दुनिया में सबकुछ संभव है, उसके लिए संभावनाएं खोजनी पड़ती है: सांसद सिग्रीवाल

दुनिया में सबकुछ संभव है, उसके लिए संभावनाएं खोजनी पड़ती है: सांसद सिग्रीवाल

दुनिया में सबकुछ संभव है, उसके लिए संभावनाएं खोजनी पड़ती है: सांसद सिग्रीवाल

जलालपुर: इंपोसिबल शब्द मूर्खो के शब्द कोष मे होता है, वही असफल होता है, जो प्रयास छोड़ देता है उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही.

वे जलालपुर बाजार स्थित शंकर दयाल सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान सह शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विजयी प्रतिभागी युवाओं को सम्मानित कर बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि दुनिया में सब संभव है, लेकिन संभव के लिए संभावनाएं खोजनी पड़ती है. संभावनाओं के लिए कदम आगे बढ़ाना पड़ता है और इसके लिए प्रयास करना पड़ता है. प्रयास सबसे बड़ा धरोहर है. योगी बाबा क्विज क्लब की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 22 वर्षों मे इसकी सहायता से सैकड़ों युवक सफलता की ओर कदम बढा नौकरी प्राप्त किए हैं.

यहां से मौका मिला, स्टेप बाई स्टेप आगे बढ़ते गए. क्विज प्रतियोगिता से जुड़कर आगे बढ़ने का काम युवाओं ने किया है यह क्विज प्रतियोगिता अब अनुकरणीय है. सन 2000 में जहां पांच दस से यह क्विज प्रतियोगिता शुरू हुई थी. आज दस हजार बच्चों तक पहुंच गई है.

इस क्लब के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में यह प्रदेश स्तर पर आयोजित हो और यहां से सीख कर के युवा अपना अंधकार दूर कर सफलता का परचम लहराएं.

उन्होने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज उन्ही के सोंच के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे की ओर अग्रसर है.

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की भी चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने योगी बाबा क्विज क्लब के पैनल टीम द्वारा चयनित पांच बेस्ट टीचरों मध्य विद्यालय नैनी के सहायक शिक्षक अजीत कुमार सिंह, बीबी राम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझौली बनियापुर के प्रधानाध्यापक राजेश्वर साह, गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक बीरेंद्र कुमार महतो तथा प्राथमिक विद्यालय बलडीहा की कुमारी अंजू को अंग वस्त्र, डायरी पेन तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

उन्होंने सातवीं आठवीं कक्षा वर्ग के प्रिंस कुमार तिवारी को प्रथम पुरस्कार सहित 100 से अधिक बच्चों को मेडल प्रतियोगी पुस्तकें और पेन देकर सम्मानित किया.

इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सांसद सिग्रीवाल, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी हेम नारायण सिंह, शिक्षक नेता राजेश तिवारी, उमेश तिवारी रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, अखिलेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

म वि मंगोलापुर मठिया की माही कुमारी के नेतृत्व में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम का संचालन पवन तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन क्विज क्लब के संचालक अखिलेश्वर पांडेय ने किया. मौके पर अमरजीत सिंह, गुड्डू चौधरी, प्रअ जय लाल राय, वरुण कुमार सिंह आनंद कुमार आफताब आलम, धीरज तिवारी, दिलीप कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह ,अविनाश तिवारी, विजय कुमार साह, राकेश कुमार, बंटी कुमार, प्रिंस यादव सहित सैकड़ों उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें