मुम्बई: दो महीने के ब्रेकअप के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक बार फिर करीब होते नजर आये हैं. दोनों को मुम्बई के बांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट से एक साथ निकलते देखा गया.ट्वीटर पर विराट-अनुष्का फैन क्लब की और से रेस्टोरेंट के बाहर खींची गई एक फोटो भी साझा की गई है.

कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने ख़राब प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया पर अनुष्का को दोषी ठहराए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी और उसके बाद दोनों में थोड़ी दूरी देखने को मिली. हालाँकि हाल के दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन कर विराट ने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

0Shares

नई दिल्ली: अमेरिका से पहले भारत के सिनेमाघरों में आज रिलीज़ होगी फिल्म ‘द जंगल बुक’. इसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज़ क्र दिया गया था. यह फिल्म 3डी एनिमेटड फिल्म है. यह फिल्म फिल्मकार जॉन फैवरियू की है. इसमें भारतीय मूल के अमेरिकी नील सेठी मोगली की भूमिका में नजर आएंगे जो कि 12 साल के हैं.

इस फिल्म की ट्रेलर की बात करें तो इस ट्रेलर में मोगली को जंगलों में जानवरों के बीच अपनी जिंदगी बचाने की कोशिश में दौड़ते भागते दिखाया गया. इसमें मोगली काले तेंदुए बघीरा से भागते दिखाई दे रहा है, जो कि उस पर छलांग लगा देता है और कहता है कि अगर तुम इन भेड़ियों से बचकर भागना नहीं सीख सकते तो एक दिन तुम किसी का शिकार बन जाओगे.

बघीरा की आवाज अभिनेता बेन किंग्सले और शेर खान की आवाज इदरिस ऐल्बा ने दी है.

0Shares

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर यात्रा डॉट कॉम का एक विज्ञापन वीडियो छाया हुआ है. इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक युवक अन्य लोगों को इकट्ठा कर एयरपोर्ट पर आजादी के नारे लगा रहा है. वेब एप के जरिए चेक इन करके एयरपोर्ट के झंझट से बचने की ‘आज़ादी’ की बात करता यह विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ है. 

इस वीडियो में दिखाई देने वाले कलाकार को देखकर आपकी हंसी जरूर छूट जाएगी. वीडियो में एक युवक चेक-इन के वक्त एयरलाइंस स्टाफ से से विंडो सीट की डिमांड करते नजर आता है. फीमेल स्टाफ कहती है कि विंडो सीट बुक हो चुके हैं. इसके बाद युवक नारेबाजी शुरू कर देता है.

इस वीडियो को अब तक लगभग 2 लाख लोग देख चुके है.  

0Shares

मुम्बई: बॉलीवुड की प्रसिद्ध अदाकारा मनीषा कोईराला एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने जा रही है. विगत कुछ दिनों से बीमार मनीषा कोईराला अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है. मनीषा फिल्म ‘डिअर माया’ से अपने फ़िल्मी करियर में दुबारा वापसी करेंगी. फिल्म की शूटिंग इन दिनों शिमला में चल रही है.
बताते चले कि मनीषा ने 1991 में रिलीज़ सुपर हिट फिल्म सौदागर से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. अंतिम बार मनीषा 2012 में रिलीज़ भूत रिटर्न्स में नज़र आई थी.

0Shares

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व जाने माने क्रिकेटर अजहरुद्दीन की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘अजहर’ का टीजर रिलीज हुआ है.

टीजर में फिल्म में अजहर के जिंदगी में आये उतार चढाव को दिखाया गया है. इस फिल्म में इमरान हासमी, नर्गिस फाखरी, प्राची देसाई, लारा दत्ता और गौतम गुलाटी मुख्य भूमिका में है.

फिल्म का निर्देशन टोनी डीसूजा ने किया है. यह फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यहाँ देखे टीजर 

0Shares

मुंबई: मशहूर टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी ने खुदकुशी कर ली है. प्रत्युषा सीरियल बालिका वधु में आनंदी का किरदार निभा कर दर्शकों में लोकप्रिय थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रत्युषा बनर्जी ने फांसी लगा कर खुदकुशी की आत्महत्या की है. प्रत्युषा को उनके कांदीवली के घर से गंभीर हालत में कोकिलाबेन अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.

24 साल प्रत्युषा जमशेदपुर की रहने वाली थीं. फिलहाल प्रत्युषा की आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. प्रत्युषा रियलिटी शो बिग बॉस-7 में भी नजर आईं थी.

0Shares

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने एक बेटे को जन्म दिया है. सलमान खान मामा बन गए हैं. अर्पिता खान के पति आयूष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. एक तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा है कि हमारा इंतजार खत्म हुआ. हमारा छोटा शहजादा आहिल आ गया है.

बताते चलें कि अर्पिता खान सलमान खान की छोटी बहन हैं. अर्पिता खान और आयूष शर्मा की शादी 18 नवंबर 2014 को बहुत धूमधाम से हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस होटल में की थी. जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुईं थीं.

0Shares

मुंबई: विश्व कप टी-20 के सेमीफ़ाइनल मैच में भारत और मुंबई के बीच 31 मार्च को वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जायेगा. जिसे लेकर दिनों ही टीम टीमें अपनी-अपनी ओर से तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन के घर जा पहुंचे.

गेल ने सोमवार शाम को अमिताभ के घर पर उनसे मुलाकात की. बिगबी ने गेल को भी शुभकामना दी, पर कामना टीम इंडिया की जीत के लिए की. अमिताभ ने गेल से कहा, आप सेंचुरी बनाएं, पर जीते इंडिया. वहीं अमिताभ की मेहमान नवाजी से क्रिस गेल काफी खुश नजर आए. उन्होंने लिखा, अमिताभ चाहते हैं मैं सेन्चुरी बनाऊं, लेकिन जीते इंडिया…

गेल ने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अमिताभ बच्चन आप वास्तव में लीजेंड हैं, अपने घर में आमंत्रित करने, मेहमान नवाजी करने के लिए शुक्रिया…’ गेल ने आगे लिखा, ‘बॉस चाहते हैं कि मैं सेन्चुरी बनाऊं, लेकिन जीते इंडिया, पर मैं 100 बनाने की बजाए जीतना ज्यादा पसंद करूंगा…’ उन्होंने इसके आगे लिखा, महान इंसान के लिए बहुत सारा आदर और प्यार. मिस्टर बच्चन, वाइन और फूड के लिए शुक्रिया.

गौरतलब है कि बिग-बी और गेल दोनों ही एक-दूसरे के प्रशंसक है. पिछले महीने ही उन्होंने बिगबी को अपना बैट गिफ्ट किया था.

0Shares

नई दिल्ली: 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हुई. बच्चन को फिल्म ‘पीकू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और कंगना रनौत को ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा संजय लीला भंसाली को ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और एस एस राजामौली की ‘बाहुबली’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है.

इन्हें मिला नेशनल अवॉर्ड…
-बेस्ट एक्टर: अमिताभ बच्चन, पीकू
-बेस्ट मलयालम फिल्म: पाथेमरी
-बेस्ट हरियाणवी फिल्म: सतरंगी
-बेस्ट मणिपुरी फिल्म: इबुसु याओहन्बियु
-बेस्ट मिजोरमी फिल्म: लोड बियॉन्ड द क्लास
-बेस्ट उडिय़ा फिल्म: पहाड़ रा लुहा
-बेस्ट वांचो फिल्म: द हेड हंटर
-बेस्ट खासी फिल्म: उनाता
-बेस्ट तमिल फिल्म: विसारनई
-बेस्ट तेलुगु फिल्म: कंचे
-बेस्ट संस्कृत फिल्म: प्रियमनसम
-बेस्ट कन्नड़ फिल्म: तिथि
-बेस्ट पंजाबी फिल्म: चौथी कूट
-बेस्ट कोंकणी फिल्म: एनिमी
-बेस्ट असमिया फिल्म: कोठनोडी
-बेस्ट एक्ट्रेस: कंगना, तनु वेड्स मनु रिटन्र्स
-बेस्ट फिल्म: बाहुबली द बिगि‍निंग
-बेस्ट डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली, बाजीराव मस्तानी
-बेस्ट डायलॉग/स्क्रीनप्ले: जूही चतुर्वेदी, पीकू हिमांशु शर्मा, तनु वेड्स मनु रिटन्र्स
-बेस्ट कोरियोग्राफर: रेमो डिसूजा, बाजीराव मस्तानी
-बेस्ट हिंदी फिल्म: दम लगा के हइशा
-बेस्ट सपो‍र्टि‍ंग एक्ट्रेस: तनवी आजमी, बाजीराव मस्तानी
-बेस्ट मराठी फिल्म: रिंगन

0Shares

सनी लियोन की अगली फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में सनी लियोन बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. फिल्म वन नाइट स्टैंड के जरिए सनी लियोन एक बार फिर दर्शकों को अपने ग्लैमर और बोल्डनेस से रिझाती नजर आएंगी.

 

फिल्म को जैसमिन डिसूजा डायरेक्टर कर रही हैं, बोल्ड और विवादि‍त टॉपिक होने के कारण फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर और बाकी चीजों को कुछ दिन तक के लिए रोका गया था. अब यह लग रहा है कि अब फिल्म के रिलीज में कोई रुकावट नहीं हैं. फिल्म के पोस्टर खुद ट्विटर पर सनी ने पोस्ट किया है.

0Shares

नई दिल्ली: 90 की दशक में बच्चों के लिए रविवार का मज़ा तब तक पूरा नहीं होता था जब तक वह ‘मोगली’ से मुलाकात न कर ले. एक बार फिर से सभी उन पुराणी यादों में खोने वाले है.

डिज्नी की आगामी फिल्म ‘द जंगल बुक’ के हिन्दी वर्जन का गाना ‘जंगल जंगल बात चली है, पता चला है’ जारी किया गया है. यह गाना यूटीवी मोशंस पिक्चर्स के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. यह फिल्म 1967 में वॉल्ट डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म का रीमेक है. भारत में यह फिल्म आठ अप्रैल को रिलीज होगी. इसके हिंदी संस्करण में प्रियंका ने अजगर का को, इरफान ने भालू बलू और शेफाली ने भेड़िया रक्षा को अपनी आवाज दी है.

फिल्म के हिंदी रूपांतरण में बॉलीवुड के कलाकार प्रियंका चोपड़ा, इरफान खान, नाना पाटेकर, ओम पुरी और शेफाली शाह ने अपनी आवाजें दी हैं. गौर हो कि अभिनेता नाना पाटेकर ने 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली एनिमेटेड सीरीज में भी शेर खान को अपनी आवाज दी थी. इसके अंग्रेजी संस्करण वाली फिल्म में बिल मरे, बेन किंग्सले, इदरिस एल्बा, ल्युपिटा न्योंगओ, स्कारलेट जॉहनसन, क्रिस्टोफर वॉल्कन और जियानकालारे स्पोसितो की आवाज है.

VIDEO यहाँ देखे 

0Shares

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने शादी के बाद चूड़े के साथ अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है. प्रीति पिछले महीने अमेरिका के रहने वाले जीन गुडएनफ के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं. प्रीति ने रविवार को ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ एक चैट की, जिसमें उनके प्रशंसकों ने उनकी जिंदगी की नई पारी के बारे में पूछा.

प्रीति ने ट्विटर पर अपनी एक सेल्फी भी पोस्ट की, जिसमें उनका चूड़ा और चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान झलक रही है.
प्रीति ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘आप लोग पूछ रहे हैं, तो बता दूं कि शादीशुदा होने में अलग बात सिर्फ कुछ सप्ताहों के लिए चूड़ा पहनना है.’

0Shares