नई दिल्ली: चन्दन तस्कर वीरप्पन के जीवन पर आधारित फिल्म ‘वीरप्पन’ 27 मई को रिलीज होगी. वाइकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने ही लिखी है. फिल्म के निर्माता बी वी मंजूनाथ और रैना सचिन जोशी है.

 

यह एक बायोग्राफिकल फिल्म है जो चन्दन तस्करी के साथ-साथ हाथीदांत की तस्करी, हाथियों के अवैध शिकार, पुलिस तथा वन्य अधिकारियों की हत्या व अपहरण के कई मामलों के अभियुक्त डाकू वीरप्पन के जीवन पर आधारित है. 

V2


फिल्म वीरप्पन में अभिनेता शिवराज कुमार, संदीप भारद्वाज, लीज़ा रे, सचिन जोशी और उषा जाधव जैसे सितारे नजर आएंगें. फिल्म के टीजर को अब तक 3,420,420 से अधिक लोग देख चुके है .

0Shares

मदर्स डे के अवसर पर माँ के सम्मान में हम आप तक लेकर आये है. माँ को समर्पित टॉप गीतों का संग्रह. सुने और शेयर जरूर करें.

https://youtu.be/W73V_GGOjmM

https://youtu.be/exC4CCIShP0

https://youtu.be/S5gDSAjRUBI

 

0Shares

मुंबई: अभितेना ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ का पहला पोस्टर फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता ने ट्विटर कर जारी किया. ऋतिक के पिता निर्माता राकेश रोशन ने अपने बैनर ‘फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शन्स’ के तले फिल्म का निर्माण किया है.

संजय गुप्ता द्वारा जारी पोस्टर में ऋतिक की आंखों में जलती मोमबत्ती की छवि दिखाई दे रही है. काले रंग के पोस्टर में ऋतिक की आंखों पर प्रकाश डाला गया है. पोस्टर में फिल्म का नाम काले और सफेद रंग में है.

0Shares

नयी दिल्ली: प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में पुरस्कार वितरित किए. समारोह में अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘पीकू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता जबकि अभिनेत्री कंगना को फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.

समारोह में अभिनेता मनोज कुमार को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें पुरस्कार के तौर पर एक स्वर्ण कमल, दस लाख रपए नकद और एक शॉल भेंट की गई. मनोज कुमार को ‘पूरब और पश्चिम’, ‘उपकार’ और ‘क्रांति’ जैसी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता है.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के तौर पर अमिताभ बच्चन को रजत कमल और 50,000 रुपये दिए गए. यह उनका चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार है. उन्होंने 1990 में ‘अग्निपथ’, 2005 में ‘ब्लैक’ और 2009 में ‘पा’ के लिए यह पुरस्कार जीता था. जबकि कंगना का यह तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार है. इससे पहले वह ‘फैशन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और पिछले साल ‘क्वीन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं. उन्हें रजत कमल और 50,000 रुपये की नकद राशि दी गयी.

इस साल के सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार ‘बाहुबली’ को दिया गया और निर्देशक एस एस राजामौली तथा निर्माता शोबू यरलागदा एवं प्रसाद देवीनेनी ने स्वर्ण कमल, नकद पुरस्कार और एक प्रमाणपत्र ग्रहण किया. संजय लीला भंसाली ने ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार ग्रहण किया. वही सलमान खान अभिनीत ‘बजरंगी भाईजान’ को संपूर्ण मनोरंजन के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया.

0Shares

नई दिल्ली:  सलमान खान की फिल्म सुल्तान का नया टीज़र जारी हुआ है. इस तिजर में आप अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के ज़बरदस्त परफॉर्मेंस को देख कर दंग रह जायेंगे. फिल्म के नए टीज़र में अनुष्का एक पहलवान को पटखनी देती दिख रही है. यू ट्यूब पर इस वीडियो को अब तक 1,223,101 बार देखा जा चुका है.

इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफ़र ने किया है. फिल्म ईद पर रिलीज़ होगी.

आप भी देखिये

0Shares

नई दिल्ली: फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी का एक गीत इन दिनों यू ट्यूब पर छाया हुआ है. लगभग 4 मिनट के इस गाने को अब तक लगभग 12 लाख 55 हजार लोग देख चुके है.

‘नी झुलनी के छईयां…’ बोल वाला यह गाना भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता को लेकर अक्सर होने वाली आलोचना के इतर भोजपुरी गानों की मिठास को सामने लेकर आया है.

इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार निरुहआ और अभिनेत्री आम्रपाली ने अभिनय किया है.  फिल्म को प्रवेश लाल यादव और राहुल खान ने प्रॉड्यूस किया है.

यहाँ देखे फिल्म का गाना

0Shares

मुंबई: अभिनेत्री बिपाशा बसु अपने प्रेमी करण सिंह ग्रोवर के साथ शनिवार शाम को परिणय सूत्र में बंध गयी. विवाह समारोह में परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की जिनमें बिपाशा के पूर्व प्रेमी और अब करीबी मित्र डिनो मोरिया शामिल थे.

शादी के बाद सफेद थीम पर आधारित स्वागत समारोह और रात्रि भोज हुआ. जिसमें दंपति के बॉलीवुड के दोस्तों के शिरकत की.

 

PHOTO COURTESY: TWITTER  

0Shares

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सुखाग्रस्त गांवों में रहने वाले लोगों की मदद के लिये बॉलीवुड आगे आया है. अभिनेता अक्षय कुमार और आमिर खान ने मदद के हाथ बढ़ाये है.

अभिनेता आमिर खान ने सुखा प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित दो गांवों ताल और कोरेगांव को गोद लिया है. वहीँ दूसरी ओर अभिनेता अक्षय कुमार ने भी मदद के हाथ बढाए है. सुखा प्रभावी क्षेत्रों में महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना ‘जल युक्त शिवर अभियान’ के तहत जल संरक्षण के लिए 50 लाख रुपया दान दी है.

ऐसे पहली बार नही है कि किसी प्राकृतिक आपद में बॉलीवुड मदद के लिए सामने आया हो. इससे पहले भी 2001 में गुजरात के कच्छ में आये विनाशकारी भूकंप में अभिनेता आमिर ने मद्द का हाथ बढाया था.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र इस बार भयंकर सूखे से ग्रस्त है राज्य के 43 हज़ार गांवों में से 27,723 गाँव सुखा प्रभावित घोषित किये जा चुके है.

0Shares

नई दिल्ली:  इस हफ्ते रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की  फिल्म ‘फैन’ की 52.35 करोड़ रुपये कमा  लिए हैं.  पहले दिन 19 करोड़ रुपये बटोरने वाली ‘फैन’ ने शनिवार को 15.40 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि रविवार को फिल्म ने  17.75  करोड़ रुपये का कारोबार किया. इस तरह से फिल्म ने तीन दिन में 52.35 करोड़ रुपये कमा  लिए हैं.

0Shares

मुंबई: मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को शुक्रवार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तबीयत बिगड़ने बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है. दिलीप कुमार बढ़ती उम्र में सांस लेने में होने वाले सामान्य दिक्कतों से पीड़ित हैं.
दिलीप कुमार रूटीन चेकअप के लिए कुछ दिन तक अस्पताल में रह सकते हैं. अस्पताल में उनकी पत्नी शायरा बानो भी मौजूद हैं.

दिलीप कुमार को देखने परिवार के लोगों के अलावा प्रशंसकों का अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया है. डॉक्टरों ने उनसे फिलहाल दूर रहने की अपील की है.

0Shares

पाकिस्तान की जेल में लंबे समय तक कैद रहे भारतीय नागरिक सरबजीत के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सरबजीत’ का टीजर रिलीज हुआ है. टीजर में जेल में बंद भाई को छुड़ाने के लिए एक बहन के जदोजहद को दिखाया गया है.

कुछ दिन पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था. रणदीप इस फिल्म में सरबजीत की भूमिका में है.

इसे भी पढ़े: फिल्म ‘सरबजीत’ का नया पोस्टर रिलीज़, साथ दिख रहे है ऐश और रणदीप  

गौरतलब है कि इस फिल्म में ऐश सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म ‘सरबजीत’ के निर्देशक ओमंग कुमार हैं. यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी.

0Shares

मुंबई: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेन्दुलकर के जीवन पर बन रही फिल्म “सचिन’ का टीजर रिलीज हुआ है.

इस फिल्म का निर्माण रवि भाग्चंदका और कार्निवल मोशन पिक्चर्स ने किया है. फिल्म का निर्देशन जेम्स रस्किन ने किया है. फिल्म को ए. आर. रहमान ने अपने संगीत से सजाया है.

0Shares