इसुआपुर में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर की गई बैठक
इसुआपुर: इसुआपुर बाजार स्थित महावीर मंदिर में मंगलवार की संध्या शारदानंद प्रसाद सोनी की अध्यक्षता सचिव अमरनाथ प्रसाद तथा कोषाध्यक्ष दिलीप चौरसिया की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें रामनवमी की सफल आयोजन के लिये बिचार विमर्ष किया गया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी राम जन्मोत्सव को किस रूप में मनाया जाए. इस पर सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे.
साथ ही राम जन्मोत्सव को किस तरह से धूमधाम से मनाई जाय इस पर रणनीति तैयार की गई. दिलीप चौरसिया ने बताया कि 6 अप्रैल को राम जन्मोत्सव पर बृहद शोभा यात्रा निकाला जाएगा . जिसमें राम-लक्ष्मण, माता सीता तथा हनुमान के साथ अन्य देवी देवताओं की जीवंत झांकी निकली जाएगी, जो हनुमान मंदिर से आरंभ होकर पूरे बाजार नगर क्षेत्र का भ्रमण करेगी.
भगवान राम का छठीहार 12 अप्रैल को मनाया जाएगा. दिन में संस्कृतिक कार्यक्रम तथा बृहद भंडारा का आयोजन किया जाएगा.वही रात्रि में दुगोला चैता का कार्यक्रम रखा गया है.
बैठक में मुख़्य रूप से शामिल अमरनाथ प्रसाद, जितेन्द्र सिंह कुशवाहा, ढोलन सिंह, वैद्य उपेंद्र भगत, राजेश सिंह कुशवाहा, महादेव साह, राजाबाबू साह,अर्जुन सिंह, नागेश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, श्री भगवान, मुन्ना तथा अन्य थे.