नई दिल्ली: फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी का एक गीत इन दिनों यू ट्यूब पर छाया हुआ है. लगभग 4 मिनट के इस गाने को अब तक लगभग 12 लाख 55 हजार लोग देख चुके है.
‘नी झुलनी के छईयां…’ बोल वाला यह गाना भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता को लेकर अक्सर होने वाली आलोचना के इतर भोजपुरी गानों की मिठास को सामने लेकर आया है.
इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार निरुहआ और अभिनेत्री आम्रपाली ने अभिनय किया है. फिल्म को प्रवेश लाल यादव और राहुल खान ने प्रॉड्यूस किया है.
यहाँ देखे फिल्म का गाना