जलालपुर में एम्स आपके द्वार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जलालपुर में एम्स आपके द्वार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जलालपुर में एम्स आपके द्वार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Jalalpur: “एम्स आपके द्वार ” केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित व निर्देशित हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे के अन्तर्गत कार्यक्रम है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर के हरपुर शिवालय में पटना एम्स द्वारा आयोजित मेगा स्वास्थ शिविर का उद्घाटन करते हुए कही.

सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य में एम्स की स्थापना की गई है. वहीं बहुत खुशी है कि बिहार में दो दो एम्स पटना तथा दरभंगा में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश मे कई एम्स स्थापित किए थे. वहीं इस योजना को बढ़ाते हुए नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने हर राज्य में एम्स स्थापित करने का कार्य किया है.

उन्होंने बताया कि दुनिया का सबसे मेगा स्वास्थ्य कार्यक्रम आयुष्मान भारत की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. जिसके अंतर्गत प्रतिवर्ष 10 करोड़ लोगों को ₹500000 रुपये तक का फ्री मे ईलाज करवाने का लाभ मिल रहा है.

यह दुनिया का सबसे विस्तृत व अनोखा कार्यक्रम है. विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने कहा कि जिले मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हो इसके लिए लगातार प्रयासरत रहता हूं.

औंकोलोजी के एचओडी व मेरे दामाद डा जगजीत पांडेय के नेतृत्व मे आज का कार्यक्रम सफल रहा.

वहीं संत दामोदर दास ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को लाभ हो को देखते हुए हरपुर शिवालय का चयन मेगा स्वास्थ्य शिविर के लिए किया गया है.

वही एम्स के चिकित्सको के टीम का नेतृत्व कर रहे कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जगजीत पांडेय ने कहा कि स्वास्थ सुविधा आम लोगों तक आसानी से पहुंचे इसके लिए एम्स द्वारा इस मेगा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया है.

उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में 40 चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया गया है.

डा जगजीत पाण्डेय ने शिविर के सफल आयोजन व संचालन के लिये स्थानीय इंसानियत जिंदाबाद की टीम की प्रशंसा भी की.

वहीं आयोजक इंसानियत जिंदाबाद के संचालक विवेकानंद तिवारी ने बताया कि आज के शिविर मे दो हजार पांच सौ से अधिक लोगों ने अपने ईलाज के लिए पंजीकरण कराया. कार्यक्रम के सफल आयोजन मे एक सप्ताह से लगे वरिष्ठ समाजसेवी हेमनारायण सिंह ने बताया कि इस मेगा स्वास्थ्य शिविरमे काफी दूरदराज से भी लोग पहुंचे.

कार्यक्रम मे सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार द्वारा रेत से बनाया गया भिति चित्र “कैंसर हारेगा व बिहार जितेगा “भी आकर्षण का केन्द्र बना रहा.

मौके पर महाराजगंज विधायक विजयशंकर दूबे, एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा सी एस सिंह, वंशीधर तिवारी, युवा नेता प्रमोद सीग्रीवाल, अमरजीत सिंह, राजेश कुमार सिंह, शैलेन्द्र साधू, सरपंच सुमन्त कुमार मुखिया प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह, बंटी सिंह, गुड्डू चौधरी, ढनमन सिंह , मुकेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राधेश्याम गुप्ता, उदय कुमार सिंह, निलेश सिंह समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें