दुर्गा पूजा को लेकर बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के नेतृत्व में ईशुआपुर थानान्तर्गत किया गया फ्लैग मार्च

पुलिस निरीक्षक, मशरख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ईशुआपुर, थानाध्यक्ष इशुआपुर सहित अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल रहे मौजूद

isuapur: दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन, सारण द्वारा जिले में शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज इसुआपुर थाना क्षेत्र सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।

इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक, मशरख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ईशुआपुर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, साथ ही बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल, दंगा नियंत्रण बल एवं क्यूआरटी टीम मौजूद थीं। इस दौरान आमजनों से शांति, भाईचारा एवं प्रशासन को सहयोग बनाए रखने की अपील की गई।

सभी संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। ड्रोन कैमरों से निगरानी, सीसीटीवी मॉनिटरिंगकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करना तथा शरारती तत्वों को यह संदेश देना था कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क एवं सक्षम है।

सारण पुलिस की ओर से पुनः सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे किसी भी अफवाह से बचें, असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल नजदीकी थाने अथवा जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406 को दें और पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

0Shares

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में “Know Your Police” कार्यक्रम के तहत इसुआपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शुम्भा और उत्क्रमित मध्य विद्यालय अचितपुर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे खास अभियानों के बारे में जानकारी दी

इस अभियान में पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को बिहार पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे खास अभियानों के बारे में जानकारी दी। इनमें महिला हेल्प डेस्क और डायल-112 जैसी सुविधाएं शामिल थीं। बताया गया कि हर थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है, जहाँ महिलाओं की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाता है।

महिलाएं  112 पर कॉल कर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती हैं

पुलिस टीम ने यह भी बताया कि महिलाएं अगर रास्ते में यात्रा कर रही हों, तो डायल-112 पर कॉल कर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती हैं। इसके जरिए पुलिस नियमित अंतराल पर उनकी सुरक्षा की जांच करती है।

इसके अलावा, बच्चों को घरेलू हिंसा, दहेज, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, छेड़खानी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस द्वारा शुरू किए गए खास अभियान “आवाज़ दो” के बारे में भी बताया गया। यह अभियान महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार की जानकारी देने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा है।

0Shares

एक सौ दस लीटर स्प्रिट शराब के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार

इसुआपुर: थाना क्षेत्र से 110 लीटर स्प्रीट शराब बरामद कर 05 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया साथ ही एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया।

घटना को लेकर बताया गया कि दिनांक-15.06.25 को इसुआपुर थाना पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-पिपरहिया में छापामारी के दौरान 110 लीटर स्पीट शराब बरामद कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 01 अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में इसुआपुर थाना कांड सं0-115 / 25, दिनांक – 15.06.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्तता अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. राजेश मांझी, पिता- लालू मांझी, साकिन-पिपरहिया, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण ।

2. प्रद्युमन मांझी, पिता – स्व० कृष्णा मांझी, साकिन-पिपरहिया, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण ।

3. सिघारी महतो, पिता- लखीचंद महतो, साकिन-पिपरहिया, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण ।

4. अखिलेश्वर कुo राय, पिता स्व० लालमोहन राय, सा० – सलिमापुर, थाना- मढ़ौरा, जिला – सारण ।

5. देव कुमार राय, पिता- गुलाबचंद राय, साकिन – लौवा, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

1. स्पीट – 110 ली0,

2. मोटरसाइकिल -01

0Shares

Chhapra: इसुआपुर में शराब माफिया से साँठ-गाँठ रखने के आरोप में एक चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को व्हाट्सएप के माध्यम से एक ऑडियो क्लीप प्राप्त हुआ, जिसके अनुश्रवण से दो व्यक्तियों के बीच शराब की खरीद / बिक्री के क्रम में सूचना का आदान प्रदान करने एवं पैसों के लेन-देन एवं दूसरे शराब कारोबारियों का शराब पकड़वाने तथा आपस में आधा-आधा पैसा रखने की बात की जा रही थी ।

उक्त ऑडियो की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा – 2 से करायी गयी । जाँच के क्रम में बात-चीत कर रहे दो व्यक्तियों में एक व्यक्ति की पहचान इसुआपुर थाना में पदस्थापित चौकीदार 5 / 13 अमरनाथ कुमार के रूप में की गयी । जो बात-चीत के क्रम में दूसरे व्यक्ति से शराब खरीद / बिक्री के क्रम में आसूचना आदान-प्रदान करने एवं पैसों के लेन-देन एवं दूसरे शराब कारोबारी का शराब पकड़वाने व आपस में आधा-आधा पैसा रखने की बात कर रहें है ।

तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा – 2 से प्राप्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा चौकीदार 5 / 13 अमरनाथ कुमार, इसुआपुर थाना को तत्काल प्रभाव (दिं0 – 24.05.25) से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है एवं 05 दिनों के भीतर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है ।

0Shares

Chhapra: सोशल मीडिया पर प्रसारित कट्टा नर्तकी को पकड़ाने वाले विडियो की जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस कार्यालय ने बताया कि इसुआपुर थाना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक दो देशी कट्टा अपने हाथ से महिला नर्तकी को पकड़ा रहा है तथा पैसा दे रहा है।

वायरल वीडियों में दिख रहे युवक की पहचान स्थानीय महाल चौकीदार एवं गुप्त रूप से किया गया तो ज्ञात हुआ कि दिनांक-21.05.2025 को एक तिलक समारोह में आर्केष्ट्रा प्रोग्राम हो रहा था, उसी प्रोग्राम में अभिषेक कुमार पिता-उमेश राय, सा०-नवादा, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण द्वारा अपने हाथ में लिए दो देशी कट्टा महिला नर्तकी को पकड़ा रहा है एवं नर्तकी के हाथ में पैसा दे रहा है।

इस संदर्भ में इसुआपुर थाना कांड सं0-104/25 दर्ज किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

0Shares

Chhapra: सारण के इसुआपुर में सेसम्कि सर्वे के काम में जुटी कंपनी का एक मजदूर डेटोनेटर के ब्लास्ट से घायल हो गया। उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना के संबंध में सारण पुलिस ने बताया कि Alphageo (India) Private Limited, Hyderabad के द्वारा भारत सरकार एवं बिहार सरकार के अनुमति से सारण के इसुआपुर थानान्तर्गत 2D Acquisition carried out in Ganga & Panjab Basin under Mission Anveshan (MA) of Mop & NG, Government of ndia संचालित करने की योजना में समाहर्ता, सारण के ज्ञपांक-4893/रा० दिनांक-31.12.24 के द्वारा प्राप्त अनुमति के बाद सेसम्कि सर्वे का काम मोतिहारी से रोहतास तक किया जा रहा है।

जिसमें जमीन के अंदर से क्रूड ऑयल, गैस का खोज करवाया जा रहा है, जिसमें निर्धारित पाइंट पर करीब 30 मीटर जमीन के अंदर तक मजदूरों द्वारा ड्रिल कर वायर एवं डेटोनेटर कनेक्ट कर जमीन के अंदर विस्फोट कर सेंसर के माध्यम से ऑयल एवं गैस का पता लगया जाता है।

इसी क्रम में आज करीब 11:30 बजे वायर में डेटोनेटर कनेक्ट कर छेद में डालते समय डेटोनेटर विस्फोट हो गया। जिसमें रामबाबू, पिता- गरीब दास, साकिन- ऐमाबारी, थाना पेन्सा, जिला कौशाम्बी, राज्य उतर प्रदेश जख्मी हो गये।

जिन्हें इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। वर्त्तमान में स्थिति समान्य है। पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।

इस संबंध में सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-03.04.25 को संध्या करीब 5:30 बजे इसुआपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत ग्राम सहवां में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-2, अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरक एवं इसुआपुर थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है।

इस संबंध में एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया गया है, जिनसे घटना के विषय में आवश्यक पूछताछ की जा रही है। घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच की जा रही है। शीघ्र ही दोषियों पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना के त्वरित उभेदन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

 

0Shares

इसुआपुर में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर की गई बैठक

इसुआपुर: इसुआपुर बाजार स्थित महावीर मंदिर में मंगलवार की संध्या शारदानंद प्रसाद सोनी की अध्यक्षता सचिव अमरनाथ प्रसाद तथा कोषाध्यक्ष दिलीप चौरसिया की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें रामनवमी की सफल आयोजन के लिये बिचार विमर्ष किया गया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी राम जन्मोत्सव को किस रूप में मनाया जाए.  इस पर सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे.

साथ ही राम जन्मोत्सव को किस तरह से धूमधाम से मनाई जाय इस पर रणनीति तैयार की गई. दिलीप चौरसिया ने बताया कि 6 अप्रैल को राम जन्मोत्सव पर बृहद शोभा यात्रा निकाला जाएगा . जिसमें राम-लक्ष्मण, माता सीता तथा हनुमान के साथ अन्य देवी देवताओं की जीवंत झांकी निकली जाएगी, जो हनुमान मंदिर से आरंभ होकर पूरे बाजार नगर क्षेत्र का भ्रमण करेगी.

भगवान राम का छठीहार 12 अप्रैल को मनाया जाएगा. दिन में संस्कृतिक कार्यक्रम तथा बृहद भंडारा का आयोजन किया जाएगा.वही रात्रि में दुगोला चैता का कार्यक्रम रखा गया है.

बैठक में मुख़्य रूप से शामिल अमरनाथ प्रसाद, जितेन्द्र सिंह कुशवाहा, ढोलन सिंह, वैद्य उपेंद्र भगत, राजेश सिंह कुशवाहा, महादेव साह, राजाबाबू साह,अर्जुन सिंह, नागेश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, श्री भगवान, मुन्ना तथा अन्य थे.

0Shares

इसुआपुर में तुलसी जयंती में पंडित आलोक मिश्रा ने कहा-मनुष्य को अच्छा सोच रखना चाहिए

इसुआपुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित इसुआपुर गांव के केएस प्लस टू विद्यालय के परिसर में हो रहे तुलसी जयंती के 50 वें सिल्वर जुबली वर्षगांठ पर आयोजित सत्संग, प्रवचन के चौथे दिन शनिवार की देर संध्या चित्रकूट धाम से पधारे संत पंडित आलोक मिश्रा ने अपने प्रवचन की माध्यम से कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अच्छा सोच रखना चाहिए। उन्होंने मानस मे दो पंछियों का उदाहरण देते हुए कहा कि रामचरितमानस में दो पंछी हुए एक माया का है तो दूसरा भगवान का बनाया हुआ है। माया का पंछी माता सीता को चोंच मार कर घायल कर देता है, तो दूसरी ओर वास्तविक पंछी जटायू माता सीता को विपत्ति से उबारने का कोशिश करता है।

उन्होंने कहा कि माया से बना पंछी देवराज इंद्र का पुत्र जयंत हैं जो कौवा का रूप धारण कर माता सीता के पैर में चोंच मार कर विपत्ति में डाल देता है। वही भगवान का बनाया हुआ पंछी जटायु है जो माता सीता को विपत्ति से उबारने का कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि दोनों पंछियों की जाती, राशि एक ही है। लेकिन दोनों की सोच अलग-अलग है तथा दोनों की करनी भी अलग-अलग है।

वहीं उन्होंने प्रवचन के माध्यम से उपस्थित लोगों को बताने का कोशिश किया कि मनुष्य को हमेशा अच्छा सोच रखना चाहिए। यही रामचरितमानस, रामायण से मनुष्य को शिक्षा मिलती है। अध्यक्षता अमरनाथ प्रसाद तथा संचालन त्रिभुवन चतुर्वेदी ने किया है

0Shares

एनआरआई पोते ने दादा दादी की मूर्ति का कराया अनावरण

इसुआपुर:  आज जहां लोग अपने माता-पिता को भूल जा रहे हैं, उन्हें बुढ़ापे में समय पर चाय और खाना नहीं मिल पा रहा है, जहां लोग अपने माता-पिता को वृद्ध आश्रम में छोड़ आते हैं वही प्रखंड के टेढ़ा गांव के अभिषेक कुमार सिंह ने अपने दादा स्व राम आशीर्वाद सिंह तथा दादी स्व लालमुनि देवी के प्रतिमा का अनावरण करवाया.

यूएसए में कार्यरत अभिषेक कुमार को रात्रि में स्वप्न आया की तुम्हारे दादा-दादी को रहने के लिए घर नहीं है इसलिए तुम उनके लिए घर बनावावो. इसके बाद स्वप्न टूट जाता है और अभिषेक कुमार बेचैन हो जाता है. उसी समय अपने पिता अनिल कुमार सिंह तथा माता सुजाता सिंह से फोन द्वारा दादा-दादी का घर बनाकर उनके प्राण प्रतिष्ठा कराने का आग्रह करता है. जिसे उसके माता पिता सहर्ष स्वीकार करते हुए कुछ दिनों के अंदर अपने माता-पिता का मंदिर बनवाकर उसमें अपने माता-पिता का प्रतिमा लगवा देते हैं तथा बैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अपने माता-पिता का प्राण प्रतिष्ठा करवाते है.

