मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर हुई बैठक

मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर हुई बैठक

छपरा: मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण को लेकर जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, केआरपी और प्रखंड समन्वयक साक्षर भारत मिशन की बैठक आयोजित की गयी. शनिवार को स्थानीय जिला स्कूल परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी अजीत सिंह ने की.

बैठक को संबोधित करते हुए डीईओ ने मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण को लेकर विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को बताया. उन्होंने कहा कि मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण में पूरे सूबे में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. आगामी 21 जनवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर रोड मैप बनाया गया है. राज्य कार्यालय से अनुमोदित नक्शा के अनुरूप राष्ट्रीय राजमार्ग के बायीं तरफ मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावे अन्य सड़क मार्गो पर भी इस श्रृंखला का निर्माण कर शराबबंदी के पक्ष में आम जनता को एक सूत्र में बांधने का निर्णय लिया गया है.

उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर जिलास्तर तक इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. सभी स्तर पर कमिटी का गठन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला में सभी विभाग के कर्मी, पदाधिकारी और विद्यालय के 1 से 4 तक के छात्रों को छोड़कर सभी वर्गों के छात्र छात्रा शामिल होंगे.

बैठक में बीइओ लखेंद्र पासवान, कमरुद्दीन अंसारी, एसआरजी यसवंत कुमार सिंह सहित समन्वयक संजय कुमार, राकेश कुमार, केआरपी संदीप कुमार, जयराम कुमार, आशा किरण सिन्हा सहित सभी प्रखंड समन्वयक शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें