नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सुखाग्रस्त गांवों में रहने वाले लोगों की मदद के लिये बॉलीवुड आगे आया है. अभिनेता अक्षय कुमार और आमिर खान ने मदद के हाथ बढ़ाये है.
अभिनेता आमिर खान ने सुखा प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित दो गांवों ताल और कोरेगांव को गोद लिया है. वहीँ दूसरी ओर अभिनेता अक्षय कुमार ने भी मदद के हाथ बढाए है. सुखा प्रभावी क्षेत्रों में महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना ‘जल युक्त शिवर अभियान’ के तहत जल संरक्षण के लिए 50 लाख रुपया दान दी है.
ऐसे पहली बार नही है कि किसी प्राकृतिक आपद में बॉलीवुड मदद के लिए सामने आया हो. इससे पहले भी 2001 में गुजरात के कच्छ में आये विनाशकारी भूकंप में अभिनेता आमिर ने मद्द का हाथ बढाया था.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र इस बार भयंकर सूखे से ग्रस्त है राज्य के 43 हज़ार गांवों में से 27,723 गाँव सुखा प्रभावित घोषित किये जा चुके है.