हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

Jalalpur: उच्च विद्यालय जलालपुर बाजार में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

विद्यालय के छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया. जिसमें छात्रों को पुरस्कृत किया गया.

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रिजवान अली, द्वितीय पुरस्कार कृष्णा कुमार, तृतीय पुरस्कार जय सिंह, संगीत प्रतियोगिता में रिजवान अली को पुरस्कार पुरस्कृत किया गया.

कविता में विक्की कुमार, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कृष श्रीवास्तव, द्वितीय पुरस्कार चंदन कुमार, तृतीय पुरस्कार विक्की कुमार पंडित साथ ही विद्यालय में बेस्ट स्टूडेंट का पुरस्कार प्रसून कुमार, जय सिंह, आशुतोष कुमार को दिया गया.

इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी पाल ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है हमें हिंदी के अस्तित्व को बचाना है.

विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार ने कहा कि आज हिंदी भाषा बोलने के स विश्व में तीसरा स्थान हैं. हमें हिंदी भाषा को एक नंबर पर लाना है. इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने काफी सहयोग किया.

इस अवसर पर रवीना कुमारी, अखिलेंद्र सिंह, ब्राह्मण कुमार, सुभाष कुमार गुप्ता, छोटन कुमार तिवारी, पुष्पा कुमारी, निभा कुमारी, पुनीता तिवारी ,नूतन कुमारी, कुमार मयंक, भारतेंदु कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें