भागवत कथा श्रवण मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है: निकीता त्रिपाठी
Garkha: गड़खा प्रखंड अंतर्गत कोठियां पंचायत के हिम्मतपुर अकरही मठिया में सात दिवसीय श्री शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.
यज्ञकर्ता श्री श्री 108 श्री रामदास जी महाराज एवं यज्ञाचार्य के रुप अमित नाथ शास्त्री यज्ञ की सफलता के लिए वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक निष्ठा के साथ दिन रात लगे हुए है.
वृंदावन से आई पुज्य निकिता त्रिपाठी द्वारा प्रतिदिन सांयकाल में प्रवचन के माध्यम से भागवत कथा एवं रामायण पाठ से यज्ञ में शामिल भक्तों को रसपान किया जा रहा है.
उनका कहना है कि भागवत कथा श्रवण करने मात्र से ही सभी पापों का नाश हो जाता है. सभी को अपने गृहस्थ जीवन से समय निकाल कर भक्तिभाव में समय देना चाहिए.
बहुत ही जतन के बाद मनुष्य का शरीर प्राप्त हुआ है इसे व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए. यज्ञ में मनोरंजन के साधन के साथ मीना बाजार भी लगा हुआ है जिसमें आस-पड़ोस के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु प्रतिदिन यज्ञ के साथ प्रवचन एवं मेले का आनंद उठा रहे हैं.