Chhapra: गरखा थानान्तर्गत नाबालिक लड़की अपहरण काण्ड का 24 घंटे के अंदर सारण पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। साथ ही अपहृता के अलावा अनैतिक व्यापार की अन्य पीड़िताओं को भी मुक्त कराया गया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक- 25.08.24 को गरखा थाना अंतर्गत काण्ड संख्या- 534/24, दिनांक- 25/08/24, धारा- 137(2)/96/3(5) BNS दर्ज किया गया। इस काण्ड में आवेदिका पीड़िता की माता द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री को उनके ही गाँव के युवक ने शादी के नियत से अपहरण की बात बतायी गयी थी। काण्ड में अपहृता की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में टीम गठित किया गया. 

गठित टीम के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर अपहृता को मध्य प्रदेश स्थित सिंघरौली जिला अंतर्गत मोरवां से 24 घंटे के अन्दर स्थानीय थाना के सहयोग से बरामद किया गया। उसके अलावा वहां से अन्य नाबालिक लड़कियों को जिन्हें अनैतिक व्यापार के लिए रखा गया था को रेस्क्यू किया गया है।  

बरामद करने वाली टीम में पुलिस उपाधीक्षक -सह- थानाध्यक्ष, गरखा ईशा गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार, पु०अ०नि० अमान असरफ, परि० पु०अ०नि० राजीव कुमार, परि० पु०अ०नि० संजय कुमार शामिल थें। 

0Shares

Chhapra: सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में हुए हत्या में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-08.08.2024 को भेल्दी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि रंजन कुमार, उम्र-23 वर्ष, पिता भरत राउत, सा0 रामचक बरदहिया, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण की प्रेम प्रसंग को लेकर उत्पन्न विवाद में 1. सुरज कुमार एवं उसके अन्य सहयोगियों के द्वारा हत्या कर शव को कुंए में फेंक दिया गया है।

प्राप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में भेल्दी थाना पुलिस टीम द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना कांड संख्या-257 /24, दिनांक-09.08.2024, धारा-103(1)/238/3(5) बि0एन0एस0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्राथमिकी नामजद अभियुक्त 1. सुरज कुमार, पिता स्व0 अनार राउत, सा0 तरवार, थाना भेल्दी, जिला-सारण 2. सरोज कुमार, पिता ज्ञानचंद राम, सा0 सैदपुर, थाना दरियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है।

इनके द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक रंजन कुमार का अभियुक्त की बहन से प्रेम प्रंसग चल रहा था, इसी से बात को लेकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दिया तथा शव को छुपाने के उद्देश्य से कुंए में फेक दिया गया।

पुलिस ने बताया कि घटना कें संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले में पुलिस ने सुरज कुमार, पिता स्व0 अनार राउत, सा0 तरवार, थाना भेल्दी, जिला-सारण और सरोज कुमार, पिता ज्ञानचंद राम, सा0 सैदपुर, थाना दरियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रस्सी, साईकिल और दो मोबाईल बरामद किया है। 

छापामारी दल नरेश पासवान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा, पु0नि0 अजय कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक, पु0अ0नि0 संदीप कुमार, थानाध्यक्ष भेल्दी थाना, पु0अ0नि0 निरंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना एंव थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने मंगलवार रात्रि में भेल्दी थाना का औचक निरीक्षण किया। 

इस क्रम पुलिस अधीक्षक ने थाना के हाजत, आगंतुक कक्ष व महिला कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही थाना में थाना रजिस्टरो से लेकर मुख्य दस्तावेजों की जाँच की।

इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष को रात्रि गश्ती सुचारू रूप से किए जाने, शराब के परिवहन एव भंडारण पर निगरानी रखने एवं वांछित अपराधियों को जल्द से जल्द पकडने एवं थाना पर आने वाले परिवादियों की समस्या को गंभिरता से निस्तारण करने का निर्देश दिये।

निरीक्षण के क्रम में संतरी को अपने कर्तव्य पर चुस्त एवं मुस्तैद पाया गया।  निरीक्षण के क्रम में भेल्दी थाना अंतर्गत यातायात के सुगम संचालन और की समस्या के निराकरण हेतु दिशा- निर्देश दिया गया। जिसमें भेल्दी बाइ-पास से दिघवारा की तरफ राज्य उच्च पथ संख्या-722 की ओर जानेवाले भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित करना और सोन्हो से परसा की ओर जानेवाले भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित करना प्रमुख था। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गड़खा थाना क्षेत्र से अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि प्रेस-विज्ञप्ति दिनांक-26-05-24 को समय 19:20 बजे थानाध्यक्ष गरखा को गुप्त सुचना मिली कि गरखा थाना क्षेत्र स्थित भैसमारा नहर के पास कुछ अपराध कर्मी अवैध अग्नेयास्त्र वे साथ एकत्रित होकर अपराध/ डकैती की योजना बना रहे है।

इसे भी पढ़ें: जनता के सहयोग से जनता के लिए की जाएगी बेहतर पुलिसिंग: डॉ कुमार आशीष

इस सूचना पर गरखा थाना के थानाध्यक्ष एवं साथ के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा छापेमारी कर चार व्यक्तियों अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान तीन अपराधकर्मी भागने में सफत रहे।

पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो देशी कट्टा, चार गोली, एक मोटरसाइकिल, 10 हजार रुपया, पांच मोबाईल एवं एयर बैग जिसमे एक रजिस्टर, आधार कार्ड जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में स्वीकारोक्ति बयान में गरखा थाना अंतर्गत दिनांक-17-05-24 को हुए 4 लाख 10 हजार रुपये लूट में अपनी संलिप्ता स्वीकार किये है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के 10 हजार रुपए और वादी से लूटे गए एयर बैग और CSP का रजिस्टर भी बरामद किया गया है। घटना के समय अभियुक्तों के द्वारा प्रयोग में लाया गया मोबाईल भी बरामद किया गया।

इस प्रकार गरखा कांड सं०-284/24 दिनांक-18-05-24 धारा-392 भा०द०वि० का सफल उन्द्रेद्दन किया गया। तथा पकडाए अभियुक्तों के विरुद्ध गरखा थाना कांड सं०-294/24 दिनांक-26-05-24 धारा-399/402 भा०६०वि० एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।

गिरफतार अपराधियों में दंगल राय पे० स्व० बजरंगी राय सा० खोरीपाकर थाना गरखा जिला सारण, आकाश कुमार पे० गिरधारी राय सा० कोरेया थाना भेल्दी जिला सारण, सोनू कुमार पे० संजय शर्मा सा० मुरली सिरिसिया थाना भेल्दी जिला सारण और सोनू पासवान उम्र 24 वर्ष पे० लम्बू पासवान सा० बहरेवा गाछी थाना नयागांव जिला सारण शामिल हैं।

फरार अपराधकर्मियों में मंगल कुमार उर्फ जानू पे० संतोष साह सा० मणि सिरिसिया थाना अमनौर जिला सारण, प्रीतम कुमार पे० उपेन्द्र राय उर्फ़ व्यास सा० जहरी पकड़ी थाना अमनौर और मनीष कुमार पे० मौजी लाल राय सा० कुदरबाधा थाना गरखा शामिल हैं।

 ये खबर  अपडेट हो रही है, रिफ्रेश करते रहे…. 

0Shares

Chhapra: गड़खा के मोतीराजपुर में मदरसा में हुए विस्फोट में घायल मौलाना इमामुद्दीन की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं घायल नूर आलम (15) अभी इलाजरत है।

इस संबंध में सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि विस्फोट में घायल इमामुद्दीन जो ओल्हनपुर के निवासी थे उनकी मृत्यु हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

उन्होंने बताया कि FSL की टीम ने मौके पर पहुंच सैंपल एकत्र किया है। घटना के हर पहलुओं पर जांच हो रही है।

0Shares

यह चुनाव भ्रष्टाचार बनाम राष्ट्रवाद, परिवारवाद बनाम विकासवाद का है: राजीव प्रताप रुडी

• सारण की जनता हर बूथ पर कमल खिलायेंगी

• देश में 400 पार के साथ प्रधानमंत्री की विकसित भारत की संकल्पना होगी पूरी

• जनसंपर्क में कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हर्षित जनता ने रुडी का किया स्वागत

• भाजपा प्रत्याशी रुडी के समर्थन में उमड़ रहे है लोग

• ग्रामीणों द्वारा फूल-माला से किया गया स्वागत

Garkha:  एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुडी ने गरखा विधानसभा अंतर्गत फुरसतपुर, मरीचा, ठिकहां, मकीमपुर, अख्तियारपुर, धर्मबागी बाजार, नाव मंदिर के पास, रसीदपुर, साधपुर, साधपुर चौक अलियासपुर, फुलवरिया, फेरूसा, रेरिया, बभनइयां, महम्मदा, पहाड़पुर, अलोनी बाजार, सरगट्टी तक जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी के आगमन पर लोगों में उत्साह रहा। जगह-जगह लोगों ने रुडी का अभिनंदन किया। रुडी ने कहा कि यह चुनाव भ्रष्टाचार बनाम राष्ट्रवाद, परिवारवाद बनाम विकासवाद का है। उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा देश में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं सारण के गाँवों मे दिख रही है लोग इससे लाभान्वित हो रहे है।

भाजपा प्रत्याशी रुडी ने कहा कि सारण की जनता ने सारण के हर बूथ पर कमल खिलाकर लोकसभा क्षेत्र में लगातार तीसरी बार बड़ी जीत दर्ज कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार 400 पार के संकल्प में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का प्रण ले चुके है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने को संकल्पित है। जनता के आशीर्वाद से पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में राजग की बड़ी जीत होगी। रुडी ने कहा कि सारणवासी भी फिर एक बार मोदी सरकार बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर चुके है।

0Shares

Chhapra: शीतलहरी व सर्द हवाओं से ठंड को देखते हुए समाजसेवी व भाजपा नेता, धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने गड़खा विधानसभा के डुमरी पंचायत में रसूलपुर, सिंगही, टिकुलिया टोला, डुमरी ,चंदेल टोला, मुकुंदराय टोला, मदन पट्टी गांवों में कम्बल वितरण कर इस विधानसभ के साथ साथ छपरा और सोनपुर विधानसभा के सभी गांवों, टोला मोहल्ला में गरीब, जरूरतमंद के घर घर जा कम्बल वितरण आभियान प्रारम्भ किया।

डुमरी पंचायत में शुक्रवार के देर रात और शनिवार की सुबह, ठंड से ठिठुरते गरीब,असहाय, निर्धन लोगों के बीच समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब रात में अचानक कंबल मिला तो उनके चेहरे ख़ुशी से खिल गए। धर्मेन्द्र कुमार सिंह का धन्यवाद करते हुए लोग भावुक हो गए। ठण्ड की इस रात में उनका हाल चाल देखने आए व कंबल देकर मदद करने पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर की। साथ ही धर्मेन्द्र कुमार सिंह की इस पहल की सराहना की।

वहीँ धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि गरीब व निर्धन, असहायों को सर्दी से बचाव के लिए गड़खा, छपरा, सोनपुर विधानसभा के गांवों, मुहल्लो, नुक्कड़, चौक, चौराहा, बाजार आदि जगहों पर बेसहारा लोगों के बीच यह कम्बल वितरण अभियान के तौर पर निरंतर चालू रहेगा।

देर रात कंबल वितरण होता देख लोगों ने कहा की उन्होंने सर्दी से ठिठुरते गरीब असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कम्बल वितरण कर खुले आसमान के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज मे मानवता खत्म नहीं हुई है। मौके पर श्याम बाबू राय, राम बाबू सिंह, विश्वकर्मा शर्मा, बिजलाल महतो, दुर्गा महतो, श्याम बाबू राय, कामेश्वर राय आदि मौजूद थे।

0Shares

अहमदाबाद, 9 अक्टूबर (हि.स.)। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के मैच को लेकर गुजरात पुलिस ने चाक-चौबंद तैयारी की है। मैच को लेकर मिली धमकियों को देखते हुए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया कि 7 हजार पुलिस के जवान सुरक्षा बंदोबस्त में तैनात किए जाएंगे। खिलाड़ियों, वीवीआईपी और दर्शकों की सुरक्षा के लिए एसआरपीएफ, आरएएफ और एनएसजी भी मुस्तैद रहेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को लेकर पहले ही टिकटें बिक चुकी हैं। मैच के दौरान जहां स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया गया है, वहीं शहर के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी प्रशासन ने पुलिस बल की व्यवस्था की है। पुलिस आयुक्त के अनुसार शांतिपूर्ण माहौल में मैच खेला जाए, इस तरह की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। स्टेडियम के आसपास के होटलों में भी सघन चेकिंग की जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बंदोबस्त के साथ पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के आसपास सीआरपीएफ, एसआरपीएफ, आरएएफ और एनएसजी के जवानों की तैनाती की जाएगी। मैच के तीन दिन पहले से स्टेडियम के आसपास पुलिस बंदोबस्त कर दिया गया है। 7 हजार पुलिस फोर्स और 4 हजार होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मुस्तैद रहेगी। एनएसजी की बॉम्ब डिस्पोजल टीम, एंटी ड्रोन टीम भी सुरक्षा व्यवस्था में जुड़ेगी। संवेदनशील क्षेत्रों में 3 आरएएफ टीम, 13 एसआरपी की टीम रहेगी। पाकिस्तान की टीम के साथ पायलट एस्कोर्ट के साथ एक्स्ट्रा एस्कोर्ट रहेगी।

0Shares

मतदाता पंजीकरण में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जागरूकता जरूरी: डीडीसी

Chhapra: शुक्रवार को उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा गरखा प्रखंड के मानपुर स्थित मध्य विद्यालय में मतदाता सूची में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदाता पंजीकरण में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हे जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गरखा विधान सभा क्षेत्र लिंगानुपात के मामले में पीछे है। इसमें सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। साथ ही व्यापक जन जागरूकता के कार्यक्रम के माध्यम से महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक पंजीकृत करना होगा। उन्होंने महिलाओं तथा युवा मतदाताओं से मतदाता सूची में पंजीकरण कराने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक नागरिक जिसने अपनी 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है अथवा करने वालें हैं, उनका यह दायित्व है कि वो अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं और भारत के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें. इसके लिए वे अपने बीएलओ से संपर्क कर अथवा भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप्प के जरिए पंजीकरण करा सकती हैं।

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने अपने संबोधन में बताया कि गड़खा विधान सभा क्षेत्र में लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों की तुलना में 875 से बढ़कर 889 हुआ है तो भी इसमें और सुधार की अवश्यकता है. इसके लिए समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलने होंगे। उन्होंने इस विधानसभा में 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की जनसंख्या 28974 के मुकाबले मात्र 1633 मतदाता होने पर चिंता जताई और युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.

इसके पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने बैंड बाजे के साथ डीडीसी का स्वागत किया तथा उन्हें और श्री एकबाल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांप सीढी का खेल रहा जिसके माध्यम से जागरूकता फैलाने में का प्रयास किया गया. इस खेल में प्रतिभागियों के अलाव सभी उपस्थित जन समूह ने काफी दिलचस्पी दिखाई और मतदाता बनाने से लेकर मतदान करने तक की बातों को सीखा। चुनाव के सकारात्मक पक्ष वाले खाने में पहुंचने पर सीढी से ऊपर चले जाना तथा चुनावी विरोधी गतिविधियों के खाने में साँप द्वारा काट लिए जाने के बाद लुढ़क कर नीचे चले आने को सभी ने काफी आनंदित होकर देखा सुना और जाना।

उप विकास आयुक्त ने पासा फेंक खेल का विधिवत उद्घाटन किया।तो वहीं श्री एकबाल ने हर खाने में अंकित चुनावी बातों से अवगत कराया। अंतिम रूप से अंजली कुमारी विजेता बनी. वहीं अन्य दो प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर गड़खा विधान सभा क्षेत्र में नए मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण कराने वालीं 5 युवा महिला मतदाताओं को भी सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के समापन के पश्चात उप विकास आयुक्त ने विद्यालय कक्ष का निरीक्षण भी किया और पहली दूसरी और तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों से रूबरू हुईं. उन्होंने बच्चों से सवाल भी किए और संतोषजनक उत्तर पाकर काफी प्रसन्न भी हुये।

0Shares

दहेज़ में जमीन के लिए विवाहिता को मारपीट और प्रताड़ना का केस दर्ज, पति सास ससुर ननद सहित 7 आरोपी

Garkha: गड़खा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज में दहेज में जमीन के लिए महिला को मारपीट और प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में श्वेता सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें कहा कि 7 दिसम्बर 2022 को हिंदू रीति रिवाज से चिंतामनगंज परसा निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र ब्रजेश सिंह से शादी हुई। शादी में मेरे पिता ने सारा सामान नगद रुपया शिफ्ट डिजायर कार और गहना आदि दहेज में दिया मेरे पति ब्रजेश सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

शादी के बाद से ही सास-ससुर ननद नंदोई सहित अन्य लोग मिलकर छपरा में जमीन मारपीट कर जख्मी कर देते थे।26 अप्रैल 2023 को भी मारपीट कर घर से निकाल दिया था। अभी मैं मायके में रहती हूं जो गारखा थाने में आवेदन दी थी।

इस मामले में पति ब्रजेश सिंह ससुर राजेंद्र सिंह सास मीना देवी ननद सरिता देवी नंदोई सुरेंद्र सिंह, बच्चा सिंह और अजय सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है।पुलिस मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

0Shares

भागवत कथा श्रवण मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है: निकीता त्रिपाठी

Garkha: गड़खा प्रखंड अंतर्गत कोठियां पंचायत के हिम्मतपुर अकरही मठिया में सात दिवसीय श्री शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.

यज्ञकर्ता श्री श्री 108 श्री रामदास जी महाराज एवं यज्ञाचार्य के रुप अमित नाथ शास्त्री यज्ञ की सफलता के लिए वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक निष्ठा के साथ दिन रात लगे हुए है.

वृंदावन से आई पुज्य निकिता त्रिपाठी द्वारा प्रतिदिन सांयकाल में प्रवचन के माध्यम से भागवत कथा एवं रामायण पाठ से यज्ञ में शामिल भक्तों को रसपान किया जा रहा है.

उनका कहना है कि भागवत कथा श्रवण करने मात्र से ही सभी पापों का नाश हो जाता है. सभी को अपने गृहस्थ जीवन से समय निकाल कर भक्तिभाव में समय देना चाहिए.

बहुत ही जतन के बाद मनुष्य का शरीर प्राप्त हुआ है इसे व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए. यज्ञ में मनोरंजन के साधन के साथ मीना बाजार भी लगा हुआ है जिसमें आस-पड़ोस के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु प्रतिदिन यज्ञ के साथ प्रवचन एवं मेले का आनंद उठा रहे हैं.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में एक बार फिर से एसआईटी की टीम पर अपराधियों ने फायरिंग की है. अपराधियों ने जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मैकी गांव में छापेमारी करने पहुंची एसआईटी की टीम पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक जवान घायल हो गया है. जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सारण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मैकी गांव में एक कुख्यात अपराधी राजेश कुमार छिपा हुआ है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान एसआईटी पर एक घर में छिपे अपराधियों ने ताबड़तोड़ अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे एसआईटी में शामिल जवान विकास कुमार गोली लगने से घायल हो गए. जिस कारण अपराधी भी मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

आनन-फानन में घायल पुलिसकर्मी को गरखा पीएससी लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया है कि इलाजरत सिपाही विकास कुमार की हालत अब खतरे से बाहर है. पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

आपको बता दें कि इसके पहले भी सारण जिले में एसआईटी पर हमले की वारदात हो चुकी है. सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में एसआईटी पर हमला हुआ था. जिसमें एक दरोगा और सिपाही की हत्या कर दी गई थी.

जिले में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस पर अपराधियों के द्वारा की गई फायरिंग से आम लोग विधि व्यवस्था को लेकर आशंकित हैं. आम लोगों का कहना है कि जब पुलिस पर अपराधी फायरिंग कर रहे हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें पुलिस से कोई डर नहीं है.

0Shares