इसुआपुर सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल परिजनो ने 3 घंटे तक एसएच 90 को रखा जाम
इसुआपुर: थाना क्षेत्र के अचितपुर एसएच 90 पर देर शाम लगभग 8 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के 55 बर्षीय बिश्वास राम पिता स्वर्गीय राम इकबाल राम के रूप में हुई है। मृतक बाइक से बहरौली से वापस अपने घर गम्हरिया आ रहे थे। अंधेरा होने के वजह से सामने से आ रही ट्रक की रौशनी से आँखें चौधियाने के कारण गलत ढंग से ट्रैक्टर पर लदे लंबी-लंबी बासों से बचने के लिए जैसे ही दाहिने साइड लिया कि सामने से आ रही तेज गति की ट्रक के चपेटे में आ गए। जिससे घटना स्तर पर उनकी मृत्यु हो गई।
ट्रक चालक ट्रक के साथ भागने में सफल रहा। वही उनके साथ बाइक पर सफर कर रहे राम जी राम भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। उनके दुर्घटना की खबर सुनते हैं परिजन तथा सगे संबंधी घटनास्थल पहुंचे जहां गलत ढंग से बांस लदी ट्रैक्टर को देखकर भड़क गए तथा सड़क को जाम कर दिया। तथा समाहर्ता सारण को बुलाने की मांग करने लगे।
हालांकि दुर्घटना की खबर पाते हैं थाना अध्यक्ष कमल कुमार राम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे चुके थे तथा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया था। परिजन घटना का कारण गलत ढंग से खड़ी ट्रैक्टर को समझ रहे थे तथा उसे जलाने की कोशिश भी करने लगे लेकिन थानाध्यक्ष के सूझबूझ से ट्रैक्टर जलने से बच गया। वहीं परिजनों को भी समझाने बुझाने लगे।
थोड़ी देर बाद मौके पर आए अंचल अधिकारी करुण करण भी परिजनों को समझाना शुरू किया लेकिन परिजन समाहर्ता के आने तक सड़क जाम तोड़ने को तैयार नहीं थे।
वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य छविनाथ सिंह पूर्व जिला परिषद सदस्य गीता सागर राम बीडीसी सदस्य हरेराम राम रामबाबु राय पैक्स अध्यक्ष राजेश राय अंचल अधिकारी करुण करण थाना अध्यक्ष कमल राम के समझाने बुझाने पर लगभग 3 घंटे बाद शांत हुये तथा सड़क पर से हट गये और अवागमन बहाल हो गया। तब थानाध्यक्ष शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.परिजन रोते बिलखते लगभग साढ़े ग्यारह बजे रात्रि में अपने घर लौट गए।