चन्द्रमा सिंह बने प्रमंडलीय सचिव, विद्या सागर विद्यार्थी ने खोला मोर्चा

छपरा: माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय चुनाव में चन्द्रमा सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी विद्यासागर विद्यार्थी को 13-12 मतों के अंतराल से पराजित कर प्रमंडलीय सचिव के पद पर कब्ज़ा जमाया.

रविवार को आयोजित इस चुनाव में पूरे सारण प्रमंडल  के छपरा, सिवान, गोपालगंज के सभी 25 मतदातओं में से 25 मतदातओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रमंडलीय सचिव का चयन किया.

हालांकि इस चुनाव को लेकर प्रतिद्वंदी रहे विद्यासागर विद्यार्थी ने मोर्चा खोलते हुए इस चुनाव में जान बूझकर हराने का आरोप लगाते हुए प्रजातंत्र के लिए खतरा बताया है.

विद्यासागर विद्यार्थी ने छपरा टुडे को बताया कि प्रमंडलीय चुनाव की तिथि 8 अक्टूबर 2016 को तय थी. लेकिन एक सोची समझी राजनीति के तहत राज्याध्यक्ष द्वारा टालकर 11 दिसम्बर तय किया गया. इसी बीच मतदाता सूची में 2 लोगों का नाम जुड़वा दिया गया. जिसके कारण 23 मतदाताओं से बढ़कर संख्या 25 हो गयी. यही कारण है कि एक मत काम प्राप्त हुआ.

0Shares
A valid URL was not provided.