पटना/छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक प्रो० (डॉ०) कुमार मोती अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गए है. वही दीपक कुमार को प्रदेश मंत्री बनाया गया है.  

श्री मोती इससे पहले भी परिषद् के कई महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर चुके है. छपरा टुडे डॉट कॉम को जानकारी देते हुए परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आगामी 24 से 27 दिसम्बर को मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के पूर्व अध्यक्ष और प्रांत मंत्री के नामों की घोषणा की गयी है.   

श्री कुमार के अध्यक्ष बनने पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी जाहिर की है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चरण दास, नवलेश सिंह, प्रतिक कुमार, अभिषेक शर्मा आदि ने उन्हें बधाई दी है.

0Shares

छपरा: माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय चुनाव में चन्द्रमा सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी विद्यासागर विद्यार्थी को 13-12 मतों के अंतराल से पराजित कर प्रमंडलीय सचिव के पद पर कब्ज़ा जमाया.

रविवार को आयोजित इस चुनाव में पूरे सारण प्रमंडल  के छपरा, सिवान, गोपालगंज के सभी 25 मतदातओं में से 25 मतदातओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रमंडलीय सचिव का चयन किया.

हालांकि इस चुनाव को लेकर प्रतिद्वंदी रहे विद्यासागर विद्यार्थी ने मोर्चा खोलते हुए इस चुनाव में जान बूझकर हराने का आरोप लगाते हुए प्रजातंत्र के लिए खतरा बताया है.

विद्यासागर विद्यार्थी ने छपरा टुडे को बताया कि प्रमंडलीय चुनाव की तिथि 8 अक्टूबर 2016 को तय थी. लेकिन एक सोची समझी राजनीति के तहत राज्याध्यक्ष द्वारा टालकर 11 दिसम्बर तय किया गया. इसी बीच मतदाता सूची में 2 लोगों का नाम जुड़वा दिया गया. जिसके कारण 23 मतदाताओं से बढ़कर संख्या 25 हो गयी. यही कारण है कि एक मत काम प्राप्त हुआ.

0Shares

पटना: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. बीएसएनएल, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक कुल 4763 पदों पर भरती करेगा. बीएसएनएल जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के 2510 पदों, बैंक ऑफ बड़ौदा चतुर्थ वर्गीय कर्मी के 1929 पदों व इंडियन बैंक पीओ के 324 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. टेलीकॉम ऑफिसर के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जनवरी, 2017 से शुरू होगा. अंतिम तिथि 31, जनवरी 2017 है.

बीटेक पास आवेदन कर सकते हैं. इसमें गेट के अंक के आधार पर चयन किया जायेगा.  वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के आवेदन 16 दिसंबर तक स्वीकारे जायेंगे. 10वीं पास इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर चयन किया जायेगा.  इंडियन बैंक के पीओ पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर है. ग्रेजुएशन पास आवेदन कर सकते हैं. चयन के बाद एक साल का बैंकिंग में डिप्लोमा कोर्स कराया जायेगा, इसके बाद नौकरी ऑफर किया जायेगा. कोर्स फीस 3.5 लाख रुपये है, जिसे चुकाने के लिए बैंक लोन देगी.

0Shares

छपरा: दिल्ली पब्लिक स्कूल ने शनिवार को अपना तृतीय वार्षिक महोत्सव मनाया. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डा० ए॰ ए॰ खान ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा० एस० ए० खान (जोनल डायरेक्टर) एवं सम्मानित अतिथि अरबिन्द कुमार सिंह उर्फ छोटु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया. dps

मुख्य अतिथि ने डीपीएस के अभिनव उच्च कोटि शिक्षा-प्रणाली की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि छपरा में दिल्ली पब्लिक स्कूल जैसे उच्च-स्तरीय विद्यालय ज्ञान प्रकाश का केन्द्र बन कर बच्चों के सुनहरे भविष्य बननें की आशा प्रकट की. इस समारोहं मे विभिन्न प्रांतों से दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन और प्राचार्य एवं अन्य निमंत्रित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए. विद्यालय और अंतरविद्यालय स्तर के आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत करते हुए विद्यालय की ओर से प्रकाशित वार्षिक पत्रिका (दी वाइस ऑफ़ डीपीएस सारण) का विमोचन किया गया.

महोत्सव में छात्रों के द्वारा नृत्य, मार्शल आर्ट, म्युजिक एवं अन्य कार्यक्रमों की झलक देखने को मिला. चित्ताकर्षक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने उपस्थित अतिथि वृन्द, अभिभावकों एवं दर्शको को मंत्रमुग्ध किया. अंतराष्ट्रीय स्तर में आयोजित ओलंपियाड प्रतियोगिता में डीपीएस के बच्चों का अर्पूव सफलता में विद्यालय के उच्च माप दण्ड की भूरि-भूरि प्रशंसा अतिथियों ने किया.

0Shares

छपरा: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की सारण जिला इकाई की बैठक स्थानीय मंजर रिजवी भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने संगठन को सभी प्रखंड में मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड में नयी कमिटी का गठन किया जाना है जिसके लिए आगामी जनवरी माह में जिलास्तरीय सम्मलेन के आयोजन पर सहमती जताई.

बैठक के उपरांत शिक्षको की समस्या से जुडी 10 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौपा गया. जिसमे मुख्या रूप से समान कार्य के लिए समान वेतन, जाड़े की दिनों में विद्यालय का सञ्चालन 10 बजे से 3 बजे तक करने, शिक्षको के सामंजन, अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण सहित कई अन्य मांग शामिल हैं. इस अवसर पर राकेश रंजन सिंह, रण विजय सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, अलका रानी सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे.

0Shares

छपरा: विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की जगदम कॉलेज इकाई द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता इतिहास विभाग के विभागध्यक्ष डॉ चिरंजीवी लोचन ने मानवाधिकार से सम्बंधित आंदोलनों और उन अधिकारों की वास्तविक स्थिति पर विस्तृत चर्चा करते हुए उसके उद्देश्यों को बताया.

मानवाधिकार के सन्दर्भ में स्वयंसेवक प्रिन्स कुमार, मो शमशाद, मोहित, अभिमन्यु, अमृत, सोनाली, निधि, प्रीति, गुड़िया, ममता, रितेश सहित दर्जनों छात्रों ने अपने विचारों को रखा.

कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन मंटू कुमार यादव ने किया.

0Shares

छपरा: मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण को लेकर जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, केआरपी और प्रखंड समन्वयक साक्षर भारत मिशन की बैठक आयोजित की गयी. शनिवार को स्थानीय जिला स्कूल परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी अजीत सिंह ने की.

बैठक को संबोधित करते हुए डीईओ ने मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण को लेकर विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को बताया. उन्होंने कहा कि मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण में पूरे सूबे में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. आगामी 21 जनवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर रोड मैप बनाया गया है. राज्य कार्यालय से अनुमोदित नक्शा के अनुरूप राष्ट्रीय राजमार्ग के बायीं तरफ मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावे अन्य सड़क मार्गो पर भी इस श्रृंखला का निर्माण कर शराबबंदी के पक्ष में आम जनता को एक सूत्र में बांधने का निर्णय लिया गया है.

उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर जिलास्तर तक इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. सभी स्तर पर कमिटी का गठन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला में सभी विभाग के कर्मी, पदाधिकारी और विद्यालय के 1 से 4 तक के छात्रों को छोड़कर सभी वर्गों के छात्र छात्रा शामिल होंगे.

बैठक में बीइओ लखेंद्र पासवान, कमरुद्दीन अंसारी, एसआरजी यसवंत कुमार सिंह सहित समन्वयक संजय कुमार, राकेश कुमार, केआरपी संदीप कुमार, जयराम कुमार, आशा किरण सिन्हा सहित सभी प्रखंड समन्वयक शामिल थे.

0Shares

छपरा: जेपी विश्वविद्यालय के भोजपुरी विभाग को बंद किये जाने के फैसले के बाद भोजपुरी प्रेमी और विद्यार्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई की पुनर्बहाली को लेकर भोजपुरी जन जागरण अभियान के बिहार प्रदेश प्रभारी उमाशंकर शाहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भोजपुरी विभाग को पुनः बहाल करने के लिए कदम उठाने की बात रखी. श्री साहू ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से डीएसडब्लू और प्रो० राकेश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की एडमिशन कमिटी की आगामी बैठक में भोजपुरी विभाग के संचालन के लिए कोई रास्ता निकाला जायेगा.

प्रतिनिधि मंडल में महासचिव रंजीत भोजपुरिया, पंकज प्रसाद आदि मौजूद थे.

0Shares

एकमा: परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को बीआरसी में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार शिक्षको को समान कार्य के लिए समान वेतन लागू करें.

उन्होंने कहा कि सरकार अगर इस सन्दर्भ में अविलंब शिक्षको के हित से जुड़े कोई ठोस निर्णय नहीं लेगी तो इसके लिए संघ आगामी 17 दिसम्बर को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगा.

इस मौके पर ब्यास सिंह, सुमन प्रसाद कुशवाहा, पवन कुमार, शशि प्रकाश तिवारी, गिरिधर प्रसाद रस्तोगी, वेद प्रकाश सिंह, उपेन्द्र यादव, अनुपमा सिंह, लक्षमिप्रभा, बेबी कुमारी, ममता कुमारी, निर्मला कुमारी, गाजी हसन, नसीम अंसारी, सुजीत कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजाजी राजेश द्वारा प्रमंडलीय सचिव पद के लिये होने वाले मध्यावधि चुनाव में प्रत्याशी बदले जाने को लेकर शिक्षकों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है. 11 दिसंबर को होने वाले एकल पद के चुनाव के लिए कुल 25 मतदाताओं की सूची बुधवार को जिला सचिव को प्राप्त हो चुकी है.

ज्ञातव्य हो कि जिला सचिव पद के लिए जहाँ एक सप्ताह पूर्व राजाजी राजेश गुट से वर्तमान परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी एवं दूसरे गुट से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक चन्द्रमा सिंह के नाम चर्चा में थे. वही जातीय समीकरण का गुणा भाग करते हुए राजाजी राजेश द्वारा रामजीवन सिंह जीवन उर्फ़ कवि जी को उम्मीदवार बनाया गया है. सचिव पद के उम्मीदवार से बिना किसी कारण पूछे बदले जाने से आहत विद्यासागर विद्यार्थी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

श्री विद्यार्थी के चुनावी मैदान में कूदने से अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. शिक्षक प्रतिनिधियों द्वारा देर रात तक मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए घर घर जाकर मिलने का कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यासागर विद्यार्थी ने बताया कि अब फैसला चाहे जो हो चुनाव के मैदान से हटने का सवाल ही नहीं उठता है.

विदित हो कि पांच माह पूर्व हुए प्रमंडलीय चुनाव में राजाजी राजेश गुट के उम्मीदवार रामजीवन सिंह जीवन उर्फ़ कविजी की हार हुई थी और वीर बहादुर सिंह विजयी हुए थे. एक माह पूर्व उनकी मृत्यु हो जाने के कारण बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा चुनाव कराया जा रहा है.

0Shares

नगरा (मो.अयूब रजा की रिपोर्ट): शासन-प्रशासन विकास के लाख दावे करें, लेकिन हकीकत कोसों दूर हैं. नगरा में शिक्षा की हालत बदतर है. स्कूली बच्चे खुले आसमान के नीचे एक खंडहर में पढ़ने को मजबूर हैं. कई सालों से स्कूल के भवन की मांग की जा रही है. लेकिन शासन प्रशासन आंख-कान मूंद कर बैठा है. न बेंच है, न भवन है. खुले आसमां के नीचे पढ़ने का आसियां हैं. यही है हमारे शिक्षण संस्थानों की तस्वीर, जो सरकार के सुशासन के नारे को चिढ़ा रही है.

देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चे अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कई सबक सीख रहे हैं. जीता जगता उदाहरण क्षेत्र के सरकारी संस्थानों का बुरा हाल है. एक ओर जहां स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है, वहीं स्कूल भवन नहीं होने से बच्चों को खुले आसमान के नीचे मजबूरन पढ़ाई करनी पड़ रही है. विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते अनुभाग क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था बदहाल स्थिति में है. कई स्कूल शिक्षक विहीन हैं तो कई स्कूल ऐसे है जहां शिक्षक तो पदस्थ है लेकिन वे पढ़ाई की बजाय अक्सर गपशप करने में मशगूल रहते है. कहीं छात्रों की उपस्थिति कम रहती है. जिसके चलते जहां बच्चों का भविष्य अंधकार मय है, वहीं अभिभावकों में रोष व्याप्त है.

सरकार की शिक्षा का अधिकार, सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है. वहीँ क्षेत्र के नगरा पंचायत में रसूलपुर गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसूलपुर स्कूल भवन की कमी के कारण खेल मैदान में ही कक्षाएं लगती है. भवन तो उपलब्ध है, लेकिन स्कूल के लिए पर्याप्त रुम नहीं होने के कारण स्कूल के ही दो कमरों में स्कूल का संचालन किया जाता है. ऐसे में स्कूल के पास अब दो ही कक्ष बच गए हैं, जहां बैठकर बच्चे पढ़ते हैं.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसूलपुर के छात्र आज भी पेड़ के नीचे बैठ पढ़ाई कर रहे हैं. यह इनका शौक नहीं है. बल्कि विद्यालय में संसाधन के अभाव के कारण बच्चे इसके लिए मजबूर हैं. लेकिन आज तक इस विद्यालय को आवश्यकता के अनुरूप संसाधन मुहैया नहीं कराया जा सका. इस कारण छात्रों को पढ़ाई में बाधा समेत अन्य परेशानी से भी दो-चार होना पड़ता है.

लगभग 300 छात्र हैं नामांकित

मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में छात्रों की संख्या 3 सौ से अधिक है. इनको पढ़ाने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर है, लेकिन वर्ग कक्ष मात्र दो रहने के कारण कक्षा एक से चार तक के सैकड़ों बच्चे वर्षो से  पड़ तले खुले आसमान के नीचे पढ़ने को विवश हैं. जबकि पांचवी से आठवी तक के बच्चों को ठूंसकर वर्ग कक्ष में सभी को  नीचे बैठते है. स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक लगभग 300 बच्चे अध्ययनरत हैं. दोनों कक्षाओं को सेक्शन में विभाजित किया गया है. इनमें से कुछ कक्षाएं स्कूल भवन में संचालित होती है और कुछ कक्षाएं मैदान में खुले आसमान के नीचे।.

बारिश में हो जाती है छुट्टी

गांव में जिस दिन भी बारिश होती है उस दिन स्कूल की छुट्टी दे दी जाती है. चूंकि बारिश के कारण बाहर मैदान में पानी भर जाता है, ऐसे में उस दिन कक्षाएं नहीं लगती. बारिश अगर तेज हुई और मैदान ज्यादा गीला हुआ तो फिर कई दिनों तक कक्षाएं नहीं लगती. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होता है. स्कूल के शिक्षक भी कहते हैं कि जब तक कक्षाओं में स्कूल संचालित नहीं होती, बच्चों को पढ़ाने में परेशानी होती है.
मीडिल स्कूल का भी बुरा हाल

गांव के स्कूल का भी बुरा हाल है. फिलहाल  स्कूल का संचालन स्कूल के भवन से ही किया जा रहा है. दो कमरों के इस स्कूल में बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया है. बच्चों के लिए ठीक से बैठक व्यवस्था भी नहीं है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है. अभी भी प्रवेश का दौर जारी है. स्कूल के लिए भवन निर्माण का कार्य जारी हो जाता लेकिन विभाग के तरफ से स्कूल निर्माण के लिए आया पैसा वापस चला गया, समाजसेवी ठेकेदार की लेटलतीफी का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.

नहीं हो रही पढ़ाई

स्कूल में जब पत्रकार पहुचे तो स्कूल में केवल तीन शिक्षक मौजूद थे. इनमें से प्राचार्य सहित दोनों शिक्षक प्रवेश सहित अन्य विभागीय कार्य में व्यस्त थे. दो ही कक्षाओं में केवल बच्चे ही थे। और सभी बच्चे खेल के मैदान खेल रहे थे. अपने अपने किताब कॉपी बोरा बिछा कर रख कर.

ग्रामीण क्षेत्रों में बुरा हाल

क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षा सत्र के शुरूआती दिनों में ही बुरा हाल है. शिक्षक न तो टाइम पर स्कूल पहुंचते और न ही रोजाना अपनी उपस्थिति दर्ज कराते. शिक्षकों की मिलीभगत के कारण शिक्षक उपस्थिति पंजी को खाली छोड़ दिया जाता है, ताकी दूसरे दिन शिक्षक के आने पर उपस्थिति हस्ताक्षर हो सके.

क्या कहते है स्कूल के शिक्षक

मीणा कुमारी सिंह, बबिता कुमारी, मनोज प्रसाद, प्रधानाध्यापक गौतम मांझी ने बताया की यहाँ पर बहुत परेशानी है. बच्चों को पढ़ने लिखने में दो ही रूम है. जहाँ आठ क्लास के छात्र छात्राएं है. स्कूल को भवन नही होने से सभी को खेल के मैदान में बैठाकर पढ़ाया जाता है. वही शिक्षक का भी अभाव है.

0Shares

छपरा: शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों के कक्षा 1 से 6 के समय को बदलने का आदेश जारी किया है. dm-school

जारी आदेश के अनुसार सभी विद्यालयों को 8 दिसंबर से प्रातः 9 बजे से कक्षाओं को प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. उक्त जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने दी.

0Shares