छपरा: सारण पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है. पुलिस ने एक गोदाम में रखे करीब 400 पेटी शराब को बरामद किया है. शराब की बड़ी खेप का शराबबंदी में मिलना चर्चा का विषय है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि शहर के पूर्वी छोड़ स्थित रौजा पोखड़ा के समीप नगर थाना पुलिस, SDPO सदर मनीष कुमार, एवं सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक गोदाम से 400 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
छापेमारी को लेकर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. जिसमे रौजा पोखड़ा के समीप जिल्काबाद के पूर्व मुखिया अशोक राय के गोदाम से 400 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. जो लगभग 2000 लीटर से अधिक है.