सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी, 4763 पदों पर होगी बहाली

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी, 4763 पदों पर होगी बहाली

पटना: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. बीएसएनएल, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक कुल 4763 पदों पर भरती करेगा. बीएसएनएल जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के 2510 पदों, बैंक ऑफ बड़ौदा चतुर्थ वर्गीय कर्मी के 1929 पदों व इंडियन बैंक पीओ के 324 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. टेलीकॉम ऑफिसर के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जनवरी, 2017 से शुरू होगा. अंतिम तिथि 31, जनवरी 2017 है.

बीटेक पास आवेदन कर सकते हैं. इसमें गेट के अंक के आधार पर चयन किया जायेगा.  वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के आवेदन 16 दिसंबर तक स्वीकारे जायेंगे. 10वीं पास इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर चयन किया जायेगा.  इंडियन बैंक के पीओ पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर है. ग्रेजुएशन पास आवेदन कर सकते हैं. चयन के बाद एक साल का बैंकिंग में डिप्लोमा कोर्स कराया जायेगा, इसके बाद नौकरी ऑफर किया जायेगा. कोर्स फीस 3.5 लाख रुपये है, जिसे चुकाने के लिए बैंक लोन देगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें