Chhapra: जेपीयू कुलपति प्रो फ़ारुक़ अली ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित साइंस ब्लॉक में आयोजित बीसीए सेमेस्टर-6 परीक्षा का किया औचक निरीक्षण. कुलपति ने परीक्षार्थियों से उनकी तैयारी और टारगेट को भी जानने का प्रयास किया.
इस दौरान विद्यार्थियों से बड़े ही आत्मीयता के साथ कुलपति ने पूछा कि क्या कोई दिक्कत-परेशानी भी है, इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र का जायजा लेते हुए परीक्षा केंद्र की आवश्यक जरूरतों को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.
इससे पहले कोविड-19 के रोकथाम से संबंधित सभी निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा केंद्र को सेनेटाइज किया गया. प्रत्येक विद्यार्थियों तथा परीक्षा निरीक्षक को मास्क अनिवार्य किया गया, जिसके पास मास्क नहीं था उन्हें परीक्षा केंद्र प्रभारी द्वारा मुहैया कराया गया.
परीक्षा हॉल में सभी परीक्षार्थियों को उचित दूरी (फिजिकल डिस्टेंस) पर बैठने की व्यवस्था की गई थी. कुलपति के साथ निरीक्षण में कुलसचिव ग्रुप कैप्टन कृष्ण, परीक्षा नियन्ता प्रो अनिल कुमार सिंह, परीक्षा ओएसडी डॉ शेखर कुमार, पीआरओ प्रो हरिश्चंद्र, सहायक पीआरओ डॉ दिनेश पाल, सुनील कुमार आदि भी उपस्थित रहे.