Chhapra: इसुआपुर में शराब माफिया से साँठ-गाँठ रखने के आरोप में एक चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को व्हाट्सएप के माध्यम से एक ऑडियो क्लीप प्राप्त हुआ, जिसके अनुश्रवण से दो व्यक्तियों के बीच शराब की खरीद / बिक्री के क्रम में सूचना का आदान प्रदान करने एवं पैसों के लेन-देन एवं दूसरे शराब कारोबारियों का शराब पकड़वाने तथा आपस में आधा-आधा पैसा रखने की बात की जा रही थी ।
उक्त ऑडियो की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा – 2 से करायी गयी । जाँच के क्रम में बात-चीत कर रहे दो व्यक्तियों में एक व्यक्ति की पहचान इसुआपुर थाना में पदस्थापित चौकीदार 5 / 13 अमरनाथ कुमार के रूप में की गयी । जो बात-चीत के क्रम में दूसरे व्यक्ति से शराब खरीद / बिक्री के क्रम में आसूचना आदान-प्रदान करने एवं पैसों के लेन-देन एवं दूसरे शराब कारोबारी का शराब पकड़वाने व आपस में आधा-आधा पैसा रखने की बात कर रहें है ।
तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा – 2 से प्राप्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा चौकीदार 5 / 13 अमरनाथ कुमार, इसुआपुर थाना को तत्काल प्रभाव (दिं0 – 24.05.25) से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है एवं 05 दिनों के भीतर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है ।