Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यलय के निर्माणाधीन परीक्षा भवन का शनिवार को कुलपति प्रो फारुख अली ने औचक निरीक्षण किया.
बिहार सरकार द्वारा निर्माण कराए जा रहे विशाल परीक्षा भवन का निरीक्षण करते हुए कुलपति ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव-2020 सम्पन्न होते ही निर्माण कार्य करा रही एजेंसी से विश्वविद्यालय का प्रतिनिधि मंडल मिलकर दबाव बनाएगा कि शीघ्र-अतिशीघ्र भवन को तैयार किया जाए ताकि अगले सत्र की परीक्षा नवनिर्मित भवन में आयोजित कराई जा सके.
विदित हो कि इस समय विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति आवास एवं परीक्षा भवन के निर्माण का कार्य प्रगति पर है. कुलपति के साथ परीक्षा विभाग के ओ.एस.डी डॉ शेखर कुमार एवं इंजीनियर प्रमोद कुमार भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे.
एपीआरओ डॉ दिनेश पाल ने बताया कि कुलपति की सक्रियता से शिथिल पड़े सभी क्यों ने गति पकड़ लिया हैं.