एक सौ दस लीटर स्प्रिट शराब के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार
इसुआपुर: थाना क्षेत्र से 110 लीटर स्प्रीट शराब बरामद कर 05 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया साथ ही एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया।
घटना को लेकर बताया गया कि दिनांक-15.06.25 को इसुआपुर थाना पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-पिपरहिया में छापामारी के दौरान 110 लीटर स्पीट शराब बरामद कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 01 अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में इसुआपुर थाना कांड सं0-115 / 25, दिनांक – 15.06.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्तता अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. राजेश मांझी, पिता- लालू मांझी, साकिन-पिपरहिया, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण ।
2. प्रद्युमन मांझी, पिता – स्व० कृष्णा मांझी, साकिन-पिपरहिया, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण ।
3. सिघारी महतो, पिता- लखीचंद महतो, साकिन-पिपरहिया, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण ।
4. अखिलेश्वर कुo राय, पिता स्व० लालमोहन राय, सा० – सलिमापुर, थाना- मढ़ौरा, जिला – सारण ।
5. देव कुमार राय, पिता- गुलाबचंद राय, साकिन – लौवा, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी
1. स्पीट – 110 ली0,
2. मोटरसाइकिल -01