नई दिल्ली: चन्दन तस्कर वीरप्पन के जीवन पर आधारित फिल्म ‘वीरप्पन’ 27 मई को रिलीज होगी. वाइकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने ही लिखी है. फिल्म के निर्माता बी वी मंजूनाथ और रैना सचिन जोशी है.
यह एक बायोग्राफिकल फिल्म है जो चन्दन तस्करी के साथ-साथ हाथीदांत की तस्करी, हाथियों के अवैध शिकार, पुलिस तथा वन्य अधिकारियों की हत्या व अपहरण के कई मामलों के अभियुक्त डाकू वीरप्पन के जीवन पर आधारित है.
फिल्म वीरप्पन में अभिनेता शिवराज कुमार, संदीप भारद्वाज, लीज़ा रे, सचिन जोशी और उषा जाधव जैसे सितारे नजर आएंगें. फिल्म के टीजर को अब तक 3,420,420 से अधिक लोग देख चुके है .
A valid URL was not provided.