पानापुर: स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में छापेमारी कर 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. हालांकि इस कार्रवाई की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गया.

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजौली गांव निवासी अनिल राय के घर में पीछे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाकर रखा गया है.

सूचना मिलते ही एएसआई अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह छापेमारी की जहां घर के पिछवाड़े जलावन के ढेर में छुपा कर रखे गए 3.75 एमएल अंग्रेजी शराब के 48 बोतल बरामद किया. हालांकि कारोबारी भाग निकलने में सफल रहा.

थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि धंधेबाज को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

0Shares

पानापुर : दियरा इलाके में बकरी चराने गयी दो किशोरियों की मौत नदी में डूबने से हो गयी. घटना की जानकारी से सलेमपुर गांव में मातम है. वही पुलिस शव की बरामदगी को लेकर प्रयासरत है.

दोनों किशोरियों की पहचान थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी बिरेश राय की दस वर्षीया पुत्री पुतुल कुमारी तथा स्व शैलेश राय की आठ वर्षीय पुत्री अनुराधा कुमारी के रूप में हुई है.

इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनो बच्चियाँ बकरी चराने गंडक नदी के किनारे गई थी. पानी पीने के लिए दोनो गंडक नदी में गई इसी क्रम में उनका पैर फिसल गया तथा दोनो नदी में डूब गयी. बच्चियों की डूबने की खबर सुनकर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.

घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन तथा सीओ को ग्रामीणों ने दी. सूचना पाकर गोताखोर की टीम दोनो बच्चियों के शव को ढूंढने में लगे हैं.


0Shares

पानापुर: बिहार विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से सारण एसपी धूरत शायली सांवलाराम ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान वे बकवा एवं रसौली पंचायत के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों से बातचीत की.

उन्होंने ग्रामीणों से चुनाव के दौरान होनेवाली समस्याओं की जानकारी ली एवं मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसपी ने ग्रामीणों से निर्भीक होकर मतदान प्रक्रिया में शामिल होने का आग्रह करते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि गरीब एवं कमजोर तबकों वाले क्षेत्रों में सतत गश्ती करे ताकि लोग भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें. हालांकि प्रखंड मुख्यालय से अन्य पंचायतों का सड़क संपर्क सुव्यवस्थित नही होने के कारण वे अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण नही कर पाई.

0Shares

Panapur:  मंगलवार को ठनका की चपेट में आने से पानापुर में दो बहनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर हजाम टोली में दोपहर के वक्त ठनका गिरने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी.

इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. और मृतका के परिजनों का रो-रोकर  बुरा हाल  है. मृतकों में शैलेश ठाकुर की 18 वर्षीय पुत्री शिल्पी कुमारी और 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी हैं.

परिजनों ने बताया कि तेज बारिश के साथ ठनका गिरने से दोनों बच्चियों की मौत उस समय हो गई जब वे अपने घर के बरामदे में बैठी थी. ठनका की चपेट में आने से  दोनों अचेत हो गयी. आनन-फानन में परिजन दोनों को उपचार के लिए पीएचसी पानापुर ले गये जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया .

घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष के डी यादव पीएचसी पहुँचे एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियो को दे दी गयी है .

0Shares

Chhapra: सारण जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह हो रही है. जिले के पानापुर प्रखंड के अलावे मशरख, तरैया, मढ़ौरा और अमनौर सहित अन्य प्रखंड में पहुंचा बाढ़ का पानी लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है.

शनिवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवम पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने तरैया तथा मशरख के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया गया इस दौरान बाढ़पीड़ितों से हालचाल जाना गया.

डीएम ने बाढ़ पीड़ित से मिलकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही बाढ़ प्रभावितों के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी के द्वारा लोगों को ससमय अच्छा खाना खिलाने का निदेश दिया गया. वही छः वर्ष से कम आयु के बच्चों को सुधा दुग्ध का पैकेट(चूर्ण) भी देने का निर्देश दिया गया.

जिलाधकारी ने कहा कि राहत शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ कोरोना की जांच भी कराई जा रही है. जो लोग इक्छुक हैं उनका जांच कराई जाएगी. इस दौरान मढ़ौरा एसडीओ भी मौजूद थे. A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सारण जिला के बाढ़ प्रभावित लोगों से लागातार संपर्क बनाये हुए हैं. उन्होंने बाढ़ राहत कार्यो में संलग्न पदाधिकारियों को स्पष्ट निदेश दिया है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाय.

उन्होंने कहा कि निचले इलाकों से लोगों को शरणस्थली में लाया जाय जहाँ उनके स्वास्थ्य की जाँच करायी जाय तथा उन्हें समय से भोजन उपलब्ध करायी जाय.

