Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में शनिवार के दिन पीएचडी उपाधि प्राप्त करने के लिए अरविंद कुमार सिंह का साक्षात्कार हुआ. मिली जानकारी अनुसार उन्होंने अपने पीएचडी की थीसिस जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्रो डॉ पूनम सिंह के सानिध्य में तैयार किया था.

साक्षात्कार में बाह्य परीक्षक के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ पीसी मिश्रा थे. शोध का विषय “किशोरों के शैक्षिक उपलब्धि में आत्मविश्वास, कुंठा, सामाजिक आर्थिक स्थिति एवं अभिभावक बालक संबंध के प्रभाव का अध्ययन” है. इस अवसर पर जेपीयू के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राम ध्यान, डॉ पूनम सिंह, डॉ आशा रानी एवं अन्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जेपीयू कुलपति प्रो फ़ारुक़ अली ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित साइंस ब्लॉक में आयोजित बीसीए सेमेस्टर-6 परीक्षा का  किया औचक निरीक्षण. कुलपति ने परीक्षार्थियों से उनकी तैयारी और टारगेट को भी जानने का प्रयास किया.

इस दौरान विद्यार्थियों से बड़े ही आत्मीयता के साथ कुलपति ने पूछा कि क्या कोई दिक्कत-परेशानी भी है, इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र का जायजा लेते हुए परीक्षा केंद्र की आवश्यक जरूरतों को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

इससे पहले कोविड-19 के रोकथाम से संबंधित सभी निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा केंद्र को सेनेटाइज किया गया. प्रत्येक विद्यार्थियों तथा परीक्षा निरीक्षक को मास्क अनिवार्य किया गया, जिसके पास मास्क नहीं था उन्हें परीक्षा केंद्र प्रभारी द्वारा मुहैया कराया गया.

परीक्षा हॉल में सभी परीक्षार्थियों को उचित दूरी (फिजिकल डिस्टेंस) पर बैठने की व्यवस्था की गई थी. कुलपति के साथ निरीक्षण में कुलसचिव ग्रुप कैप्टन  कृष्ण, परीक्षा नियन्ता प्रो अनिल कुमार सिंह, परीक्षा ओएसडी डॉ शेखर कुमार, पीआरओ प्रो हरिश्चंद्र, सहायक पीआरओ डॉ दिनेश पाल, सुनील कुमार आदि भी उपस्थित रहे.

0Shares

Patna: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2021 में आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिए है. इंटरमीडिएट परीक्षा 2 से 13 फ़रवरी तक आयोजित होगी. वही मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फ़रवरी तक आयोजित की जाएगी.

परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक. वही दूसरी पाली 1:45 बजे से 5 बजे शाम तक आयोजित की जाएगी. इंटरनल प्रैक्टिकल 9 से 18 जनवरी तक आयोजित किये जायेंगे.

यहाँ देखें मैट्रिक का कार्यक्रम

 

0Shares

Chhapra: पूर्व प्रधानाध्यापक सह माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडल सचिव स्व वीरबहादुर सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनाई गयी. समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक नेता चुल्हन सिंह ने किया. सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया. जिसमें शिक्षक नेता प्रकाश सिंह झुनू, कुमार अर्नज, प्रमंडल सचिव चन्द्रमा सिंह,नागेंद्र प्रसाद सिंह, विद्यासागर विद्यार्थी, विजय सिंह ठाकुर, रजनीकांत सिंह, अरुण मिश्रा, जनकदेव भारती, राजीव शर्मा,आदि थे.

समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता प्रकाश सिंह झुनू ने कहा कि शिक्षा के निजीकरण, बाजारीकरण का जो दौर चल रहा है ऐसे वक्त में इसके खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा, वीरबहादुर सिंह के संघर्षमय जीवन से मिलता रहेगा. कुमार अर्नज ने उन्हें महान शिक्षक नेता, शोषित, पीड़ित मानवता के हितों की रक्षा का सजग प्रहरी बताया.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यलय के निर्माणाधीन परीक्षा भवन का शनिवार को कुलपति प्रो फारुख अली ने औचक निरीक्षण किया.

बिहार सरकार द्वारा निर्माण कराए जा रहे विशाल परीक्षा भवन का निरीक्षण करते हुए कुलपति ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव-2020 सम्पन्न होते ही निर्माण कार्य करा रही एजेंसी से विश्वविद्यालय का प्रतिनिधि मंडल मिलकर दबाव बनाएगा कि शीघ्र-अतिशीघ्र भवन को तैयार किया जाए ताकि अगले सत्र की परीक्षा नवनिर्मित भवन में आयोजित कराई जा सके.

विदित हो कि इस समय विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति आवास एवं परीक्षा भवन के निर्माण का कार्य प्रगति पर है. कुलपति के साथ परीक्षा विभाग के ओ.एस.डी डॉ शेखर कुमार एवं इंजीनियर प्रमोद कुमार भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे.

एपीआरओ डॉ दिनेश पाल ने बताया कि कुलपति की सक्रियता से शिथिल पड़े सभी क्यों ने गति पकड़ लिया हैं.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् छपरा नगर इकाई द्वारा स्थानीय कार्यालय में भारत के दो महापुरुष पूज्य महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री की जंयती के उपलक्ष्य पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

इस उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार ने कहा कि भारत के ऐसे दो महापुरुष अपने व्यक्तिव व कार्य से भारत ही नहीं अपितु विश्व को सत्य, अहिंसा का मार्ग प्रशस्त किया. बापू ने प्रत्येक भारतवासी को जाति-धर्म एवं ऊंच-नीच की संकीर्णताओं से ऊपर उठ कर सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलना सिखाया. बापू का जीवन-दर्शन एवं आदर्श सदियों तक मानव जाति का पथ आलोकित करते हुए हमें मुश्किल समय में सदैव राह दिखाते रहेंगे. वहीं भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से युवा प्रेरणा लें एवं उनके विराट व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को अपने जीवन में उतारें. ईमानदारी, कर्मठता, दृढ़ता, देशभक्ति, राष्ट्रीय स्वाभिमान, सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता एवं शुचिता, निर्णय क्षमता जैसे सद्गुणों को अवश्य ही अपनाया जाना चाहिए.

इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, विशाल कनोडिया, प्रशांत सिंह, अमर पांडेय, बिकेश बिहारी, प्रकाश कुमार बादल, जयनंदन पंडित, सोनू कुमार, गुलशन कुमार मौके पर उपस्थित रहें.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में क्रय-विक्रय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारुख अली ने की.

समिति ने सर्वप्रथम क्रय-विक्रय समिति की दिनांक 10.01.2020 की गत बैठक के कार्यवृत को सर्वसम्मति से संपुष्ट किया. समिति द्वारा एकमत से सादी उत्तर-पुस्तिका के क्रय करने का अनुमोदन किया गया. साथ ही स्नातकोत्तर विभाग हेतु उपस्कर इत्यादि क्रय करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. विश्वविद्यालय के कार्यों में गति लाने के लिए आवश्यकता व प्राथमिकता के आधार पर कंप्युटर-सेट आदि क्रय करने का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया.

विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं स्नातकोत्तर विभाग में पानी पीने के लिए आर.ओ. एवं कुलर क्रय करने के निर्णय का अनुमादन किया गया.

क्रय-विक्रय समिति की बैठक में वित्तीय सलाहकार राकेश कुमार मेहता, कुलानुशासक डाॅ॰ कपिल देव सिंह, वित्त पदाधिकारी डाॅ॰ बसंत कुमार सिंह, कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्री कृष्ण एवं परीक्षा नियंत्रक डाॅ अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक संचालन वित्त पदाधिकारी एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव द्वारा किया गया. जानकारी विश्वविद्यालय के पी.आर.ओ डॉ हरिश्चंद्र ने दी.

0Shares

CHHAPRA: जेपीयू में BCA 2015-2018 का सेशन 5 सालों में भी पूरा नहीं हो सका है. सेशन लेट होने के कारण छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. साल 2015-18 सेशन में BCA नामांकन करा चुके छात्रों ने कुलपति से मुलाकात करके जल्द फाइनल ईयर की परीक्षा कराने के ज्ञापन दिया. छात्रों ने कहा कि 5 साल बीत गए लेकिन अभी तक सेशन कंप्लीट नहीं हुआ है.

छात्रों ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरा जा चुका है और अंतिम सेमेस्टर में सिर्फ एक पेपर का सैद्धांतिक परीक्षा होने वाला ह,  इसके बावजूद जेपीयू की ओर से परीक्षा नहीं कराई जा रही है.

सेशन लेट होने के कारण छात्रों को आगे एडमिशन भी नहीं ले पा रहे हैं. बुधवार को जेपीयू के अंगीभूत कॉलेज राजेंद्र कॉलेज के छात्रों ने कुलपति से मुलाकात करके जल्द से जल्द परीक्षा कराने के लिए मांग की और कहा कि छात्रों का भविष्य बचाने के लिए जल्द परीक्षा कराकर परिणाम घोषित किए जाएं. छात्रों के आवेदन पर कुलपति ने तुरंत संज्ञान लेने की बात कही. इस मौके पर नीरज कुमार, अविनाश कुमार, राहुल कुमार, उत्तम कुमार, निरंजन कुमार, रोहित कुमार, रमेश कुमार समेत कई अन्य छात्र मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक आयोजित की गई.

बैठक की शुरूआत करते हुए समिति के सदस्यगण द्वारा सामान्य परिचय के दौरान विश्वविद्यालय के व्यवस्थित विकास हेतु चर्चा-परिचर्चा किया गया. अधिषद् सदस्य सह बिहार विधान परिषद् सदस्य प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव ने परिचय के दौरान विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर आज तक की स्थिति-परिस्थिति से संक्षेप में अवगत कराया.

बैठक में समिति ने सर्वसम्मति से दैनिक वेतन भोगी सफ़ाई कर्मी के वेतन वृद्धि को अनुमोदित किया गया. साथ ही विश्वविद्यालय के विकास को गति प्रदान करने के लिए आवश्यक वस्तुओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रम करने का भी अनुमोदन किया गया.

बैठक में प्रति कुलपति प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह, वितीय सलाहकार राकेश कुमार मेहता, बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो वीरेंद्र नारायण यादव, अधिषद सदस्य मनोज कुमार सिंह, अधिषद सदस्य जफर अहमद गनी, वित्त पदाधिकारी डॉ बसंत कुमार सिंह एवं कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्ण उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के नामांकन का आज तीसरा दिन है. विधान परिषद की इस सीट के लिए अबतक एक नामांकन हुआ है.

मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. लालू प्रसाद यादव पंचायत से लेकर सांसद तक के चुनाव को लड़ने में अपनी दिलचस्पी दिखाते है. लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने नामांकन किया था हालांकि उन्हें सफलता नही मिली थी.

आपको बता दें कि मढ़ौरा प्रखण्ड के जादो रहीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने इससे पूर्व भी पंचायत से लेकर सांसद के चुनाव के लिए नामांकन तो किया. राजद सुप्रीमो से मिलते जुलते नाम के कारण उन्होंने सुर्खियां तो खूब बटोरी पर अबतक कामयाबी नही मिल सकी है.

आपको बता दें कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बिहार के 5 जिलों ( सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण) के शिक्षक मतदाता मतदान करते है. चुनाव के नामांकन के लिए सारण प्रमंडल के आयुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन हो रहा है.

0Shares

Chhapra: 15 अक्टूबर से आयोजित होने वाली B.ed फाइनल ईयर 2018-20  की परीक्षा के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य शुरू हो गया है. हाल ही में जेपीयू में परीक्षा मंडल की बैठक में कुलपति ने निर्णय लिया था कि 29 सितंबर से जेपीयू के B.ed फाइनल ईयर सत्र 2018-20 का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरा जाएगा.

इसके तहत छपरा, सीवान, गोपालगंज के सभी बीएड कॉलेजों के फाइनल ईयर के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा तिथि के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर दिया गया था. यह फॉर्म ऑनलाइन भरा जा रहा है, छात्र JPU की साइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी दी कि 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे, छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हेल्पडेस्क भी बनाया हुआ है. जहां आवेदन संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

छात्रों को www.jpuresults.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरकर उसका प्रिंट आउट लेना है, फिर डॉक्यूमेंट अटैच करके संबंधित महाविद्यालय में सत्यापित कराना है. छात्रों को फॉर्म भरने के लिए 180 दिन का उपस्थिति प्रमाण पत्र भी संलग्न होगा करना होगा. परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क 2445 रुपए निर्धारित किया गया है. वहीं बिना पंजीयन के फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली ने परसा स्थित प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय से गायब शिक्षकों का एक दिन का हाज़िरी काटते हुए महाविद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया.

कुलपति डॉ अली ने महाविद्यालय कर्मियों को अपनी गतिविधियों में भी सुधार लाने का निर्देश दिया.

शनिवार को कुलपति डॉ फ़ारुख अली अचानक प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय पहुंच गए. इस दौरान महाविद्यालय के करीब एक दर्जन शिक्षक अनुपस्थित थे.

कुलपति ने सभी अनुपस्थित शिक्षक एवं कर्मी का एक दिन का हाज़िरी काट दी. वही महाविद्यालय की लचर व्यवस्था को लेकर प्राचार्य पुष्पराज गौतम और बर्सर को फटकार लगाते हुए महाविद्यालय में विधि व्यवस्था में सुधार लाते हुए बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने का निर्देश दिया.

विगत दिनों जेपीवीवी में कुलपति के पद पर योगदान देने के बाद डॉ फ़ारुख अली लगातार विश्वविद्यालय के साथ महाविद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर करने के प्रयास में जुटे है. कुलपति द्वारा महाविद्यालय के ख़िलाफ़ प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है. कुलपति डॉ फ़ारुख अली द्वारा लगातार महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण कर महाविद्यालयों की लचर स्थिति और शिक्षकों की गैरहाज़िरी को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

बताते चले कि प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय छात्र संघ द्वारा महाविद्यालय में छात्रों की सुविधा का अभाव एवं ध्वस्त हो चुकी शैक्षणिक व्यस्था को लेकर शिकायत पत्र कुलपति को दिया गया था.

0Shares