मौके पर प्रभावती देवी, धनेश्वर सिंह, जयंती देवी, बृजेश सिंह, गजेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, अरुण सिंह, सुनील सिंह पन्नालाल सिंह, गणेश सिंह, निभा सिंह, सुनील सिंह , छोटे सिंह, सविता सिंह, सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे

0Shares

इसुआपुर सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल परिजनो ने 3 घंटे तक एसएच 90 को रखा जाम

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के अचितपुर एसएच 90 पर देर शाम लगभग 8 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के 55 बर्षीय बिश्वास राम पिता स्वर्गीय राम इकबाल राम के रूप में हुई है। मृतक बाइक से बहरौली से वापस अपने घर गम्हरिया आ रहे थे। अंधेरा होने के वजह से सामने से आ रही ट्रक की रौशनी से आँखें चौधियाने के कारण गलत ढंग से ट्रैक्टर पर लदे लंबी-लंबी बासों से बचने के लिए जैसे ही दाहिने साइड लिया कि सामने से आ रही तेज गति की ट्रक के चपेटे में आ गए। जिससे घटना स्तर पर उनकी मृत्यु हो गई।

ट्रक चालक ट्रक के साथ भागने में सफल रहा। वही उनके साथ बाइक पर सफर कर रहे राम जी राम भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। उनके दुर्घटना की खबर सुनते हैं परिजन तथा सगे संबंधी घटनास्थल पहुंचे जहां गलत ढंग से बांस लदी ट्रैक्टर को देखकर भड़क गए तथा सड़क को जाम कर दिया।  तथा समाहर्ता सारण को बुलाने की मांग करने लगे।

हालांकि दुर्घटना की खबर पाते हैं थाना अध्यक्ष कमल कुमार राम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे चुके थे तथा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया था। परिजन घटना का कारण गलत ढंग से खड़ी ट्रैक्टर को समझ रहे थे तथा उसे जलाने की कोशिश भी करने लगे लेकिन थानाध्यक्ष के सूझबूझ से ट्रैक्टर जलने से बच गया। वहीं परिजनों को भी समझाने बुझाने लगे।

थोड़ी देर बाद मौके पर आए अंचल अधिकारी करुण करण भी परिजनों को समझाना शुरू किया लेकिन परिजन समाहर्ता के आने तक सड़क जाम तोड़ने को तैयार नहीं थे।

वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य छविनाथ सिंह पूर्व जिला परिषद सदस्य गीता सागर राम बीडीसी सदस्य हरेराम राम रामबाबु राय पैक्स अध्यक्ष राजेश राय अंचल अधिकारी करुण करण थाना अध्यक्ष कमल राम के समझाने बुझाने पर लगभग 3 घंटे बाद शांत हुये तथा सड़क पर से हट गये और अवागमन बहाल हो गया। तब थानाध्यक्ष शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.परिजन रोते बिलखते लगभग साढ़े ग्यारह बजे रात्रि में अपने घर लौट गए।

0Shares

इसुआपुर: शुम्हा गाँव मे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए हुआ ध्वजारोपण

इसुआपुर: प्रखंड के सुमहा गांव में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का विधिवत उद्घाटन 1 नवंबर को होगा. यह यज्ञ 1 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक चलेगा. इस यज्ञ के सफल आयोजन हेतु यज्ञ के आचार्य अभिषेक जी महाराज के नेतृत्व में ध्वजारोपण किया गया .यह यज्ञ सुमहा रामचौरा के सुमहा गांव के सूरज स्थल पर आयोजित किया गया है.

जिसमें देश के बड़े बड़े प्रबचन कर्ता के साथ-साथ मीना बाजार, टावर झूला ,ब्रेक डांस, मौत का कुआं ,जंपिंग झूला, नाव झूला सहित कई आकर्षक झूले मंगाये जा रहे हैं.यज्ञ के संयोजक राज किशोर शर्मा रघुवीर शर्मा नवीन शर्मा चंदन शर्मा आदि ने बताया कि आचार्य अभिषेक जी महाराज के मार्गदर्शन पर हम लोगों ने इस यज्ञ का आयोजन किया है. जो समाज के लोगों के लिए किया जा रहा है .यह यज्ञ विश्व शांति एवं विश्व कल्याण के लिए आयोजित किया गया है. इस यज्ञ के सफल आयोजन के लिए ग्रामीण पूरी मुस्तैदी के साथ जुट गए हैं. यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

0Shares