जिलाधिकारी आज पानापुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गाँवों के अंदर मोटर वोट से गये और वहाँ के लोगों से मिलकर स्थिति की जानकारी प्राप्त की. जिलाधिकारी ने द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को शरणार्थियों को पॉलिथीन सिट्स आज हीं उपलब्ध कराने का निदेश दिया. प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को चार से पाँच मेडिकल टीम का गठन कर शिविर मे रह रहे सभी लोगों के स्वास्थ्य की नियमित जाँच कराने को कहा.

जिलाधिकारी के द्वारा भूमि सूधार उप समाहर्त्ता, मढ़ौरा को, मढ़ौरा अनुमंडल के बाढ़ प्रभावित प्रखंडों मे ंचल रही सभी कार्यों के पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया.

अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि सारण जिला के पाँच प्रखंडों पानापुर, तरैया, परसा, मकेर और मशरख के कुल 23 पंचायतों के 97 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इन 23 पंचायतों में 12 पंचायत पूर्ण रुप से तथा 11 पंचायत आंशिक रुप से प्रभावित हैं. प्रभावित गाँवों में 62 गाँव चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं.

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है. अभी तक 17 हजार से अधिक लोगों को चिन्हित शरणस्थली में लाया गया है. कुल 93 नाव परिचालित करायी जा रही है. इसके अतिरिक्त 11 मोटर वोट लगाये गये हैं एवं एनडीआरएफ की टीम भी लोगों का सहयोग कर रही है. अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि 42 स्थानों पर सामुदायिक रसोई की व्यवस्था करायी गयी है जहाँ 20200 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

जिलाधिकारी के निदेश पर अपर समाहर्त्ता डॉ गगन भी लागातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहकर स्थिति का जायदा लें रहें और राहत कार्यों का मोनेटरिंग कर रहे हैं.

0Shares

पानापुर: गुरुवार की मध्य रात्रि से गोपालगंज के बरौली प्रखंड के  देवापुर एवं मांझा प्रखंड के पुरैना गांव के पास सारण तटबंध टूटने की खबर से पानापुर के लोग दहशत में आ गए हैं. शनिवार को बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर में सारण तटबंध टूट गया. जिसके बाद लोग सुबह से ही सुरक्षित एवं ऊंचे जगहों पर अपना आशियाना बनाने में जुट गए है.

इस बीच गंडक नदी के जलस्तर कमी होने से सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर ,सलेमपुर ,बसहिया ,उभवा ,रामपुररूद्र आदि गांवों के लोगो को थोड़ी राहत मिली है. वहीं सारण तटबंध टूट जाने से बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है. इस बीच स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्वनि विस्तारक के माध्यम से ऊंचे एवं सुरक्षित जगहों पर शरण लेने की बार बार अपील की जा रही है. प्रशासन का कहना है कि शनिवार की देर रात तक पानापुर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाएगा.

0Shares

Panapur: गुरुवार की मध्य रात्रि गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड के देवापुर एवं मांझा प्रखंड के पुरैना गांव में मुख्य सारण तटबंध टूटने की खबर से पानापुर में हड़कंप मच गया. लोग सुबह से ही सुरक्षित एवं ऊंचे जगहों पर अपना आशियाना बनाने में जुट गए है.

इस बीच गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से बाढ़ की विभीषिका झेल रहे सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे. पृथ्वीपुर ,सलेमपुर ,बसहिया ,उभवा ,रामपुररूद्र आदि गांवों के लोग त्राहिमाम कर रहे है.

सलेमपुर गांव निवासी व पूर्व मुखिया सावित्री देवी का घर पानी की तेज धारा से ध्वस्त हो गया. घर के अंदर फंसे लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. वही सलेमपुर ,रामपुररूद्र आदि गांवों में बाढ़ में फंसे दर्जनो ग्रामीणों को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया.

प्रखंड के आधे दर्जन गांवों के लोग बाढ़ का कहर झेल ही रहे थे कि गोपालगंज जिले में सारण तटबंध टूट जाने से बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है. ग्रामीणों ने बताया कि सारण तटबंध के दो जगह टूट जाने के बावजूद नदी के जलस्तर में कोई कमी नही हो रही है. वही सारंगपुर एवं कोंध खीरी टोला में तटबंध में रिसाव होने की सूचना है जिससे लोगो मे भय व्याप्त है .

0Shares

Panapur: पानापुर थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव में शुक्रवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी . मृतक पृथ्वीपुर गांव के 65 वर्षीय सत्यदेव सिंह बताये जाते है. जानकारी के अनुसार वह अपने बथान से घर कुछ जरूरी सामान लेने जा रहे थे कि बाढ़ के पानी की तेज धारा में बह गए और पानी मे डूबने से उनकी मौत हो गयी .

सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया .इस बीच खबर मिलते ही जदयू के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुँचे एवं शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर पीड़ितों परिजनों को आपदा राहत कोष से मिलने राशि अविलंब मुहैया कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बच्चे एवं बुजुर्गों की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने से रोकें. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ,तरैया प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: वाल्मिकी नगर बराज से 4 लाख 40 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ने के कारण गंडक नदी के जलस्तर में अगले कुछ घंटों में वृद्धि की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पानापुर, तरैया प्रखंडों के प्रभावित क्षेत्रों, तटबंधों का निरीक्षण संबंधित अंचल अधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा के साथ किया.

गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि से पानापुर, तरैया, परसा, मकेर, दरियापुर एवं सोनपुर अंचल के कई पंचायत पूर्ण अथवा आंशिक रूप से प्रभावित होने की संभावना रहती है. जिसके मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियॉ विभागीय के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप की गयी है.

NDRF की हुई तैनाती
जिलाधिकारी के निदेश पर राहत बचाव कार्य के उद्देश्य से एनडीआरएफ की दो टीम जिसमें 41 सदस्य, 06 मोटरबोट, लाईफ जैकेट आदि के साथ पानापुर अंचल के आक्राम्य स्थलों के नजदीक तैनात की गयी है. इसी प्रकार एनडीआरएफ की एक टुकड़ी जिसमें 15 सदस्य है 04 मोटरबोट के साथ सोनपुर में तैनात किया गया है.

सामुदायिक रसोई के संचालन के निर्देश
जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित अंचलों यथा पानापुर, तरैया, मकेर, परसा, दरियापुर एवं सोनपुर को पूर्व से चिन्हित शरणस्थलियों पर निचलें इलाकों में बसे लोगों के निष्क्रमण करते हुए सामुदायिक रसोई के संचालन का निदेश दिया है. वर्तमान में पानापुर में प्राथमिक विद्यालय बसहियॉ एवं प्राथमिक विद्यालय कोन्ध तथा तरैया अंचल के मध्य विद्यालय सगुनी में सामुदायिक रसोई आरंभ कर दिया गया है. वही पानापुर अंचल के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पृथ्वीपुर में अन्य दो सामुदायिक रसोई आज आरंभ किये जा रहे है. उक्त अंचलों में जनसंख्या निष्क्रमण के उद्देश्य से परिचालन हेतु निजी नाव चिन्हित है.

निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी से समन्वय में रहते हुए आवश्यकता अनुसार मानव स्वास्थ्य शिविर, पशु शिविर के संचालन एवं संचालित राहत केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था का के निर्देश दिए है.

वर्तमान में सभी तटबंध सुरक्षित हैं एवं बताया गया है कि जिला प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण सजग एवं तैयार है.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के टोटहा गांव से बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कच्चा स्प्रिट जब्त किया गया. छापेमारी में करीब 14 ड्रम में लगभग 2500 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया साथ ही रक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया.

पुलिस को सूचना मिली कि टोटहा गांव निवासी गोविंद राय के घर भारी मात्रा में स्प्रिट छिपाकर रखी गयी है. सूचना पाकर थानाध्यक्ष के डी यादव, एसआई प्रमोद कुमार, बच्ची देवी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जहाँ एक झोपड़ी में छिपाकर रखे गए 14 ड्रम स्प्रिट को जब्त कर लिया गया. वही धंधेबाज गोविंद राय को भी गिरफ्तार किया गया है.

0Shares

Chhapra: मौसम विभाग की अगले तीन-चार दिनों तक होने वाली संभवित वर्षा की चेतावनी तथा गंडक एवं अन्य नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा गंडक नदी के किनारे संबद्ध पानापुर, मशरख, तरैया, मकेर, परसा, दरियापुर एवं सोनपुर अंचलों में विशेष निगरानी रखने एवं सर्तकता बरतने का निदेश दिया है.

जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण-सह-जल निस्सरण प्रमंडल छपरा को अपने सभी अभियंताओं को इन अंचलों के संभावित क्षेत्रों के आक्राम्य स्थलों की चौकसी पर लगाने तथा बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यां को अविलंब पूरा कराने का आदेश दिया है. साथ ही कनीय अभियंताओं के अधीन तटबंधों पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहते हुए तटबंधों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए है.

संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारियों से तटबंधों पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों की उपस्थिति का सत्यापन प्रतिवेदन की माँग जिलाधिकारी के द्वारा की गयी है एवं सतत भ्रमणशील रहते हुए स्थिति पर नजर रखने को अंचलाधिकारियों को कहा गया है.

इसके साथ ही सभी अनुमडल पदाधिकारियों को भी अपने अधीनस्त अंचलों में स्लुईस गेटों का स्वयं निरीक्षण कर लेने तथा वस्तुस्थिति पर सतत निगरानी रखने, सिविल सर्जन एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी को संबंधित अंचलों में संबद्ध चिकित्सकों/कर्मियों को उपस्थिति सुनिष्चित करने के साथ ही आवश्यक मानव दवाओं/वैक्सिन एवं पशु दवाओं की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए गए है.

0Shares