नितिन गडकरी ने कहा छपरा हाजीपुर फोरलेन का निर्माणकार्य दिसंबर 2022 होगा पूर्ण, सारणवासियों ने कहा ये नया जुमला तो नही

नितिन गडकरी ने कहा छपरा हाजीपुर फोरलेन का निर्माणकार्य दिसंबर 2022 होगा पूर्ण, सारणवासियों ने कहा ये नया जुमला तो नही

नितिन गडकरी ने कहा छपरा हाजीपुर फोरलेन का निर्माणकार्य दिसंबर 2022 होगा पूर्ण, सारणवासियों ने कहा ये नया जुमला तो नही

Chhapra: एक दशक से निर्माण के अधर में लटकी छपरा से लेकर हाजीपुर तक जाने वाली सड़क एनएच 19 के भाग्योदय को लेकर एक बार फिर उम्मीद जगी है. भोजपुर के कोइलवर में पर 6 लेन सड़क पुल के डाउनस्ट्रीम के लोकार्पण के मौके पर बिहार के विभिन्न नदी पुल, सड़क परियोजनाओं की जानकारी देते हुए देश सड़क के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छपरा हाजीपुर सड़क के बारे में भी अपना बयान दिया.

केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि छपरा से हाजीपुर के 70 किलोमीटर के फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य इसी वर्ष यानी दिसंबर 2022 में पूर्ण कर ली जाएगी. करीब 700 करोड़ रुपए से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जिससे छपरा से पटना हाजीपुर की यात्रा सुगम हो जायेगी.

केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर छपरा के लोगों को एक उम्मीद की आस जगी है. हालाकि एक दशक से इस सड़क के निर्माण के बाट जोह रहे सारणवासी इसे जुमला ही मान रहे है. छपरा से लेकर हाजीपुर तक करीब 70 किलोमीटर के बनने वाले इस फोरलेन सड़क के निर्माण में कई मुश्किलें सामने आई हैं जिसके बाद केंद्रीय मंत्री के इस बयान को लोग जुमला बता रहे हैं. एक दशक के लंबे समय से निर्माणाधीन फोरलेन सड़क में कई स्थानों पर रोड कनेक्टिविटी, सड़क पर पिचिंग मिट्टी भराई, आरओबी कनेक्टिविटी का निर्माण बाकी है. जिससे यह कार्य दिसंबर 2022 तक असंभव सा लगता है.

लोगों का कहना है कि भले ही देश में, राज्य में युद्ध स्तर पर सड़कों का निर्माण किया जा रहा हो लेकिन सारण के लोग सारण की यह सड़क जिससे राजधानी से सीधा संपर्क होता है उपेक्षित है.

सड़क निर्माण नहीं होने से वर्तमान में छपरा शहर और उसके आसपास के इलाकों मे रहने वाले लोगों को राजधानी पटना जाने के लिए 100 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. छपरा से गरखा, सोनहो, परसा, शीतलपुर होते हुए लोग हाजीपुर, सोनपुर और पटना जाते हैं. जिसमें समय और पैसा दोनों व्यर्थ होता है.

हाजीपुर गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के फोरलेन में परिवर्तन एवं निर्माण की अधिसूचना के बाद सारण वासियों में काफी खुशी थी. लोगों को यह स्वर्णिम अनुभूति हो रही थी कि वह 1 घंटे में राजधानी पहुंच जाएंगे. लेकिन केंद्र की यह परियोजना कई बार ठंडे बस्ते में चली गई. करीब 2010 से निर्माणाधीन सड़क का अब तक पूर्ण ना होना सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के साथ-साथ राज्य के शीर्ष नेताओं के कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है. हालांकि यह देखना होगा कि केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद 70 किलोमीटर की यह करीब 700 करोड़ रुपए से बनने वाली फोरलेन छपरा हाजीपुर दिसंबर 2022 में पूर्ण होती है. यह घोषणा लोगों के लिए एक बार फिर जुमला साबित होगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें