छपरा: विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की जगदम कॉलेज इकाई द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता इतिहास विभाग के विभागध्यक्ष डॉ चिरंजीवी लोचन ने मानवाधिकार से सम्बंधित आंदोलनों और उन अधिकारों की वास्तविक स्थिति पर विस्तृत चर्चा करते हुए उसके उद्देश्यों को बताया.
मानवाधिकार के सन्दर्भ में स्वयंसेवक प्रिन्स कुमार, मो शमशाद, मोहित, अभिमन्यु, अमृत, सोनाली, निधि, प्रीति, गुड़िया, ममता, रितेश सहित दर्जनों छात्रों ने अपने विचारों को रखा.
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन मंटू कुमार यादव ने किया.