मुंबई: मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को शुक्रवार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तबीयत बिगड़ने बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है. दिलीप कुमार बढ़ती उम्र में सांस लेने में होने वाले सामान्य दिक्कतों से पीड़ित हैं.
दिलीप कुमार रूटीन चेकअप के लिए कुछ दिन तक अस्पताल में रह सकते हैं. अस्पताल में उनकी पत्नी शायरा बानो भी मौजूद हैं.
दिलीप कुमार को देखने परिवार के लोगों के अलावा प्रशंसकों का अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया है. डॉक्टरों ने उनसे फिलहाल दूर रहने की अपील की है.