New Delhi: बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट से सांसद रामचंद पासवान का रविवार को निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली. जहां सीने में दर्द की शिकायत के बाद कुुुछ दिन पूर्व उन्हें भर्ती कराया गया था. वे लोकजनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो रामविलास पासवान के छोटे भाई थे.

रामचंद्र पासवान चार बार सांसद सदस्य रहे. वे सबसे पहले 1993 में सांसद चुने गये थे. वे 2004, 2014 और मौजूद लोकसभा के लिए हुए चुनाव में समस्तीपुर से सांसद चुने गए थे. वे लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. उनका जन्म 1 जुलाई 1962 को हुआ था.

सांसद रामचंद्र पासवान के निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर मुख्यमंत्री समेत नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

0Shares

नई दिल्ली: करगिल विजय के 20 साल पूरे होने पर राजधानी दिल्ली में विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक विजय दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौरान आर्मी ने कारगिल में शहीद हुए वीरों को याद किया. सेना के जवानों के साथ ही इस दौड़ में आम लोगों ने भी हिस्‍सा लिया.

इस दौरान शहीदों को याद करते हुए युवाओं ने कहा कि वे भविष्‍य में सेना में भर्ती होना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा कि यह बेहद गौरवशाली पल है जब वे सभी लोग विजय चौक पर इकठ्ठा हुए हैं. वहीं एक रिटायर्ड बुजुर्ग ने कहा कि देश के जवान देश के लिए इतना बलिदान देते हैं. हमें उनके बलिदान को याद करना चाहिए.

0Shares

New Delhi: 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. शिला दीक्षित लंबे समय से बीमार चल रही थीं. वे दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष भी थी. दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में एडमिट थीं जहाँ उन्होंने अंतिम साँस ली.

शीला दीक्षित तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही. करीब 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और उसके बाद उन्हें केरल का राज्यपाल बनाया गया था. उनके निधन से राजनितिक जगत में शोक की लहर है.

0Shares

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के महत्वकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग तकनीकी वजहों से रोक दी गई है. अब बताया जा रहा है कि मिशन के लॉन्च की संशोधित तारीख अगले दस दिनों तक नहीं आएगी, क्योंकि ईंधन को खाली करने और जीएसएलवी एमके-3 की जांच में समय लग सकता है.

चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण मंगलवार 2:51 मिनट पर होना था, लेकिन फाइनल काउंटडाउन शुरू होने से 56 मिनट 24 सेकेंड पहले इसे रोक दिया गया. इसरोने एक आधिकारिक बयान में कहा कि लॉन्च व्हीकल में तकनीकी खराबी के चलते प्रक्षेपण रोका गया. अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि वह जल्द ही नई तारीख की घोषणा करेगा.

0Shares

Chhapra: भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग लगातार उठती रही है. भोजपुरी क्षेत्रवासी हमेशा से चाहते हैं कि भोजपुरी संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल हो जाए.

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए मंगलवार को संसद में नियम 377 के अधीन सूचना के अंतर्गत इस मामले को उठाया.

इसे भी पढ़ें: सासंद रूडी ने अपनी ही सरकार को संसद में घेरा, बिहार में पर्यटन की अनदेखी को लेकर उठाए सवाल

सांसद सिग्रीवाल ने संसद में मांग उठाते हुए कहा कि अभिव्यक्ति के लिए भाषा की महत्ता और अनिवार्यता कितनी है हम सभी इस से अवगत हैं. इसी कारण व्यक्ति अपने अपने क्षेत्र में बोली जाने वाली भाषाओं के विकास, प्रचार, प्रसार और मान्यताओं के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है. हमारे देश में अनेक भाषाएं बोली जाती हैं इन्हीं भाषाओं में से एक प्राचीन भाषा का भोजपुरी भी है. यह भाषा विश्व के कई देशों तथा देश के कई राज्यों में करोड़ों करोड़ों लोगों द्वारा बोली और समझी जाती है.

इतनी प्राचीन और बड़े भूभाग में बड़ी जनसंख्या में बोली जाने वाली भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित किए जाने हेतु देश के अनेक संगठनों, प्रतिनिधियों द्वारा बहुत लंबे समय से संसद से लेकर सड़क तक आवाज उठाई जाती रही है. पूर्व की सरकारों द्वारा कई बार आश्वासन दिया गया की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने हेतु शीघ्र आवश्यक कदम उठाया जाएगा. इसके बावजूद आज तक भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं किया जा सकता है.

सांसद सिग्रीवाल ने लोकसभा के अध्यक्ष के माध्यम से सरकार से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने हेतु शीघ्र आवश्यक कदम उठाया जाए. जिससे कि देश के अंदर वास कर रहे करोड़ों लोगों की भावनाओं और उनके विश्वास का आदर हो सके.

 

0Shares

New Delhi: लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपनी ही सरकार को सवालों में घेर लिया. श्री रूडी ने कहा कि बिहार में टूरिज्म के नाम पर आज तक केंद्र सरकार ने एक रुपया भी नहीं दिया. श्री रूडी ने अपना बातों को रखते हुए कहा कि वो 3 साल से फाइलों को लेकर घूम रहे हैं. लेकिन यह फाइलें भारत सरकार के किस कार्यालय में जाकर कहां विलीन हो जाती हैं उन्हें भी नहीं पता चल पाता.

सारण में डॉलफिन को लेकर सवाल

उन्होंने कहा कि गंगा और गंडक नदी में डॉल्फिन पाई जाती है. जो एक दुर्लभ जंतु है. डॉल्फिन को देखने हम विदेश जाते हैं, लेकिन बिहार के सारण में पाए जाने वाले डॉल्फिन को लेकर सरकार कुछ नहीं कर रही.

बिहार में पर्यटन को लेकर किये सवाल

इसके साथ ही रूडी ने सोनपुर पशु मेला को लेकर भी सदन में सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि सोनपुर में लगने वाला पशु मेला एशिया प्रसिद्ध मेला है. लेकिन मेला के विकास के लिए उनकी बार-बार की गई अपीलों के बावजूद केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने मांग की केंद्र सरकार डॉल्फिन और सोनपुर पशु मेला को इको टूरिज्म के अंतगर्त विकसित करें.

Read Also: बीच सड़क पर लगती है सुअरों की महफ़िल, लोगों में समाया महामारी का डर, प्रशासन मौन

श्री रुडी ने अपने मौखिक प्रश्न संख्या 207 में पूछा था कि बिहार में केंद्र सरकार इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए क्या कर रही है और क्या बिहार सरकार ने पर्यटन की विभिन्न परियोजनाओं के लिए धनराशि संस्वीकृत करने का अनुरोध किया है ? श्री रुडी ने पर्यटन मंत्री से इसका विवरण मांगा.

पर्यटन मंत्री का जवाब

पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि सभी पर्यटन संबंधी विकास प्रोजेक्ट राज्य सरकार के पास से आने होते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को केवल आवेदन प्राप्त हुए हैं. जबकि इस तरह के किसी भी प्रस्ताव को एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के साथ भेजे जाने चाहिए.

जवाब से असंतुष्ट

पर्यटन मंत्री के जवाब से असंतुष्ट श्री रूडी ने कहा कि राज्य में सोनपुर पशु मेला के विकास के लिए उनकी बार-बार की गई अपीलों के बावजूद केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने कोई कदम नहीं उठाया. श्री रूडी ने कहा कि उन्होंने एक डीपीआर भी प्रस्तुत की थी और अगर अधिकारी इसे मंत्री के समक्ष नहीं ले जाते हैं, तो यह संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार का मामला था. पर्यटन मंत्री ने कहा कि मंत्रालय इको टूरिज्म को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अतुल्य भारत 2.0 कैंपेन के तहत बढ़ावा दे रहा है.

0Shares

विश्व कप में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए लीग मैच के दौरान क्रिकेट मैदान के ऊपर से भारत विरोधी बैनरों के साथ तीन विमान गुजरे. मैच शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही मैदान के ऊपर से एक विमान गुजरा जिसके साथ बैनर पर भारत विरोधी नारा लिखा हुआ था. इसके आधे घंटे बाद स्टेडियम के ऊपर से एक और विमान गुजरा जिस पर एक और भारत विरोधी बैनर लिखा था. इस पर इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने खेद व्यक्त किया.

भारत की पारी के दौरान ऐसे ही भारत विरोधी बैनर लिए तीसरा विमान गुजरा. दस दिनों के अंदर इस तरह की यह दूसरी घटना है. इससे पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान बलूचिस्तान के समर्थन वाले बैनर लहराते हुए विमान मैदान के ऊपर से उड़े थे. यह विमान ब्रेडफोर्ड हवाई अड्डे पर उतरा था.

आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘ऐसी घटना दोबारा हुई जिसके लिए हमें खेद है. हम आईसीसी विश्व कप में किसी तरह के राजनीतिक संदेश की अनदेखी नहीं कर सकते. पूरे टूर्नमेंट के दौरान हमने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम किया है ताकि इस तरह के विरोध को रोका जाए. पहले हुए वाकये के बाद वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने हमें आश्वस्त किया था कि इस तरह की चीजें दोबारा नहीं होंगी. इसलिए ऐसा दोबारा हुआ, इससे हम निराश हैं.’

पाक अफगान मैच के दौरान दोनों देशों के प्रशंसक स्टेडियम के अंदर आपस में भिड़ गए. आईसीसी राजनीतिक या जातिवादी नारों के लिए शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाता है और उसने इस सुरक्षा चूक पर नाराजगी जताई. आईसीसी ने बयान में कहा, ‘हम इस बात से काफी निराश है कि यह फिर से हुआ. हम आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप के दौरान किसी भी राजनीतिक संदेश का समर्थन नहीं करते है.’

इंग्लैंड के उत्तर में स्थित यॉर्कशर को पाकिस्तानी मूल की आबादी के लिए जाना जाता है. इस बयान में कहा गया, ‘पूरे टूर्नमेंट के दौरान हमने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम किया है ताकि इस तरह के विरोध को रोका जा सके. पिछली घटना के बाद पश्चिम यॉर्कशर पुलिस ने हमें आश्वासन दिया था कि फिर से ऐसा नहीं होगा.इसलिए ऐसा फिर से होना काफी निराशाजनक है.’

0Shares

Chhapra: यह आशा का बजट है, विकास का बजट है और सशक्तिकरण का बजट है. सबका साथ, सबका विकास वाला बजट सबका विश्वास जितने में सक्षम हुआ है. बजट लोकोन्मुखी है और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, नये भारत के निर्माण का यह बजट समाज के हर वर्ग के विश्वास का प्रतीक है. शुक्रवार को लोकसभा में पेश किये गये मोदी सरकार – 2 के पहले आम बजट अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सारण लोकसभा सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव प्रताप रुडी उक्त बाते कही.

उन्होंने कहा कि बजट में पहली बार विकास की इतनी योजनाओं को एक साथ समाहित किया गया है. यह एक राष्ट्रीय कीर्तिमान है भी है कि यह बजट स्वतंत्र रूप से भारत की पहली महिला वित्त मंत्री का बजट है. मोदी सरकार-2 के महिला सशक्तिकरण का एक व्यवहारिक उदाहरण है. इस बजट के माध्यम से उन्होंने साबित कर दिया है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में सक्षम है.

श्री रुडी ने कहा कि किसानों, युवाओं, छात्रों, महिलाओं, कर्मचारियों को बजट से बहुत लाभ होगा. बजट में सामाजिक क्षेत्र में उन्नति, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा सुरक्षा को अपनाने से लाभ को भी दर्शाया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट भारत की अर्थव्यवस्था के आकार को दोगुना करने के लिए विशाल छलांग के रोडमैप के साथ अगले पांच वर्षों में भारत को 5 खरब की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक नई प्रेरणा देता है.

श्री रुडी ने कहा कि बजट में भारत के विकास के लिए प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण को दर्शाया गया है, जहां किसान समृद्ध होते हैं, गरीबों का सम्मान होता है, मध्यम वर्ग को उनकी कड़ी मेहनत का प्रतिफल मिलता है और भारतीय उद्यम को बढ़ावा मिलता है.

0Shares

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया. केंद्र में दोबारा वापस आने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार का पहला बजट है. इस बजट से आम आदमी को कई बड़े फायदे होने वाले हैं. वित्त मंत्री सभी सेक्टर्स को खुश करने के की पूरी कोशिश करती हुई दिख रही हैं.

सोना पर शुल्क बढ़ाकर 10 फीसदी टैक्स से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है. तंबाकू पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा. पेट्रोल-डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस लगाया जाएगा.

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि विनिवेश के जरिए 1 लाख करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे, जिसमें एयर इंडिया में भी विनिवेश किया जाएगा. साथ ही सरकार ने ऐलान किया कि लोन देने वाली कंपनियों को अब सीधा RBI कंट्रोल करेगी. सरकार ने 1 से 20 रुपये के नए सिक्कों का ऐलान किया है, जिन्हें जल्द लोगों के लिए जारी किया जाएगा.

मोदी सरकार ने ज्यादा कमाई करने वालों को झटका दिया है. अब 2 से 5 करोड़ रुपये सालाना कमाने वालों पर 3 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगेगा और साथ ही 5 करोड़ रुपये से अधिक कमाने पर 7 फीसदी अतिरिक्त टैक्स देना होगा. अगर कोई भी व्यक्ति बैंक से एक साल में एक करोड़ से अधिक की राशि निकालता है तो उसपर 2% का TDS लगाया जाएगा. यानी सालाना 1 करोड़ रुपये से अधिक निकालने पर 2 लाख रुपये टैक्स में ही कट जाएंगे. ITR के लिए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. अब आधार कार्ड से भी लोग अपना इनकम टैक्स भर पाएंगे. यानी अब पैन कार्ड होना जरूरी नहीं है, पैन और आधार कार्ड से काम हो जाएगा.

मिडिल क्लास के लिए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. अब 45 लाख रुपये का घर खरीदने पर अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये की छूट दी जाएगी. हाउसिंग लोन के ब्याज पर मिलने वाली कुल छूट अब 2 लाख से बढ़कर 3.5 लाख हो गई है. इसके अलावा 2.5 लाख रुपये तक का इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर भी छूट दी जाएगी.

0Shares

-खाते से साल में 1 करोड़ से अधिक निकासी पर 2 प्रतिशत TDS लगेगा.

-भारत में 120 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास आधार कार्ड है. अब जिनके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप आधार कार्ड से इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं-@nsitharaman

-उजाला योजना के तहत अभी तक 35 करोड़ एलईडी बल्ब मुफ्त में बांटे गए हैं, इससे हर साल 18 हजार 341 करोड़ रुपए की बचत हुई है- @nsitharaman

-हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी पर जोर, नारी से नारायणी पर जोर, महिलाओं के लिए रोजगार लाने पर जोर है – @nsitharaman

-पीएम आवास योजना के तहत 2022 तक 1.95 करोड़ घर बनाने की योजना- निर्मला सीतारमण

-वित्त मंत्री ने कहा किराए के लिए नया क़ानून बनेगा.. लंबे समय से इस तरह के क़ानून की ज़रूरत थी

-जिन एनआरआई के पास पासपोर्ट हैं, उन्हें आधार दिया जाएगा. अब उन्हें 180 दिनों का इंतजार नहीं करना होगा- @nsitharaman

-वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman ने ऐलान किया कि जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी

-अफ्रीका के 4 देशों में दूतावास खोले जाएंगे, जहां दूतावास नहीं है, वहां दूतावास खोले जाएंगे- @nsitharaman

-बजट से शेयर बाजार निराश, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
-देश में सरकारी बैंक अब 8 रह गए हैं. NPA एक लाख करोड़ रुपए कम हुआ है. 4 साल में 4 लाख करोड़ की वसूली हुई है- @nsitharaman

-देश के लिए नई शिक्षा नीति आ रही है. भारत को उच्च शिक्षा का हब बनाएंगे. इंडिया में स्टडी योजना की शुरूआत की गई है- @nsitharaman

-खेल विकास के लिए बोर्ड बनाएंगे. 1 करोड़ छात्रों के लिए स्किल योजना, टॉप संस्थानों के लिए देंगे 400 करोड़- @nsitharaman

-स्टार्ट अप के लिए टीवी चैनल लाया जाएगा. स्टार्ट अप वाले ही ये टीवी चैलन चलाएंगे- @nsitharaman

-वित्त मंत्री ने कहा किराए के लिए नया क़ानून बनेगा.. लंबे समय से इस तरह के क़ानून की ज़रूरत थी @abpnewshindi

-उजाला योजना के तहत अभी तक 35 करोड़ एलईडी बल्ब मुफ्त में बांटे गए हैं, इससे हर साल 18 हजार 341 करोड़ रुपए की बचत हुई है- @nsitharaman

-हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी पर जोर, नारी से नारायणी पर जोर, महिलाओं के लिए रोजगार लाने पर जोर है – @nsitharaman

-पीएम आवास योजना के तहत 2022 तक 1.95 करोड़ घर बनाने की योजना- निर्मला सीतारमण

-गांव, ग़रीब और किसान केंद्र बिंदु हैं हमारी योजनाओं के -@nsitharaman

-कार चलाने वालों के लिए खुशखबरी, इलेक्ट्रिक कार चलाने वालों को छूट दी जाएगी-@nsitharaman

-सरकार की तरफ से नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड का ऐलान किया गया है. जिसका इस्तेमाल रेलवे और बसों में किया जाएगा.

-साल 2022 तक गरीबों के लिए 1.95 घर बनेंगे, गांवों में हर घर तक बिजली कनेक्शन पहुंचाएंगे. लगभग सभी गावों तक गैस कनेक्शन पहुंचेगा-@nsitharaman

-हम सिर्फ 114 दिनों में घर बनेंगे, पहले 314 दिनों में बनते थे-@nsitharaman

-5 सालों में 1.25 लाख किलोमीटर सड़क बनाएंगे. हर रोज 135 किमी सड़क बना रहे हैं- @nsitharaman

-सरकारी जमीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. 3 लाख खुदरा दुकानदारों को पेंशन देने की व्यवस्था की जाएगी. बैंक खाते और आधार के जरिए मिलेगी पेंशन – @nsitharaman

– रेल यात्रा को और सुविधाजनक बनाएंगे. रेलवे के लिए 50 लाख करोड़ रुपए चाहिए – @nsitharaman

-वित्त मंत्री सीतारमण ने ऐलान किया कि हम एक देश एक ग्रिड के जरिए सभी राज्यों को सस्ती बिजली पहुंचाएंगे. इससे हर राज्य को सही दाम पर हर वक्त बिजली मिल सकेगी.

-खाद्यानों, दलहनों, तिलहनों, फलों और सब्जियों की स्व-पर्याप्तता और निर्यात पर विशेष रूप से जोर दिया गया: वित्त मंत्री

– हमारी सरकार ने कई नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है. पिछले 5 साल में हमने देश की अर्थव्यवस्था का कायाकल्प करने का काम किया है-@nsitharaman

-खुदरा दुकानदारों के लिए पेंशन व्यवस्था के तहत 3 करोड़ दुकानदारों को पेंशन दी जाएगी :@nsitharaman

-रेलवे के विकास के लिए लागू होगा PPP मॉडल: वित्त मंत्री सीतारमण

-अंतरिक्ष में भारत की ताकत बढ़ी, विदेशी सेटेलाइट भेजकर हम पैसा कमाएंगे. अंतरिक्ष विज्ञान पर हम ज्यादा ध्यान दे रहे हैं-@nsitharaman

-गांव, ग़रीब और किसान केंद्र बिंदु हैं हमारी योजनाओं के -@nsitharaman

-हम आर्थिक विकास बढ़ाने का काम कर रहे हैं, हमारा जोर रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर है. हम न्यू इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं- @nsitharaman

– हम प्रधानमंत्री @narendramodi की नेतृत्व में हर लक्ष्य के पूरा करेंगे. हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है – @nsitharaman

-उज्जवला योजना की वजह से देश की महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिला है. हमने महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय बनवाएं हैं. – @nsitharaman

-देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. भारत अब रोजगार देने वाला देश बन गया है. मुद्रा योजना से लोगों की जिंदगी बदल गई है – @nsitharaman

-लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट को न्यू इंडिया का बहीखाता बताया

– हमने केंद्र राज्य गतिशीलता, सहकारी संघवाद, जीएसटी परिषद, राजकोषीय अनुशासन को प्रतिबद्धता प्रदान की है- @nsitharaman

– निर्मला सीतारमण ने कहा कि अंतरिक्ष कार्यक्रम, ब्लू इकॉनमी, जल प्रबंधन, स्वस्थ समाज और नागरिकों को सुरक्षा जैसे मसले भी हमारे फोकस में होंगे.

-यकीन हो तो कोई रास्‍ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है- निर्मला सीतारमण

-गांव और शहर के बीच तेज़ी से फर्क मिट रहा है: @nsitharaman

-लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बनी मोदी सरकार 2.0 का ये पहला बजट है.

-बजट को लेकर संसद में जारी है कैबिनेट की बैठक; 11 बजे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी बजट.

-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने वित्त मंत्री पहुंची हैं. 11 बजे लोकसभा में बजट भाषण शुरू होगा.

-बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल नजर आया. सेंसेक्स 119.15 अंक चढ़कर 40,027 पर पहुंचा.

-आम तौर पर वित्त मंत्री बजट पेश करने से पहले ब्रिफकेस के साथ नजर आते हैं जिसमें बजट की कॉपी होती है. लेकिन इस बार आपको पारंपरिक भूरे रंग का ब्रिफकेस देखने को नहीं मिलेगा.

-बजट 2019 ब्रिफकेस के बजाय लाल कपड़े में यानी पोटली में बजट लिपटा नजर आया जिसे वित्त मंत्री हाथ में लिये हुए थीं.

-केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट की कॉपी के साथ वित्त मंत्रालय के बाहर निकलीं. उनके साथ अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव एस सी गर्ग, मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम भी नजर आये.

-निर्मला सीतारमण, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंच चुके हैं. जानकारी के अनुसार, बजट पेश करने से पहले निर्मला पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी.

-केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर बजट पेश होने से पहले पूजा-अर्जना करते नजर आये. आपको बता दें कि अनुराग सीतारमण की बजट तैयार करनेवाली टीम में शामिल रहे.

-लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बनी मोदी सरकार 2.0 का ये पहला बजट है.

0Shares

पुरी: उड़ीसा की तीर्थ नगरी पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज शुरू होने जा रही है. यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. यह रथ यात्रा धार्मिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें भाग लेने और भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु पुरी पहुंचे हैं. पुरी के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में भी प्रतीक रूप में रथयात्रा का आयोजन किया गया है.

आज भगवान जगन्नाथ को रथ पर सवार किया जाएगा और भव्य यात्रा के साथ जगन्नाथ भगवान अपनी मौसी के घर के लिए रवाना होंगे. भगवान जगन्नाथ की मौसी का घर गुंडिचा देवी का मंदिर है, जहां श्री जगन्नाथ भगवान हर साल एक सप्ताह रहने के लिए जाते हैं. इस दिन यात्रा की तैयारी सुबह से ही शुरू हो जाएगी और दिनभर कई रीति-रिवाज करने के बाद रथ खींचने का पावन कार्य शाम 4 बजे से शुरू होगा.

0Shares

नई दिल्ली: ‘एक देश-एक राशन कार्ड’ योजना केंद्र सरकार बहुत जल्द लागू करने जा रही है. इस योजना के तहत एक राशन कार्ड से देश की किसी भी दुकान से अनाज खरीदा जा सकेगा. केन्द्रीय उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि बहुत जल्द देश को इस योजना का लाभ मिल सकेगा.

केन्द्रीय उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने शुक्रवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल में बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पूरी तरह से ‘कैशलेस’ बनाए जाने के साथ ही सरकार की योजना ‘वन नेशन वन राशन’ कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध कराने की है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को देश में कहीं भी अपने हिस्से का राशन प्राप्त करने की सुविधा मिल सकेगी.

0Shares