी, नारियल, बल्ला, फ्रॉक, गुड़िया, लेडीज पर्स, ब्रश तथा मोतियों की माला शामिल है.

0Shares

PATNA: राज्यसभा मे भेजे जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है सभी अटकलों को विराम देते हुए साफ़ कर दिया है कि नीतीश कुमार ने मुझे मंत्री बनाया है और उनकी ही सहमति से मैं राज्यसभा जाऊंगा।

आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे मंत्री बनाया है किसी सांसद ने नहीं बनाया है। किसी के कहने से कुछ नहीं होगा। मैं फिर से राज्यसभा जा रहा हूँ। वहीं अपने ट्विटर हैंडल पर जेडीयू को हटाये जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि मैंने पहले ही जेडीयू हटा लिया था। जो खबर चल रही है वो सब अफवाह है। मैं जेडीयू पार्टी का नेता हूँ।

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि 31 तक नॉमिनेशन का डेट है। आज मैं पटना जा रहा हूँ। मैं उससे पहले नॉमिनेशन कर लूंगा। उनके इस बयान के बाद से बिहार में सियासी सरगर्मी तेज़ हो गई है। आरसीपी सिंह ने साफ कर दिया कि जो खबरें चल रही है वह महज अफवाह है। नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्री बनाया था और नीतीश कुमार के मर्जी से ही वह राजसभा एक बार फिर से जाएंगे। आरसीपी सिंह ने कहा कि वह नीतीश कुमार के मर्जी से ही राज्यसभा जाने के लिए पटना जा रहे और वही 31 तारीख के पहले अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। जाहिर सी बात है कि बिहार में जेडीयू के अंदर मचे घमासान के बीच आरसीपी सिंह दिल्ली गए थे और एक दिल्ली में आरसीपी ने ऐसा कौन सा जुगाड़ किया है कि अब वह कह रहे हैं कि वह नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़े हैं।

0Shares

Chhapra: पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कमी करना महज आंकड़ों की बाजीगरी है. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि नदीम अख्तर अंसारी ने केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर घटाए गए दामों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही.

उन्होंने कहा कि सरकार ने जितनी दाम कम की है उससे कहीं ज्यादा पिछले 2 महीनों में बढाया है. आज भी सरकार डीजल व पेट्रोल पर भारी कर लगाकर जनता को महंगाई के बोझ से दबा रही है.

उन्होंने कहा कि 2014 में यूपीए के सरकार द्वारा पेट्रोल पर ₹9.48 पैसे और डीजल पर 3 रूपया 56 पैसे कर वसूला जा रहा था. वही केंद्र की मोदी सरकार आज पेट्रोल पर ₹27.96 पैसे व डीजल पर ₹21.80 पैसे कर वसूल रही थी इसे ही घटाकर ₹19.90 पैसे व ₹15.80 पैसे कर दिया गया है. अभी भी 2014 के मुकाबले कई गुना ज्यादा टैक्स वसूला जा रहा है.

आम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार को अविलंब डीजल व पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए.

0Shares

नितिन गडकरी ने कहा छपरा हाजीपुर फोरलेन का निर्माणकार्य दिसंबर 2022 होगा पूर्ण, सारणवासियों ने कहा ये नया जुमला तो नही

Chhapra: एक दशक से निर्माण के अधर में लटकी छपरा से लेकर हाजीपुर तक जाने वाली सड़क एनएच 19 के भाग्योदय को लेकर एक बार फिर उम्मीद जगी है. भोजपुर के कोइलवर में पर 6 लेन सड़क पुल के डाउनस्ट्रीम के लोकार्पण के मौके पर बिहार के विभिन्न नदी पुल, सड़क परियोजनाओं की जानकारी देते हुए देश सड़क के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छपरा हाजीपुर सड़क के बारे में भी अपना बयान दिया.

केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि छपरा से हाजीपुर के 70 किलोमीटर के फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य इसी वर्ष यानी दिसंबर 2022 में पूर्ण कर ली जाएगी. करीब 700 करोड़ रुपए से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जिससे छपरा से पटना हाजीपुर की यात्रा सुगम हो जायेगी.

केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर छपरा के लोगों को एक उम्मीद की आस जगी है. हालाकि एक दशक से इस सड़क के निर्माण के बाट जोह रहे सारणवासी इसे जुमला ही मान रहे है. छपरा से लेकर हाजीपुर तक करीब 70 किलोमीटर के बनने वाले इस फोरलेन सड़क के निर्माण में कई मुश्किलें सामने आई हैं जिसके बाद केंद्रीय मंत्री के इस बयान को लोग जुमला बता रहे हैं. एक दशक के लंबे समय से निर्माणाधीन फोरलेन सड़क में कई स्थानों पर रोड कनेक्टिविटी, सड़क पर पिचिंग मिट्टी भराई, आरओबी कनेक्टिविटी का निर्माण बाकी है. जिससे यह कार्य दिसंबर 2022 तक असंभव सा लगता है.

लोगों का कहना है कि भले ही देश में, राज्य में युद्ध स्तर पर सड़कों का निर्माण किया जा रहा हो लेकिन सारण के लोग सारण की यह सड़क जिससे राजधानी से सीधा संपर्क होता है उपेक्षित है.

सड़क निर्माण नहीं होने से वर्तमान में छपरा शहर और उसके आसपास के इलाकों मे रहने वाले लोगों को राजधानी पटना जाने के लिए 100 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. छपरा से गरखा, सोनहो, परसा, शीतलपुर होते हुए लोग हाजीपुर, सोनपुर और पटना जाते हैं. जिसमें समय और पैसा दोनों व्यर्थ होता है.

हाजीपुर गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के फोरलेन में परिवर्तन एवं निर्माण की अधिसूचना के बाद सारण वासियों में काफी खुशी थी. लोगों को यह स्वर्णिम अनुभूति हो रही थी कि वह 1 घंटे में राजधानी पहुंच जाएंगे. लेकिन केंद्र की यह परियोजना कई बार ठंडे बस्ते में चली गई. करीब 2010 से निर्माणाधीन सड़क का अब तक पूर्ण ना होना सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के साथ-साथ राज्य के शीर्ष नेताओं के कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है. हालांकि यह देखना होगा कि केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद 70 किलोमीटर की यह करीब 700 करोड़ रुपए से बनने वाली फोरलेन छपरा हाजीपुर दिसंबर 2022 में पूर्ण होती है. यह घोषणा लोगों के लिए एक बार फिर जुमला साबित होगा.

0Shares

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर के लीक हो जाने के बाद सूबे में राजनीति गरमाई हुई है. विपक्ष सरकार के खिलाफ लगातार प्रहार कर रहा है और छात्रों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग कर रहा है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से अभ्यर्थियों को 5 हज़ार रुपये मुआवजा राशि देने की मांग कर दी है.

उन्होंने कहा है कि सरकार उन बेरोजगारों को आर्थिक नुकसान की भरपाई करें और दोषियों की अविलंब गिरफ्तार करें ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो.

उन्होंने कहा कि बिहार के बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों की नजर में ऐसी घटनाओं से राज्य की बहुत बदनामी होती है. सरकार को जल्द ही कड़े कदम उठाते हुए इस पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर अभिलंब कार्रवाई करनी चाहिए.

आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के पर्चे के लीक हो जाने के बाद आयोग ने टीम का गठन किया था और 24 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. जिसके बाद जांच टीम ने 3 घंटे के अंदर ही रिपोर्ट सौंप दी. जिसके आधार पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया. इस परीक्षा में लाखों छात्र दूर प्रदेशों से भी परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे. परीक्षा के कैंसिल होने के बाद छात्रों में सरकार और आयोग के खिलाफ नाराजगी दिखी.

0Shares

जलालपुर: पूरी पारदर्शिता के साथ कैम्प लगाकर इंदिरा आवास की राशि का वितरण करें. गरीबों को मिलने वाली राशि मे दलाली स्वीकार नहीं है. उक्त बातें मांझी विधायक डा सत्येंद्र यादव ने प्रखंड सभागार में कहीं. वे इंदिरा आवास सहित अन्य योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक मे बोल रहे थे.


उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास में दलाली की बात आ रही है जो दु:खद है. सरकार गरीबों के रहने के लिए इंदिरा आवास, खाने के लिए खाद्यान्न, बुढापे के लिए वृद्धा पेंशन तथा उनके बच्चो को स्कूलो में पोषाहार देती है, लेकिन बिचौलिए व दलालों की गिद्ध दृष्टि उस पर पड़ रही है, यह स्वीकार नहीं है.

विभिन्न पंचायतो की कई महिलाओं ने दबे जुबान इंदिरा आवास में कमीशन मांगे जाने व दिए जाने की बात कही. उस पर उन्होंने बीडीओ से कहा कि किस्त जारी करने के पहले कैंप लगाइए तथा पूरी पारदर्शिता के साथ कैंप में राशि का वितरण कीजिए जिसमे मेरी भी उपस्थिति हो. उन्होंने कहा कि हर पंचायत में 5-6 दलाल हैं और पूरा रैकेट कार्य कर रहा है. जो गरीबों का खून पी रहा है.

उन्होने सभी पीआरएस को चेताया कि यदि किसी तरह की दलाली की बात सामने आएगी तो वे उन्हें आर्थिक विजिलेंस के लिए लिखेंगे और जेल भिजवाएंगे.

उन्होंने सभी उपस्थित लाभुक महिलाओं से कहा कि बरसात के पहले वे कुर्सी तक कार्य करा ले तथा एक पैसे की दलाली नहीं दें. यदि कोई मांगता है तो वे उनके पर्सनल मोबाइल नंबर पर फोन करें. वैसे लोगों को जेल भेजा जाएगा.

मौके पर बोलते हुए बीडीओ कुमारी अंजू ने बताया कि इंदिरा आवास में किसी तरह की बिचौलियों को राशि नहीं देनी है. कोई राशि मांगता है तो इस बावत उन्हें बताएं वे सख्त कार्रवाई करेंगी.

उन्होने बताया कि प्रखंड में 1300 लाभुको को इंदिरा आवास की स्वीकृति हुई है. जिसमें से 1000 को राशि भेजी जा रही है. सभी लाभुकों से कहा कि आपको चालीस हजार की राशि दी गई है. बरसात शुरू होने के पहले सभी कुर्सी तक कार्य अवश्य करा लें. उसके बाद कार्य निरीक्षण के बाद उन्हें दूसरी किस्त की राशि दी जाएगी. मौके पर सभी वरीय पदाधिकारी, दर्जनों लाभुक महिलाएं, पीआरएस व कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares