जलालपुर में एम्स आपके द्वार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Jalalpur: “एम्स आपके द्वार ” केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित व निर्देशित हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे के अन्तर्गत कार्यक्रम है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर के हरपुर शिवालय में पटना एम्स द्वारा आयोजित मेगा स्वास्थ शिविर का उद्घाटन करते हुए कही.

सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य में एम्स की स्थापना की गई है. वहीं बहुत खुशी है कि बिहार में दो दो एम्स पटना तथा दरभंगा में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश मे कई एम्स स्थापित किए थे. वहीं इस योजना को बढ़ाते हुए नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने हर राज्य में एम्स स्थापित करने का कार्य किया है.

उन्होंने बताया कि दुनिया का सबसे मेगा स्वास्थ्य कार्यक्रम आयुष्मान भारत की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. जिसके अंतर्गत प्रतिवर्ष 10 करोड़ लोगों को ₹500000 रुपये तक का फ्री मे ईलाज करवाने का लाभ मिल रहा है.

यह दुनिया का सबसे विस्तृत व अनोखा कार्यक्रम है. विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने कहा कि जिले मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हो इसके लिए लगातार प्रयासरत रहता हूं.

औंकोलोजी के एचओडी व मेरे दामाद डा जगजीत पांडेय के नेतृत्व मे आज का कार्यक्रम सफल रहा.

वहीं संत दामोदर दास ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को लाभ हो को देखते हुए हरपुर शिवालय का चयन मेगा स्वास्थ्य शिविर के लिए किया गया है.

वही एम्स के चिकित्सको के टीम का नेतृत्व कर रहे कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जगजीत पांडेय ने कहा कि स्वास्थ सुविधा आम लोगों तक आसानी से पहुंचे इसके लिए एम्स द्वारा इस मेगा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया है.

उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में 40 चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया गया है.

डा जगजीत पाण्डेय ने शिविर के सफल आयोजन व संचालन के लिये स्थानीय इंसानियत जिंदाबाद की टीम की प्रशंसा भी की.

वहीं आयोजक इंसानियत जिंदाबाद के संचालक विवेकानंद तिवारी ने बताया कि आज के शिविर मे दो हजार पांच सौ से अधिक लोगों ने अपने ईलाज के लिए पंजीकरण कराया. कार्यक्रम के सफल आयोजन मे एक सप्ताह से लगे वरिष्ठ समाजसेवी हेमनारायण सिंह ने बताया कि इस मेगा स्वास्थ्य शिविरमे काफी दूरदराज से भी लोग पहुंचे.

कार्यक्रम मे सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार द्वारा रेत से बनाया गया भिति चित्र “कैंसर हारेगा व बिहार जितेगा “भी आकर्षण का केन्द्र बना रहा.

मौके पर महाराजगंज विधायक विजयशंकर दूबे, एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा सी एस सिंह, वंशीधर तिवारी, युवा नेता प्रमोद सीग्रीवाल, अमरजीत सिंह, राजेश कुमार सिंह, शैलेन्द्र साधू, सरपंच सुमन्त कुमार मुखिया प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह, बंटी सिंह, गुड्डू चौधरी, ढनमन सिंह , मुकेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राधेश्याम गुप्ता, उदय कुमार सिंह, निलेश सिंह समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद थे.

0Shares

गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ ने की बैठक

जलालपुर : प्रखंड के कोपा चट्टी स्थित पैलेश के सभागार में जेपी जयन्ती केअवसर पर 11अक्टूबर को सिताब दियारा मे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों के लिए एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई.

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद अजय नारायण निषाद शामिल हुए. उन्होने सभी से केन्द्रीय गृहमंत्री की सभा मे चलने का आग्रह किया.

उन्होंने बताया कि सिताब दियारा मे गृहमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. वहीं स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री की सभा ऐतिहासिक होगी जिसमे लाखो की संख्या मे लोग भाग लेंगे.

उन्होने कार्यकर्ताओ से कहा कि तैयारी मे कोई कमी नही हो इसका ध्यान सभी रखें. सभी अपने आपको जनार्दन सिंह सिग्रीवाल मानकर तैयारी करें. हर विन्दू पर ध्यान देकर यह देखना है कि भाग लेने वाले किसी को भी कोई परेशानी नहीं हो.

उन्होने कहा कि सिताब दियारा नजदीक है वहां बाईक से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है. इसलिए बाईक से अधिक से अधिक लोग चलें. वहीं वरिष्ठ नेता हेमनारायण सिंह ने कहा कि मांझी विधानसभा से सर्वाधिक भागीदारी होगी.

कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार पांडेय ने किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, वंशीधर तिवारी, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, उमेश तिवारी, अमरजीत सिंह, गुड्डू चौधरी, फणीन्द्र सिंह, कुंदन सर्राफ, निलेश सिंह, जय किशोर सिंह, ढनमन सिंह, पंकज सिंह सहित सैकड़ों अन्य भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra/Jalalpur: आरजेडी नेता लालू यादव द्वारा आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने लगाने की मांग पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इन्हीं जयचंदो के कारण हमारा देश हजारों वर्षों तक गुलाम रहा है. आज पूरे राष्ट्र को सफलता और प्रबलता से प्रधानमंत्री आगे बढ़ा रहे हैं. इसमे आर एस एस का भी योगदान है. 

आर एस एस एक सामाजिक संगठन है, जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी जैसे देश की सेवा करने वाले नेता को दिया. वहीं जो खूद सजायाफ्ता है और बेल पर है और हजारों करोड़ों रुपए का गबन का उस पर आरोप है. वह राष्ट्रीय और सामाजिक संगठन पर प्रतिबंध लगाने की बात करता है.

यह पूछे जाने पर कि लालू यादव 12वीं बार आरजेडी के अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ रहे हैं पर उन्होंने कहा कि परिवारवाद और एक भ्रष्टाचारी समाज और देश का हितैषी नहीं हो सकता है. वह जयचंद की भूमिका में है. इसकी भी जांच होनी चाहिए.

हत्या के आरोपियों की सम्पति जब्त कर परिजनों को मुआवजा दे सरकार: नेता प्रतिपक्ष

 

0Shares

Jalalpur: जलालपुर हाई स्कूल के छात्र आदित्य हत्याकांड के हत्यारोपियों की सम्पत्ति जब्त करके परिजनों को बिहार सरकार मुआवजा दे. उक्त बातें बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भटकेसरी में कहीं .

जलालपुर हाई स्कूल गेट पर 21 सितम्बर को हुए आदित्य हत्याकांड के आठवें दिन परिजनों से मिलने और उन्हें ढाढस बंधाने मृतक के घर बुधवार की संध्या पहुंचे हुए थे.

उन्होंने कहा कि आरोपी पहले वीडियो वायरल करते हैं कि खेल होगा, जेल होगा, बेल होगा. यह पूरा मामला भय पैदा करने का है. प्रशासन अब तक चुप क्यों बैठी थी. उन्होंने एसपी सारण से बात कर निर्देश देते हुए कहा कि आप इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई किए हैं. पहले वीडियो वायरल हुआ था उस पर आपने क्या किया है. कार्रवाई बहुत जरूरी है. नए जेनरेशन के बीच गलत संदेश जाएगा. कौन-कौन उन अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहे थे. उन पर भी कार्रवाई जरूरी है. अब तक हुई जांच कि एक प्रति आप मुझे भी दीजिए.

उन्होंने कहा कि अपराधी तलवार और पिस्टल से केक काट रहा है, वीडियो वायरल हुआ है, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं की गई .पीड़ित के परिजनों ने कहा कि गलत तरीके से मस्जिद में आग लगाने के नाम पर उन लोगों का नाम FIR में दे दिया गया है. इस पर उन्होंने कहा देश की रक्षा करने वाले सैनिक के पूरे परिवार को परेशान किया जा रहा है.

पीड़ित के एक परिजन जो कि कैंसर पीड़ित को लेकर मुंबई गया हुआ है. उसका भी एफ आई आर में नाम दे दिया गया है. यह कैसा न्याय है. थाना प्रभारी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि थाना प्रभारी मानसिक रूप से विकलांग है. उन्होंने कहा कि मस्जिद मे आगलगी की तथाकथित कांड में निर्दोषो पर एफ आई आर बना दबाव बनाने का काम किया गया है.

बाद मे सांसद सिग्रीवाल के जलालपुर आवास पर प्रेस वार्ता मे उन्होंने कहा कि अपराधियों ने जिस तरह उस छात्र पर हमला किया है, यह तालिबानी मानसिकता को दर्शाता है. इसकी गहन जांच जरूरी है. जिस तरह पूरे देश के अंदर भय और आतंक बनाने का खेल चल रहा है उसी का यह क्रम है. आरोपी तलवार और पिस्टल से केक काटता है उसके बाद चाकू से गोदकर हत्या किया जाता है. इसमें अपराधियों का दूर तक कनेक्शन है, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार पर कौन विश्वास करें -जहां रिवाल्वर से केक काटने वाले को मुक्त कर दिया जाता है .

उन्होने विद्यालय प्रबंधन को भी कटघरे में खड़ा किया और विद्यालय की भूमिका की गहन जांच की मांग की.

आरजेडी नेता लालू यादव द्वारा आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने लगाने की मांग पर उन्होंने कहा इन्हीं जयचंदो के कारण हमारा देश हजारों वर्षों तक गुलाम रहा है. आज पूरे राष्ट्र को सफलता और प्रबलता से माननीय प्रधानमंत्री आगे बढ़ा रहे हैं. इसमे आर एस एस का भी योगदान है. आर एस एस एक सामाजिक संगठन है, जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी जैसे देश की सेवा करने वाले नेता को दिया. वहीं जो खूद सजायाफ्ता है और बेल पर है और हजारों करोड़ों रुपए का गबन का उस पर आरोप है. वह राष्ट्रीय और सामाजिक संगठन पर प्रतिबंध लगाने की बात करता है. यह पूछे जाने पर कि लालू यादव 12वीं बार आरजेडी के अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ रहे हैं पर उन्होंने कहा कि परिवारवाद और एक भ्रष्टाचारी समाज और देश का हितैषी नहीं हो सकता है. वह जयचंद की भूमिका में है. इसकी भी जांच होनी चाहिए.

वहीं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने आदित्य हत्याकांड पर कहा प्रशासन की लापरवाही से एक होनहार बालक की हत्या कर दी ग ई. वही अब लोगो की आवाज को बंद करने के लिए प्रशासन झूठे एफ आई आर मे फंसा रही है. मस्जिद में आग की झूठी खबर लगाकर प्रशासन ने दबाव बनाने के लिए एक कुटिल चाल चला है. उन्होंने कहा कि मस्जिद में ताला लगा हुआ है जबकि चटाई में आधा कोना जलाकर उसमें फेंक दिया गया है और निर्दोष लोगों को इस में फंसाया गया है. प्रशासन का यह तरीका नहीं चलेगा. उन्होंने आदित्य हत्याकांड के षडयंत्रकारियो ं पर भी कार्रवाई की मांग की.

इसके पहले नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा व सांसद सिग्रीवाल ने महेन्द्र मिश्र की आदमकद प्रतिमा पर माला अर्पित कर उन्हे नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी.

मौके पर छपरा विधायक सी एन गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, जनक सिंह, हेम नारायण सिंह, उमेश तिवारी, वंशीधर तिवारी, रामा शंकर मिश्र शांडिल्य, अमरजीत सिंह, गुड्डू चौधरी, उमाकांत पांडेय, मनोज पांडेय, मुकेश सिंह, नीलेश सिंह, विजय कुमार सिंह, प्रखंड मुखिया संघ के प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह, संत दामोदर दास, मृतक आदित्य के पिता टुनटुन तिवारी, बड़े भाई व सैनिक मुरारी कुमार तिवारी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक जलालपुर में 21सितंबर को चाकू बाजी के दौरान सहपाठी छात्रों द्वारा एक छात्र आदित्य तिवारी की हत्या किए जाने के बाद से बंद चल रहे विद्यालय को पुन:पटरी पर लाने के लिए विद्यालय परिसर मे प्रबुद्ध जनों के साथ शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई.

जिसमे हाई स्कूल में पठन-पाठन शुरू करने के लिए शांति सह निगरानी समिति का गठन किया गया. जिसकी देखरेख में बुधवार से विद्यालय मे विधिवत पठन-पाठन व परीक्षा फॉर्म भरने का काम शुरू किया जाएगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के वरीय शिक्षक प्रभातेश पांडेय ने बताया कि मंगलवार को विद्यालय परिसर में प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें 12 सदस्य निगरानी समिति का गठन किया गया. जिसकी देखरेख में बुधवार से पठन-पाठन व फार्म भरने का काम शुरू किया जाएगा. निगरानी समिति के सदस्य विद्यालय के शिक्षक व छात्रों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर पठन-पाठन विधिवत शुरू कराएंगे.

निगरानी समिति ने यह तय किया है कि सभी शिक्षक समय से उपस्थित रहेंगे. कोई भी कोचिंग विद्यालय अवधि में नहीं चलेगा. विद्यालय के कोई भी शिक्षक कोचिंग नहीं चलाएंगे. बैठक में घटना के दिन की बात सभी शिक्षकों ने बताई. शिक्षकों ने कहा कि घटना के समय विद्यालय मे दसवी की सावधिक परीक्षा चल रही थी.जैसे ही इस सम्बन्ध मे सूचना मिली. पीड़ित को शिक्षकों ने अस्पताल पहुंचाया. जिसका फोटो और सीसीटीवी फुटेज में तस्वीरें दर्ज हैं.

निगरानी समिति के सदस्यों ने जब यह पूछा कि मृतक छात्र व उसके साथियों ने 3 दिन पहले खतरे होने की अंदेशा जताते हुए विद्यालय प्रशासन को सूचना दी थी. पर शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. शिक्षकों ने कहा कि हमारे यहां महज 6 घंटे के लिए विद्यार्थी आते हैं. जबकि 18 घंटे विद्यार्थी अपने घर पर रहते हैं, उन्हे अपने माता पिता को सूचना देना चाहिए.

बहरहाल शांति सह निगरानी समिति की पहल पर विद्यालय एक बार फिर बुधवार से गुलजार होगा. गठित निगरानी समिति में रजनी कांत दुबे, विवेकानंद तिवारी, जोहुर मियां, उमेश तिवारी, ललन देव तिवारी, नागेंद्र राय, वंशीधर तिवारी, भटकेसरी मुखिया प्रतिनिधि प्रभात पांडेय सहित 12 व्यक्ति शामिल हैं.

वही बैठक मे बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण छपरा के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, सचिव विद्यासागर विद्यार्थी, संयुक्त सचिव डॉ० दीनबंधु मांझी, कोषाध्यक्ष डा० रज़नीश कुमार, परीक्षा अध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी, जिला कार्यसमिति सदस्य मिथलेश कुमार भी उपस्थित रहे.

0Shares

दुनिया में सबकुछ संभव है, उसके लिए संभावनाएं खोजनी पड़ती है: सांसद सिग्रीवाल

जलालपुर: इंपोसिबल शब्द मूर्खो के शब्द कोष मे होता है, वही असफल होता है, जो प्रयास छोड़ देता है उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही.

वे जलालपुर बाजार स्थित शंकर दयाल सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान सह शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विजयी प्रतिभागी युवाओं को सम्मानित कर बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि दुनिया में सब संभव है, लेकिन संभव के लिए संभावनाएं खोजनी पड़ती है. संभावनाओं के लिए कदम आगे बढ़ाना पड़ता है और इसके लिए प्रयास करना पड़ता है. प्रयास सबसे बड़ा धरोहर है. योगी बाबा क्विज क्लब की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 22 वर्षों मे इसकी सहायता से सैकड़ों युवक सफलता की ओर कदम बढा नौकरी प्राप्त किए हैं.

यहां से मौका मिला, स्टेप बाई स्टेप आगे बढ़ते गए. क्विज प्रतियोगिता से जुड़कर आगे बढ़ने का काम युवाओं ने किया है यह क्विज प्रतियोगिता अब अनुकरणीय है. सन 2000 में जहां पांच दस से यह क्विज प्रतियोगिता शुरू हुई थी. आज दस हजार बच्चों तक पहुंच गई है.

इस क्लब के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में यह प्रदेश स्तर पर आयोजित हो और यहां से सीख कर के युवा अपना अंधकार दूर कर सफलता का परचम लहराएं.

उन्होने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज उन्ही के सोंच के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे की ओर अग्रसर है.

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की भी चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने योगी बाबा क्विज क्लब के पैनल टीम द्वारा चयनित पांच बेस्ट टीचरों मध्य विद्यालय नैनी के सहायक शिक्षक अजीत कुमार सिंह, बीबी राम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझौली बनियापुर के प्रधानाध्यापक राजेश्वर साह, गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक बीरेंद्र कुमार महतो तथा प्राथमिक विद्यालय बलडीहा की कुमारी अंजू को अंग वस्त्र, डायरी पेन तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

उन्होंने सातवीं आठवीं कक्षा वर्ग के प्रिंस कुमार तिवारी को प्रथम पुरस्कार सहित 100 से अधिक बच्चों को मेडल प्रतियोगी पुस्तकें और पेन देकर सम्मानित किया.

इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सांसद सिग्रीवाल, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी हेम नारायण सिंह, शिक्षक नेता राजेश तिवारी, उमेश तिवारी रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, अखिलेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

म वि मंगोलापुर मठिया की माही कुमारी के नेतृत्व में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम का संचालन पवन तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन क्विज क्लब के संचालक अखिलेश्वर पांडेय ने किया. मौके पर अमरजीत सिंह, गुड्डू चौधरी, प्रअ जय लाल राय, वरुण कुमार सिंह आनंद कुमार आफताब आलम, धीरज तिवारी, दिलीप कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह ,अविनाश तिवारी, विजय कुमार साह, राकेश कुमार, बंटी कुमार, प्रिंस यादव सहित सैकड़ों उपस्थित थे.

0Shares

सर्वदलीय कैंडल मार्च निकालकर मृतक आदित्य तिवारी के परिजनों को न्याय दिलाने की गई मांग

जलालपुर : प्रखंड के जलालपुर हाई स्कूल के फील्ड में चाकूबाजी के दौरान मृत आदित्य तिवारी के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सर्वदलीय कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. कैंडल मार्च महेन्द्र मिश्र चौक से शुरु होकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. जहां शहीद स्मारक पर सभी ने अपने कैंडल लगा दिवंगत आदित्य को श्रद्धांजली दी

कैंडल मार्च में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, वरीय भाजपा नेता हेमनारायण सिंह, उमेश तिवारी, जदयू नेता ललनदेव तिवारी, भाकपा नेता नागेंद्र राय, पूर्व सरपंच मेराज अली, वंशीधर तिवारी, संत दामोदर दास, विवेकानंद तिवारी, अनिल सिंह, शैलेंद्र सिंह, गुड्डु चौधरी, कुंदन सिंह, दिनेश बिहारी पांडेय, नीलेश सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.

मौके पर सभी दल के नेताओ तथा बुद्धिजीवियों ने कहा कि हम सभी अपराध व अपराधी के विरुद्ध हैं. सभी ने आदित्य के हत्या के दोषियो की गिरफ्तारी करने तथा स्पीडी ट्रायल चलाने, निर्दोषों को परेशान नहीं करने, आरोपियों के पूर्व के वायरल विडियो जिसमे कट्टा से केक काटते हुए दिखाने पर प्रशासन द्वारा अब तक क्या ऐक्शन लिया गया, पुलिस अपराधियों को संरक्षण न दे, पुलिस लोगो के बोलने पर क्यों रोक लगा रही है, स्कूल प्रशासन की भूमिका की जांच कराना आदि मुद्दो पर कार्रवाई की एक स्वर से मांग की गई.

0Shares

आदित्य हत्याकांड के दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चलाए सरकार: पूर्व सांसद पप्पू यादव

जलालपुर: भटकेसरी के आदित्य तिवारी हत्याकांड के दोषियों पर सरकार द्वारा स्पीडी ट्रायल चलाया जाए तथा कड़ी से कड़ी सजा दी जाय. उक्त बातें पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भटकेसरी में कहीं.

वे जलालपुर हाई स्कूल चाकू कांड में मृत आदित्य के परिजनों से मिलने उसके आवास पर शुक्रवार को पहुंचे हुए थे. उन्होंने मृतक के पिता भाई तथा मां को सांत्वना दी.

बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 10- 12 साल के लड़के का इस बात के लिए हत्या कर दिया गया कि वह गलत का विरोध कर रहा था. यह बहुत चिंता का विषय है. इस पर समाज को सोचना चाहिए . यदि दोषियों के खिलाफ पहले ही पंचायती होती, प्रशासन उस पर सक्रिय रहता तो इस तरह की घटना नहीं घटती.

उन्होंने कहा आरोपी अपना बर्थ डे कट्टा से केक काटकर मना रहा है. इस बात को सबने देखा. प्रशासन की नजर क्यों नही गई. समाज ने क्यों नही ऐक्शन लिया. इतनी बड़ी घटना घट ग ई.परिवार का चिराग बूझ गया.सपने धाराशाही हो गए.

उन्होने कहा कि इस चाकूबाजी मे कई लोग शामिल होंगे एक दो तो होंगे नहीं. इस कांड के लिए सिर्फ प्रशासन दोषी नही है.

उन्होंने कहा कि क्रिमिनल को बढावा तो सोसाईटी देती है. वहीं पोलटिशियन सिर्फ वोट बैंक सुरक्षित रहने की बात सोंचते हैं. प्रशासन स्पीडी ट्रायल चलाएं और दोषियों पर कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित कराएं. वहीं स्कूल के पूरे सिस्टम पर भी ध्यान देने की जरुरत है.

0Shares

जलालपुर हाई स्कूल मे चाकूबाजी की घटना में जदयू नेता के भांजे की हत्या

जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार स्थित जलालपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में दो छात्रों के बीच उत्पन्न विवाद के बाद हुई चाकूबाजी की घटना मे एक 16 वर्षीय छात्र की चाकू लगने से मौत हो गई. मृत छात्र भटकेसरी ग्राम के टुनटुन तिवारी का पुत्र आदित्य तिवारी बताया गया है. वह जदयू नेता व माधोपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार मिश्र का भांजा है.

घटना के संबंध में परिजनो व स्थानीय ने बताया कि भटकेसरी ग्राम में ही दो दिन पहले ही कोचिंग में पढने के दौरान मृत आदित्य तथा चाईंपाली के एक छात्र से किसी बात को ले विवाद हुआ था. जिसको लेकर बुधवार को ग्यारह बजे के करीब उसी के सहपाठी चाईपाली के छात्र ने जलालपुर फील्ड में उसके पेट में तथा गर्दन पर चार बार चाकू से वार करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया.  जिसके कारण उसकी स्थिति चिंताजनक हो गई.

बाद में विद्यालय के शिक्षको ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर पहुंचाया लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई. बाद मे जलालपुर पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना के बाद आक्रोशित छात्रो ने जलालपुर हाई स्कूल मे चल रही दसवी की परीक्षा के दौरान जमकर तोड़ फोड़ की. उपस्करो तथा अन्य सामग्रियों का काफी नुकसान पहुंचाया.

वही आक्रोशित लोगों ने महेंद्र मिश्र चौक के पास एन एच 331 को जाम कर दिया. पुलिस कैंप कर रही थी.

वही पुलिस ने घटना मे शामिल दो आरोपियों को मोबाईल ट्रैसिंग के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.

0Shares

शौच करने गए एक युवक की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत, परिजनों में मातम

जलालपुर: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंवर में शौच करने गए एक युवक की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. मृतक जलालपुर थाना क्षेत्र के रूदलपुर गांव निवासी नारायण राय का 20 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार राय बताया गया है. आज अल सुबह वह शौच करने के लिए चंवर की तरफ गया था. जहां, पैर फिसलने के कारण वह पानी भरे गड्ढे में गिर पड़ा, जिसके कारण डूब कर उसकी मौत हो गई. काफी देर तक उसके घर वापस नहीं लौटने के बाद जब घर वालों ने खोजबीन की तो देखा कि उसका शव पानी भरे गड्ढे में पड़ा हुआ है.

यह देखकर घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं इस बात की सूचना जलालपुर थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं परिवार वालों ने बताया कि जेसीबी मशीन से मिट्टी कटाई के दौरान चंवर में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जहां बरसात का पानी भरने के कारण यह हादसा हुआ है।

0Shares

Jalalpur: उच्च विद्यालय जलालपुर बाजार में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

विद्यालय के छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया. जिसमें छात्रों को पुरस्कृत किया गया.

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रिजवान अली, द्वितीय पुरस्कार कृष्णा कुमार, तृतीय पुरस्कार जय सिंह, संगीत प्रतियोगिता में रिजवान अली को पुरस्कार पुरस्कृत किया गया.

कविता में विक्की कुमार, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कृष श्रीवास्तव, द्वितीय पुरस्कार चंदन कुमार, तृतीय पुरस्कार विक्की कुमार पंडित साथ ही विद्यालय में बेस्ट स्टूडेंट का पुरस्कार प्रसून कुमार, जय सिंह, आशुतोष कुमार को दिया गया.

इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी पाल ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है हमें हिंदी के अस्तित्व को बचाना है.

विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार ने कहा कि आज हिंदी भाषा बोलने के स विश्व में तीसरा स्थान हैं. हमें हिंदी भाषा को एक नंबर पर लाना है. इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने काफी सहयोग किया.

इस अवसर पर रवीना कुमारी, अखिलेंद्र सिंह, ब्राह्मण कुमार, सुभाष कुमार गुप्ता, छोटन कुमार तिवारी, पुष्पा कुमारी, निभा कुमारी, पुनीता तिवारी ,नूतन कुमारी, कुमार मयंक, भारतेंदु कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

0Shares

नगरपालिका चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू, एसडीओ ने दिया बैनर पोस्टर हटाने का निर्देश

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद सारण के छपरा नगर निगम एवं विभिन्न नगर पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है.

आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही शहर सहित नगर पंचायत क्षेत्र के से विभिन्न भावी प्रत्याशियों के लगे बैनर पोस्टर को हटाया जाने लगा है.

इससे संबंधित पत्र सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी करते हुए सदर छपरा सदर, एकमा, परसा, रिविलगंज जलालपुर एवं माझी के अंचलाधिकारी एवं छपरा नगर, भगवान बाजार, मुफस्सिल, परसा, एकमा, रसूलपुर, रिविलगंज, कोपा, जलालपुर, माझी एवं दाउदपुर थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया है.

साथ ही साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने नगरपालिका आम चुनाव को प्रभावित करने वाले बैनर पोस्टर, फ्लेक्स, होल्डिंग्स सहित अन्य प्रचार प्रसार के माध्यमों को हटाने का निर्देश देते हुए प्रतिवेदन देने का आदेश जारी किया गया है.

शनिवार को इस आदेश के जारी होने के साथ ही छपरा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मार्गो पर बिजली के खंभों से बैनर पोस्टर हटाने का कार्य दिखा. नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा बिजली के खंभों होर्डिंग से बैनर पोस्टर को हटाया गया.

0Shares