सारण के इसुआपुर में सेसम्कि सर्वे के दौरान डेटोनेटर ब्ला’स्ट, एक मजदूर घायल

सारण के इसुआपुर में सेसम्कि सर्वे के दौरान डेटोनेटर ब्ला’स्ट, एक मजदूर घायल

Chhapra: सारण के इसुआपुर में सेसम्कि सर्वे के काम में जुटी कंपनी का एक मजदूर डेटोनेटर के ब्लास्ट से घायल हो गया। उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना के संबंध में सारण पुलिस ने बताया कि Alphageo (India) Private Limited, Hyderabad के द्वारा भारत सरकार एवं बिहार सरकार के अनुमति से सारण के इसुआपुर थानान्तर्गत 2D Acquisition carried out in Ganga & Panjab Basin under Mission Anveshan (MA) of Mop & NG, Government of ndia संचालित करने की योजना में समाहर्ता, सारण के ज्ञपांक-4893/रा० दिनांक-31.12.24 के द्वारा प्राप्त अनुमति के बाद सेसम्कि सर्वे का काम मोतिहारी से रोहतास तक किया जा रहा है।

जिसमें जमीन के अंदर से क्रूड ऑयल, गैस का खोज करवाया जा रहा है, जिसमें निर्धारित पाइंट पर करीब 30 मीटर जमीन के अंदर तक मजदूरों द्वारा ड्रिल कर वायर एवं डेटोनेटर कनेक्ट कर जमीन के अंदर विस्फोट कर सेंसर के माध्यम से ऑयल एवं गैस का पता लगया जाता है।

इसी क्रम में आज करीब 11:30 बजे वायर में डेटोनेटर कनेक्ट कर छेद में डालते समय डेटोनेटर विस्फोट हो गया। जिसमें रामबाबू, पिता- गरीब दास, साकिन- ऐमाबारी, थाना पेन्सा, जिला कौशाम्बी, राज्य उतर प्रदेश जख्मी हो गये।

जिन्हें इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। वर्त्तमान में स्थिति समान्य है। पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें