सारण में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने की फायरिंग, एक जवान घायल

Chhapra: सारण जिले में एक बार फिर से एसआईटी की टीम पर अपराधियों ने फायरिंग की है. अपराधियों ने जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मैकी गांव में छापेमारी करने पहुंची एसआईटी की टीम पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक जवान घायल हो गया है. जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सारण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मैकी गांव में एक कुख्यात अपराधी राजेश कुमार छिपा हुआ है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान एसआईटी पर एक घर में छिपे अपराधियों ने ताबड़तोड़ अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे एसआईटी में शामिल जवान विकास कुमार गोली लगने से घायल हो गए. जिस कारण अपराधी भी मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

आनन-फानन में घायल पुलिसकर्मी को गरखा पीएससी लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया है कि इलाजरत सिपाही विकास कुमार की हालत अब खतरे से बाहर है. पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

आपको बता दें कि इसके पहले भी सारण जिले में एसआईटी पर हमले की वारदात हो चुकी है. सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में एसआईटी पर हमला हुआ था. जिसमें एक दरोगा और सिपाही की हत्या कर दी गई थी.

जिले में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस पर अपराधियों के द्वारा की गई फायरिंग से आम लोग विधि व्यवस्था को लेकर आशंकित हैं. आम लोगों का कहना है कि जब पुलिस पर अपराधी फायरिंग कर रहे हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें पुलिस से कोई डर नहीं है.

0Shares
A valid URL was not provided.